*सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, स्वास्थ्य अधिकारी ने बताये रोग के शुरुआती लक्षण*
कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के चलते स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आये हुए रोगियों को लक्षणो के बारे में जानकारी दी गयी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के चलते जिला स्वास्थ्य टीम द्वारा सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने किया शिविर में मौजूद श्रष्टि नंदा ने रोग के लक्षणों के बारे में बताया कि व्यक्ति अनजाना भय,बारबार बुरा होने का विचार आना,झुंझलाहट के साथ साथ चिंता सताती है।
तनाव महसूस करता,जल्दी थकान,हाथो में कम्पन अकेले या भीड़ में रहने पर भय लगना, नींद कम आना,या रात में बार बार जागना,निराशा व आत्म हत्या का विचार करने जैसे कई लक्षण पाया जाता ।तो ऐसे व्यक्तियों को चिकित्स क से सलाह लेकर उपचार कराए।सामाजिक कार्यकर्ता निकिता ने बताया कि मानसिक रोगियों को चिकित्सा के साथ साथ काउंसलिंग की जाती हैं।जिससे समस्याओ का निदान होता हैं।
नोडल अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,ओपी गौतम ने बताया कि मानसिक रोगियों का उपचार अब संभव है। दवाओं के साथ साथ काउंसलिंग कर रोगियों को ठीक किया जाता हैं।इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अजहर सिद्दीकी,डॉ सहदेव यादव,डॉ पंकज बर्मा,चीफ फार्मशिष्ट घनश्याम सिंह,रविन्द्र राजपूत,शैलेन्द्र कुमार अभिषेख कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Jan 16 2024, 21:08