*वाहनों से उतरवाये गये अवैध तरीके से लगे हूटर*
![]()
ललितपुर। यातायात व्यवस्था सुद्रढ़ रह सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगे हूटरों और शीशे पर चढ़ी काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से लगाये गये हूटरों को उतारा गया तो वहीं शीशों पर लगे काली फिल्म को भी उतरवाया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये। इसके अलावा अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।
आम जन-मानस को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, वाहन को ओवर-स्पीड में न चलाये, एम्बुलेन्स व अन्य आकस्मिक सेवा सम्बन्धी वाहनों को रास्ता दें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। जिससे हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
Jan 16 2024, 20:22