*सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम*
कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । सूचना मिलती ही घर परिवार में कोहराम मच गया ।शब पहुंचते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई।
घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
कन्नौज जिले के चपुन्ना चाैकी के गांव उडैलापुर निवासी सन्ताेष पाल का सबसे छाेटा पुत्र सुमित पाल उम्र 22 वर्ष जाे कि गांव कुतुबपुर निवासी अनुज पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल के साथ रविवार देर शाम गांव से भाउलपुर किसी काम से जा रहे थे। तभी छिबरामऊ बिधूना मार्ग पर गांव पाह गढिया के पास अनियन्त्रित बाइक अज्ञात वहान से टक्कर लग गई। वही बाइक चालक अनुज पाल व साथी सुमित पाल बुरी तरह से घायल हाेकर राेड पर गिर पडे। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने दाेनाें घायलाें काे साैरिख सीएचसी भेजा। जहां पर हालत गम्भीर हाेने पर परिजन सुमित काे इलाज के लिये फर्रूखाबाद ले गये । जहा पर उपचार के दाैरान माैत हाे गई। मंगलवार सुबह मृतक का शब पहुंचते ही के होकर कोहराम मच गया ।मृतक की मां रानी देवी का राे राेकर बुरा हाल है।
दो भाई -दो बहनों में सबसे छोटा
सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । मृतक दाे भाई व दाे बहिनाे में सबसे छाेटा था। वही मृतक के पिता ने मृतक के साथी अनुज पाल पर नशीला पदार्थ खिलाने पर गश आने पर गिरने की बात कही।
पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा
सड़क दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । चपुन्ना चाैकी इंचार्ज ने वताया कि दाे दिन पहले मार्ग दुर्घटना में दाेनाें युवक घायल हाे गये थे। वही एक साथी की माैत की सूचना पर गांव पहुँचकर शव काे पीएम के लिये भेज दिया गया। परिजन से काेई तहरीर नहीं मिली है।
Jan 16 2024, 21:07