कारसेवक ने बताई 30 अक्टूबर 1990 का जुल्म, कार सेवकों को डाला जा रहा था जेल में,पूरे प्रदेश में रहा कर्फ्यू,
भदोही। गोपीगंज नगर निवासी एवं बड़े मंदिर के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने कहा कि 500 वर्षों का इंतजार 22 जनवरी को अब समाप्त हो जाएगी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा । उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनेक लोगों ने बलिदान दिया था और अनेक कार सेवकों को अतताई सरकार ने जेल में बंद कर दिया था ।
उन्होंने कहा कि कार सेवक के दौरान हम भी नगर के ज्ञानेश्वर अग्रवाल के साथ अयोध्या किसी तरह पहुंचे थे और गोपीगंज से हम लोगों को गिरफ्तार कर गाजीपुर जेल में बंद कर दिया गया था। उन्होंने 30 अक्टूबर 1990 के जुल्म को एक-एक करके बताया।बता दें की गोपीगंज नगर निवासी एवं बड़े शिव मंदिर के सचिव पुजारी रामकृष्ण खट्टू ने आज दैनिक भास्कर टीम से बातचीत के दौरान बताया कि अयोध्या जाने के लिए सपा सरकार लोगों को रोक रही थी उस समय हम सभी कार सेवक दिन में कहीं गांव में रुका करते थे और गांव के लोगों द्वारा हम लोगों को खाना पीना भी दे दिया जाता था ।
जैसे ही शाम ढलती थी हम सभी कार सेवक गांव के पगडंडी, गंगा टटीय एवं सुनसान स्थान से धीरे-धीरे अयोध्या की तरफ बढ़ते गए और मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार कर सेवकों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया और अयोध्या में गोली भी चलवाई पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगवा दिया। सरकार अपने शासन तंत्र का प्रयोग करते हुए कार सेवकों की गिरफ्तारी कर कर जगह-जगह जेल में भी बंद किया।
राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में इतना ज्यादा उत्साह रहा कि उस समय जेल में भी कारसेवकों को बंद करने की जगह नहीं रह गई। आज हमें अपार खुशी मिल रही है कि उस राम आंदोलन के हिस्सा रहे और हमारे सामने भगवान श्री राम लला विराजमान हो रहे हैं मानो जैसे दिल में एक अलग सा ऊर्जा प्रतीत हो रहा है ।
उन्होंने बताया कि 500 वर्षों से लोग भगवान श्री राम लाल को स्थापित होते देखना चाह रहे हैं जो 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। जिसको लेकर बड़े शिव मंदिर परिसर में 22 जनवरी को विशेष पूजन के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा जो पूरे नगर को भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त होगा।
जहां पर हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर 1990 को मुलायम सिंह की आत्याचारी सरकार ने श्री राम के भक्तों पर जिस तरह बर्बरता पूर्वक गोली चलवाई थी आज उन्हें प्रदेश में सत्ता नसीब नहीं हो रहा है और आने वाले समय में भी इन्हें सत्ता मिलने वाले नहीं है। अब देश में प्रदेश में राम राज्य की स्थापना होने जा रही है । जिसको लेकर देश व प्रदेश की जनता काफी उत्साहित है।
Jan 17 2024, 17:08