*जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से की बातचीत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में आज 12 बजे पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद ने सर्वप्रथम सेमराधनाथ कल्पवास मेले में साफ सफाई की और गरीबों को कंबल वितरण किया। इसके बाद कलेक्ट में 4 बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से विशेष सफाई अभियान चलाया गया है जिसको शत-प्रतिशत सफल बनाने में हम आपका अहम योगदान होगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम लाल स्थापना का देश व प्रदेश के सभी वर्ग के लोग राष्ट्रवादी सोच के साथ स्वागत करेंगे। अयोध्या में कांग्रेस नेता के साथ हुए हतापाई के सवाल पर कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है।बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने जिले में पहुंचकर विशेष स्वच्छता अभियान पर बल दिया और स्वयं साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं ईबीएम का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण व बैठक के बाद 4 बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को सशक्त व क्षमतावान बनाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें मतदाता जागरूकता एवं विशेष प्रदर्शनी के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी गण एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जिससे देश व प्रदेश को विकास के कड़ी से जोड़ने के साथ ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके।
22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान श्री रामलला की स्थापना को लेकर अल्पसंख्यक को संदेश के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया वहां पर भी अल्पसंख्यक समाज ने प्रधानमंत्री का उत्साह पूर्वक स्वागत किया था और 22 जनवरी को प्रदेश ही नहीं देश के समस्त वर्ग के लोग स्वागत करेंगे और राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
देश संस्कृति विरासत को लेकर आगे बढ़ रहा है जिसमें हम सभी लोग एक साथ होकर देश को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने अयोध्या में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ हाथापाई के सवाल पर संज्ञान में न होने की बात बताई।
Jan 17 2024, 17:08