*नाले में गिरकर युवक की मौत, जलालपुर कोतवाली के ठीक सामने की घटना*

अंबेडकरनगर ।पूर्व में भी दुर्घटना का सबब बन चुके नाले में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला,पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।घटना जलालपुर कोतवाली के ठीक सामने की है।

नगर के रामलीला मैदान स्थित यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता अरुण कुमार मिश्र का 35 वर्षीय पुत्र मनीष मिश्र उर्फ बिक्कू मंगलवार देर शाम अचानक खुले नाले में गिर गया। नाले में गिरे युवक पर राहगीरो की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया,मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल दर्शन यादव के साथ पुलिस टीम ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और मौके पर पहुंचे परिजनों को शव का पंचनामा भरकर सौप दिया।

भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,विकास निषाद,रविकांत जायसवाल,राधेश्याम शुक्ल,देवेंद्र मिश्र समेत लोगों ने मृत युवक के घर पहुंच दुख की इस घड़ी में परिवार को सहनशक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ शोक संवेदना जताई है।

*मकर संक्रांति के अवसर पर हुए विविध आयोजन, दान पुण्य की मची रही धूम*

अंबेडकर नगर।मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन आयोजन हुआ।मकर संक्रांति के अवसर पर 14 तथा 15 जनवरी को दो दिनों तक विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन हुए।नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्री शीतला माता मठिया मंदिर मोहल्ला,घसियारी टोला के प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष रविकांत जायसवाल गोलू के टीम द्वारा द्वारा खिचड़ी भोज, कम्बल का वितरण समारोह आयोजन किया गया ।

कार्यकम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र , पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, गुड्डन मिश्र, संरक्षक चंद्र लाल जायसवाल, बंटी मिश्र, विकाश निषाद समेत अन्य की उपस्थिति में जरूरतमंदों एवं गरीबों में कंबल वितरित किया गया । संजीव मिश्र ने बताया कि सनातन संस्कृति के पर्वो में दान पुण्य के माध्यम से वंचित लोगों की सहायता का विधान बनाया गया है।गंगा स्नान करने व गरीबों को पीला भोजन खिचड़ी,मिष्ठान्न आदि का दान महत्वपूर्ण माना जाता है।

वहीं सभासद अजीत निषाद समेत टीम द्वारा जरूरतमंद लोगो को ऊनी जैकेट प्रदान की गई।बीते 6 वर्षों से लगातार मुफ्त भोजन की सेवा दे रहे भोजन घर के स्थापना दिवस पर यादव चौराहा पर खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन अध्यक्ष राजकुमार सोनी की अध्यक्षता उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि,पुलिस महकमे के अधिकारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और अपनी सेवा दी।

*कलयुगी कपूत ने फूंकनी से पीट पीटकर ली थी मां की जान,पुलिस कर रही कार्रवाई*

अंबेडकर नगर ।महरुआ थाना क्षेत्र में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में कलयुगी बेटे ने मां की लोहे की फुंकनी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया जाता है कि 45 वर्ष की सोना देवी अपने पति चिंताराम और बेटे पंकज के साथ रहती थीं ।दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है पंकज की भी शादी हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी छोड़कर चली गई। रविवार सुबह 9:00 बजे घर में चाय बना रही सोनी ने पंकज को पशुओं को चारा डालने के लिए कहा लेकिन पंकज ने मना कर दिया जब दोबारा मां ने बेटे पंकज से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा तो वह गुस्सा हो गया मां की डांट पर गुस्से में किचन से लोहे की फुकनी लेकर आया और मां पर हमला कर दिया। मां के सिर पर उसने कई बार वार किया जिससे मौके पर ही सोना देवी की मौत हो गई।

आरोपी वहां से कहीं जा पाता इससे पहले शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मानसिक रूप से दिव्यांग बताया जा रहा है।

*विद्युत मजदूर पंचायत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने की अधीक्षण अभियंता से मुलाकात, बताई समस्याएं*

अम्बेडकर नगर । विद्युत मजदूर पंचायत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा नवागत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर उन्हें कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया गया।विद्युत मजदूर पंचायत के मध्यांचल अध्यक्ष राजबहादुर उपाध्याय,प्रांतीय मंत्री इंजीनियर संजय यादव,मंडल अध्यक्ष महेंद्र त्यागी,मंत्री सुनील तिवारी और जिलाध्यक्ष शिवकुमार यादव समेत पदाधिकारी ने नवागत अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल से मुलाकात की।

साथ ही कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और कार्य क्षेत्र की चुनौतियों के संबंध में बात की।मुलाकात में अधीक्षण अभियंता ने संगठन से द्विपक्षीय वार्ता करके कर्मचारियों के समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया साथ ही सरकार की एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया। जिस पर कर्मचारी नेताओं ने एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए प्राणपण से काम करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रभाकर मौर्य, जितेंद्र पांडेय, महेंद्र पटेल समेत अनेक मौजूद रहे।

*कलयुगी बेटे ने किया मां की ममता का खून, पीट पीट कर उतारा मौत के घाट*

अंबेडकरनगर । कलयुगी बेटे ने मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी ही मां को निर्ममता पूर्वक पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना प्रकार थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।यह घटनाक्रम रविवार की सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है। जहां महरुआ थाना क्षेत्र का खजूरडीह गांव में आज सुबह कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। रोंगटे खड़े कर देने वाले यह घटनाक्रम जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंच इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

कलयुगी बेटे पंकज द्वारा अपनी मां सोना देवी को पीट पीट कर मौत के घाट उतारने के इस दुर्दांत मामले में हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है साथ ही शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि आज रविवार की सुबह इस घटनाक्रम को कलयुगी बेटे ने अंजाम दिया है। आरोपी युवक पंकज को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया है,और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सबको अभी रक्षा में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गायब हुए मासूम का नहीं लगा सुराग, तलाश में खाकी*

अंबेडकर नगर। महज 20 माह के बच्चे के लापता होने से परिजनों में कोहराम और इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ितों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रकरण जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर गांव का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के सामने से सालार नाम का लगभग डेढ़ वर्ष का मासूम लापता हो गया।काफी छानबीन के बाद भी पता नही चल सका।ग्रामीणों ने घर के करीब स्थित तालाब में गिर जाने की आशंका में तालाब में भी तलाश किया लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वही वही मौके पर पहुंचे एसपी डॉ कौस्तुभ और एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने भी मौके का मुआयना किया तथा संबंधित कर्मचारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*कक्षा तीन के छात्र ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, मिला दिल्ली जाने का न्योता*

अंबेडकर नगर- कहते हैं “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” इस कहावत को कक्षा 3 के एक छात्र ने सार्थक कर दिखाया है। छात्र को गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली बुलाया गया है जहां वह देश भर के चुनिंदा चयनित छात्रों के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी जब तब अपनी क्षमता का लोहा मनवाती आई है इसी कड़ी में जहांगीरगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय केदारपुर के कक्षा तीन के छात्र पीयूष राज ने रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत सुपर 100 छात्र-छात्राओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। कक्षा तीन से पांच की श्रेणी में पीयूष राज ने अपनी देशभक्ति कविता के माध्यम से यह जगह हासिल की है इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में छात्र को आमंत्रित किया है।

छात्र की सफलता पर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी डीआईओएस समेत अधिकारियों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है। "तूफानों से जूझने वाले कभी हवाओं से नहीं डरते,हौसला दिल में रखते हैं दूसरों से नहीं कहते" कविता के माध्यम से छात्र ने लोगों को प्रेरित किया है।

*दुकानदार की हत्या मामले में दो को आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा, अर्थ दंड भी लगाया*

अंबेडकर नगर- जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने दुकानदार की हत्या में दो हत्यारों को सश्रम आजीवन कारावास और 13-13 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थ दंड अदा न करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

8 अगस्त 2018 की रात में अन्नावा बाजार में अपनी ही दुकान में सो रहे करमपुर के अंकित सिंह उर्फ बलवीर की नकब लगाकर घुसे अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में अकबरपुर के खरगपुर के शिवेंद्र सिंह उर्फ गोलू और योगेंद्र उर्फ कप्तान सिंह का नाम सामने आया था। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में आरोप पत्र माननीय न्यायालय भेजा था।

सत्र परीक्षण के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोविंद श्रीवास्तव ने गवाहों को परीक्षित करते हुए सजा दिए जाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सुनवाई के उपरांत न्यायाधीश ने दोनों हत्यारों पर दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप में दो आरक्षियों के खिलाफ की कार्रवाई*

अंबेडकर नगर - पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने लापरवाही के आरोप में दो आरक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जहां एक को निलंबित कर दिया वहीं दूसरे को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला अहिरौली थाने का है।

बताया जा रहा है कि तिवारीपुर के मुजरे मुस्लिम पट्टी के बाबूलाल अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देने गए थे जहां विपक्षियों से मिलकर आरक्षी अभिषेक यादव ने 2 घंटे थाने में बैठाया, समझौता करने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर धमकी दी। बाद में फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए हजार रुपए ले लिए। पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की। एसपी ने आरोपित आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।

वहीं दूसरे मामले में रात्रि निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर बसखारी में तैनात आरक्षी विनोद मिश्र को निलंबित कर दिया है।

*औद्योगिक गलियारे की जमीन पर अवैध निर्माण,लेखपाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज*

अंबेडकर नगर ।जलालपुर तहसील के कटका थाना क्षेत्र में आने वाले अजमलपुर गांव की जमीने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को गोरखपुर से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित हैं । इन जमीनों पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा जिला प्रशासन द्वारा जमीनों के चिन्हाँकन की प्रक्रिया जारी है।

राजस्व प्रशासन द्वारा चिन्हित भूखंडों पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक के बावजूद गांव के निवासी राधेश्याम पुत्र रामधारी द्वारा रोक लगने के बावजूद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल राशिद अख्तर द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाने का प्रयास किया गया किंतु निर्माणकर्ता द्वारा इसे रोका नहीं गया।

अंततः हल्का लेखपाल राशिद अख्तर द्वारा थाने में तहरीर देते हुए अधिसूचना जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य करने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए कटका पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।