राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के पृष्ठभूमि पर देशभर में ‘श्रीरामनाम संकीर्तन अभियान


 

Image 2Image 3

16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीराम की मूर्ति प्राणतिष्ठापना का धार्मिक विधि संपन्न होने वाला है। पूरे देश में हर्ष और उल्हास का वातावरण है । इसी पृष्ठभूमि पर सनातन संस्था की ओर से ‘श्रीरामनाम संकीर्तन अभियान’ के अन्तर्गत जगह - जगह ‘श्रीरामनाम का जाप, भगवान राम से रामराज्य की प्रार्थना, राम के गुण गौरव किया जा रहा है। 

16 जनवरी को मलकेरा हनुमान मंदिर, कतरास (धनबाद) एवं शिव मंदिर, चित्रा, देवघर में संध्या 4 बजे, 19 जनवरी, शुक्रवार को आनंदमयी आश्रम, हावड़ा में संध्या 5.30 बजे और 20 जनवरी, को बड़ोमाँ देवालय, चटर्जी हाट हावड़ा में संध्या 4.45 बजे कार्यक्रम का आयोजन करना निश्चित हुआ है। आगे अन्य जगहों में भी इस उपक्रम को लिया जायेगा। 

इसी के साथ ‘अपने घर साक्षात् प्रभु राम आनेवाले है’, इस भाव से प्रत्येक कृति करें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था ने किया है। ऐसी जानकारी सनातन संस्था की प्राची जुवेकर ने दी है ।

  500 साल के लंबी प्रतिक्षा के पश्चात भगवान राम पुन: अयोध्या के भू-वैकुंठ में अवतरित होने वाले हैं। वह परम दिव्य क्षण निकट है। 

 प्राची जुवेकर ने लोगो से अनुरोध किया कि 16 से 21 जनवरी 2024 तक अपने आसपास के किसी भी मंदिर में एकत्रित होकर कम से कम 30 मिनट तक सामूहिक रूप से ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नामजप करें। उन्होंने कहा कि सभी को सामूहिक रूप से रामराज्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और श्रीराम के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करना ।

झारखंड में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर रांची में हुई बैठक,इस यात्रा को सफल बनाने और जनता से संवाद का तैयार हुआ प्लान


Image 2Image 3


Image 2Image 3

 रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन बिहार क्लब में आयोजित किया गया बैठक में रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

 बैठक उपरांत कुमार राजा ने कहा यह न्याय यात्रा झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कैसे सफल बनाया जाए इन तमाम विषय पर चर्चा की गई है साथ में इस यात्रा से झारखंड में पार्टी भी मजबूत होगी और आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा। मौजूदा केंद्र में सरकार सिर्फ जनता को सपना दिखाने का काम कर रही है लेकिन राहुल गांधी के आने से झारखंड में जनता के बीच एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा। 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा मणिपुर में ही दिख गया कि इस न्याय यात्रा में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए वहां की जनता ने राहुल गांधी को सुना और विश्वास जताया कि हम आपके साथ हैं वही झारखंड में भी उनका 8 दिन का दौरा है इससे झारखंड में युवाओं के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा ग्रामीण स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं काफी उत्साहित है इस नया यात्रा कार्यक्रम को लेकर

बाईट : रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा 

बाईट : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय

ईडी के कार्यों पर सवाल खड़ा किया झामुमो ने, कहा राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है


Image 2Image 3

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के बार बार भेजे समन को राजनीति से प्रेरित बताया सुप्रियो भट्टाचार्य ने

झारखंड में जमीन घोटाला से मामले में लंबी खीचतान के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन और ईडी के बीच मुलाकात का दिन तय हो गया।

 राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को ईडी के अधिकारियों को अपने आवास पूछताछ करने के लिए बुलाया है। ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीम भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

 उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और सरकार को ईडी के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। 

जिससे जनता में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ईडी के कार्रवाई की वजह से विकास के कार्य भी अवरोध हो रहे हैं। आज सरकार जनता के द्वार जा उनकी समस्या को सुन रही है, और भी इसमें बढ़ चढ़ का भाग ले रही है। ऐसे में ईडी कार्य में अवरोध उत्पन्न कर ही है जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

रांची के मेन रोड संकट मोचन हनुमान मंदिर से जन जागरण के लिए रथ रवाना, ध्वज के साथ दीपक वितरण का हुआ शुभारंभ


Image 2Image 3

अयोध्या में होने वाले राम उत्सव समारोह को लेकर रांची में महोत्सव मनाने हेतु महावीर मंडल रांची ने जन जागरण के लिए रथ रवाना किया गया जिसे महावीर मंडल रांची के संरक्षक महामंडलेश्वर सूर्यमणि त्यागी रांची के सांसद संजय सेठ रांची के विधायक सी पी सिंह पूर्व मेयर आशा लकड़ा, शेखर शरण अध्यक्ष कुणाल अजमानी मंत्री मुनचुन राय, डॉ दिलीप सोनी, रविंदर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीयो ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। ध्वज वितरण एवं दीपक वितरण का शुभारंभ किया।

महावीर मंडल रांची महानगर की एक आवश्यक बैठक राम मंदिर के उद्घाटन उत्सव को लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महावीर मंडल ,दुर्गा पूजा , धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे जिन्हें ध्वज एवं दीपक देकर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

 इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि शहर में अनेकों महावीर मंडल के अखाड़ाधारीयो को दीपक एवं ध्वज वितरण किया जा रहा है। फिर भी लोग अपनी व्यवस्था से ध्वज एवं दीपक अपने घरों में लगाए। 

 सुदूर आदिवासी क्षेत्र में जहां विशेष कर कुछ लोगों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। ऐसी जगह पर महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारीगण पहुंचकर अपने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को ध्वज एवं दीपक देकर 22 तारीख को हर घर में ध्वज लगे एवं दीपक जले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।

 रांची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि रांची झारखंड की राजधानी है। राजधानी की हृदयस्थली में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर है राजधानी से होने वाले उत्सव पूरे प्रदेश तक जाती है रांची को इस तरह सजाए की पूरे प्रदेश में इसकी एक मिसाल बने।

 वहीं पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो  में राम मंदिर बनाने का मुद्दा रखा था जिसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ही सही पर हम अपने मेनिफेस्टो में कहीं बात को पूरी कर रहे हैं और इसे जन-जन तक पहुंचना है भगवा ध्वज लहराना है और हर घर में दीपक जलाना है। 

 संचालन मंत्री मुनचुन राय ने किया धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर के संगठन मंत्री रवींद्र वर्मा ने किया। इस बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि आज सांकेतिक ध्वज एवम दीपक का वितरण किया गया समिति 25, 25 हजार दीपक एवं ध्वज का वितरण सभी अखाड़े वाले को मोहल्ले मोहल्ले में पहुंचाकर देगी जिसके लिए कमेटी बना ली गई है।साथ ही जो कारसेवक 1992 में रांची से अयोध्या मे थे उन्हे मंडल 22 जनवरी को सम्मानित करेगी।

एचईसी अधिकारियों ने आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए एचईसी मुख्यालय का घेराव किया


Image 2Image 3

हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) में 16 जनवरी को कोई काम नहीं होगा। इस दिन एचईसी के सभी कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय का घेराव किया।

एचईसी कर्मचारी अपनी लंबित वेतन की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे है। लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। एसोसिएशन ने कहा कि प्रबंधन को पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। 7दिन का दिया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद आज आंदोलन के मूड में मुख्यालय के बाहर नजर आए। आज समस्त अधिकारियों ने अवकाश पर रहते हुए 22 महीने से बकाये वेतन का एकमुश्त भुगतान तथा कंपनी को चलाने का रोडमैप के नारे को एक स्वर में बुलंद किया। 

बता दें कि एचईसी इस साल भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। फलस्वरूप उसे 350 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर नहीं मिल पाया। इसके घाटे में लगातार वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन क्वार्टर में करीब 250 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

बंगाल से अगवा बीड़ी व्यापारी पाकुड़ से बरामद


Image 2Image 3

पाकुड़: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी से एक बीड़ी व्यापारी को अगवा कर लिया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में ही अपहृत व्यापारी को झारखंड के पाकुड़ से बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के साथ ही अपहरणकर्ता के वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों को पूर्व बर्दवान जिला लाया गया है.

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) परीक्षा-2023 के 642 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन आज से


Image 2Image 3

रांची. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के भूगोल व जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 जनवरी से शुरू होगा. सत्यापन कार्य 19 जनवरी तक चलेगा. जेएसएससी की ओर से भूगोल विषय के 278 और जीव विज्ञान विषय के 364 अभ्यर्थियों को सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन के लिए बुलाया गया है. सत्यापन कार्य दो पालियों में आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचने के लिए कहा गया है.

बोकारो : पुलिस की बड़ी कार्रवाई 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार,


Image 2Image 3

बोकारो पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

 गिरफ्तार आपरोपियों के पास से 13 सिम कार्ड, नकली नोट, कस्टमर डिटेल्स के पेज आदि बरामद किए गए हैं.

राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसा में एक की मौत, एक घायल*

*

Image 2Image 3


रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत सड़क हादसा हो गया, जिसमें 25 के युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है, जब मांडर मल्ती से तिरु फॉल जाने के दौरान कोटारी पुल के पास बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सावार मल्ती निवासी सीलबानुश खलखो की मौत हो गई.

 वहीं उनके साथ जा रहे सुनील खलखो घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सीलबानुश और सुनील तीरु फॉल घूमने जा रहे थे.

 इसी दौरान बाइक पुल के पास पेड़ से टकरा गई. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पहुंची और दोनों को लेकर सीएचसी बुढ़मू लेकर आई, जहां डॉक्टर ने सीलबानुश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

टिनप्लेट कंपनी का होगा टाटा स्टील लिमिटेड में विलय,अब इस में कार्यरत कर्मी होंगे टाटा स्टील लि के कर्मचारी


Image 2Image 3

जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल) का सोमवार 15 जनवरी 2024 से टाटा स्टील लिमिटेड में विलय हो जायेगा. विलय के बाद यह कंपनी नहीं, बल्कि टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के रूप में काम करेगी.

 विलय के साथ ही कर्मचारियों का आरएफआइडी गेटपास व इनराॅलमेंट नंबर भी बदल जायेगा. टिनप्लेट डिवीजन में कार्यरत 1488 कर्मचारियों का नया गेटपास बनेगा. इसको लेकर डिवीजनल मैनेजर (एचआरएम) शिल्पी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के तहत कर्मचारियों को तय समय व तारीख के बीच व्यक्तिगत रूप से नया आरएफआइडी कार्ड बनाने व इनराॅलमेंट जनरेट करने के लिए फोटोग्राफी की जायेगी. 

ऐसे में उन्होंने सभी विभाग के वाइस प्रेसिडेंट, महाप्रबंधक व डिवीजनल हेड को विभाग से कुछ समय के लिए कर्मचारियों को रिलीज करने को कहा है. कर्मचारियों को अपने साथ पुराना गेटपास लेकर आने को कहा गया है. पांच दिन में कर्मचारियों को तय समय के बीच में नया गेटपास बनाने को कहा गया है. 

15 से 19 जनवरी तक विभागवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक (दोपहर डेढ़ से ढ़ाई बजे तक भोजनवकाश) के बीच सीआइजी काॅन्फ्रेंस रूम व गुरुकुल-1 में रिपोर्ट करना होगा.