ईडी के कार्यों पर सवाल खड़ा किया झामुमो ने, कहा राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है


सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के बार बार भेजे समन को राजनीति से प्रेरित बताया सुप्रियो भट्टाचार्य ने

झारखंड में जमीन घोटाला से मामले में लंबी खीचतान के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन और ईडी के बीच मुलाकात का दिन तय हो गया।

 राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को ईडी के अधिकारियों को अपने आवास पूछताछ करने के लिए बुलाया है। ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीम भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

 उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और सरकार को ईडी के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। 

जिससे जनता में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ईडी के कार्रवाई की वजह से विकास के कार्य भी अवरोध हो रहे हैं। आज सरकार जनता के द्वार जा उनकी समस्या को सुन रही है, और भी इसमें बढ़ चढ़ का भाग ले रही है। ऐसे में ईडी कार्य में अवरोध उत्पन्न कर ही है जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

रांची के मेन रोड संकट मोचन हनुमान मंदिर से जन जागरण के लिए रथ रवाना, ध्वज के साथ दीपक वितरण का हुआ शुभारंभ


अयोध्या में होने वाले राम उत्सव समारोह को लेकर रांची में महोत्सव मनाने हेतु महावीर मंडल रांची ने जन जागरण के लिए रथ रवाना किया गया जिसे महावीर मंडल रांची के संरक्षक महामंडलेश्वर सूर्यमणि त्यागी रांची के सांसद संजय सेठ रांची के विधायक सी पी सिंह पूर्व मेयर आशा लकड़ा, शेखर शरण अध्यक्ष कुणाल अजमानी मंत्री मुनचुन राय, डॉ दिलीप सोनी, रविंदर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीयो ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। ध्वज वितरण एवं दीपक वितरण का शुभारंभ किया।

महावीर मंडल रांची महानगर की एक आवश्यक बैठक राम मंदिर के उद्घाटन उत्सव को लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महावीर मंडल ,दुर्गा पूजा , धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे जिन्हें ध्वज एवं दीपक देकर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

 इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि शहर में अनेकों महावीर मंडल के अखाड़ाधारीयो को दीपक एवं ध्वज वितरण किया जा रहा है। फिर भी लोग अपनी व्यवस्था से ध्वज एवं दीपक अपने घरों में लगाए। 

 सुदूर आदिवासी क्षेत्र में जहां विशेष कर कुछ लोगों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। ऐसी जगह पर महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारीगण पहुंचकर अपने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को ध्वज एवं दीपक देकर 22 तारीख को हर घर में ध्वज लगे एवं दीपक जले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।

 रांची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि रांची झारखंड की राजधानी है। राजधानी की हृदयस्थली में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर है राजधानी से होने वाले उत्सव पूरे प्रदेश तक जाती है रांची को इस तरह सजाए की पूरे प्रदेश में इसकी एक मिसाल बने।

 वहीं पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो  में राम मंदिर बनाने का मुद्दा रखा था जिसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ही सही पर हम अपने मेनिफेस्टो में कहीं बात को पूरी कर रहे हैं और इसे जन-जन तक पहुंचना है भगवा ध्वज लहराना है और हर घर में दीपक जलाना है। 

 संचालन मंत्री मुनचुन राय ने किया धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर के संगठन मंत्री रवींद्र वर्मा ने किया। इस बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि आज सांकेतिक ध्वज एवम दीपक का वितरण किया गया समिति 25, 25 हजार दीपक एवं ध्वज का वितरण सभी अखाड़े वाले को मोहल्ले मोहल्ले में पहुंचाकर देगी जिसके लिए कमेटी बना ली गई है।साथ ही जो कारसेवक 1992 में रांची से अयोध्या मे थे उन्हे मंडल 22 जनवरी को सम्मानित करेगी।

एचईसी अधिकारियों ने आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए एचईसी मुख्यालय का घेराव किया


हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) में 16 जनवरी को कोई काम नहीं होगा। इस दिन एचईसी के सभी कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय का घेराव किया।

एचईसी कर्मचारी अपनी लंबित वेतन की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे है। लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। एसोसिएशन ने कहा कि प्रबंधन को पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। 7दिन का दिया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद आज आंदोलन के मूड में मुख्यालय के बाहर नजर आए। आज समस्त अधिकारियों ने अवकाश पर रहते हुए 22 महीने से बकाये वेतन का एकमुश्त भुगतान तथा कंपनी को चलाने का रोडमैप के नारे को एक स्वर में बुलंद किया। 

बता दें कि एचईसी इस साल भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। फलस्वरूप उसे 350 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर नहीं मिल पाया। इसके घाटे में लगातार वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन क्वार्टर में करीब 250 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

बंगाल से अगवा बीड़ी व्यापारी पाकुड़ से बरामद


पाकुड़: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी से एक बीड़ी व्यापारी को अगवा कर लिया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में ही अपहृत व्यापारी को झारखंड के पाकुड़ से बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के साथ ही अपहरणकर्ता के वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों को पूर्व बर्दवान जिला लाया गया है.

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) परीक्षा-2023 के 642 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन आज से


रांची. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के भूगोल व जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 जनवरी से शुरू होगा. सत्यापन कार्य 19 जनवरी तक चलेगा. जेएसएससी की ओर से भूगोल विषय के 278 और जीव विज्ञान विषय के 364 अभ्यर्थियों को सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन के लिए बुलाया गया है. सत्यापन कार्य दो पालियों में आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचने के लिए कहा गया है.

बोकारो : पुलिस की बड़ी कार्रवाई 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार,


बोकारो पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

 गिरफ्तार आपरोपियों के पास से 13 सिम कार्ड, नकली नोट, कस्टमर डिटेल्स के पेज आदि बरामद किए गए हैं.

राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसा में एक की मौत, एक घायल*

*


रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत सड़क हादसा हो गया, जिसमें 25 के युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है, जब मांडर मल्ती से तिरु फॉल जाने के दौरान कोटारी पुल के पास बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सावार मल्ती निवासी सीलबानुश खलखो की मौत हो गई.

 वहीं उनके साथ जा रहे सुनील खलखो घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सीलबानुश और सुनील तीरु फॉल घूमने जा रहे थे.

 इसी दौरान बाइक पुल के पास पेड़ से टकरा गई. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पहुंची और दोनों को लेकर सीएचसी बुढ़मू लेकर आई, जहां डॉक्टर ने सीलबानुश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

टिनप्लेट कंपनी का होगा टाटा स्टील लिमिटेड में विलय,अब इस में कार्यरत कर्मी होंगे टाटा स्टील लि के कर्मचारी


जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल) का सोमवार 15 जनवरी 2024 से टाटा स्टील लिमिटेड में विलय हो जायेगा. विलय के बाद यह कंपनी नहीं, बल्कि टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के रूप में काम करेगी.

 विलय के साथ ही कर्मचारियों का आरएफआइडी गेटपास व इनराॅलमेंट नंबर भी बदल जायेगा. टिनप्लेट डिवीजन में कार्यरत 1488 कर्मचारियों का नया गेटपास बनेगा. इसको लेकर डिवीजनल मैनेजर (एचआरएम) शिल्पी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के तहत कर्मचारियों को तय समय व तारीख के बीच व्यक्तिगत रूप से नया आरएफआइडी कार्ड बनाने व इनराॅलमेंट जनरेट करने के लिए फोटोग्राफी की जायेगी. 

ऐसे में उन्होंने सभी विभाग के वाइस प्रेसिडेंट, महाप्रबंधक व डिवीजनल हेड को विभाग से कुछ समय के लिए कर्मचारियों को रिलीज करने को कहा है. कर्मचारियों को अपने साथ पुराना गेटपास लेकर आने को कहा गया है. पांच दिन में कर्मचारियों को तय समय के बीच में नया गेटपास बनाने को कहा गया है. 

15 से 19 जनवरी तक विभागवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक (दोपहर डेढ़ से ढ़ाई बजे तक भोजनवकाश) के बीच सीआइजी काॅन्फ्रेंस रूम व गुरुकुल-1 में रिपोर्ट करना होगा.

अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से आज करेगी पूछताछ


राँची: अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से सोमवार को इडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने समन भेज कर विनोद सिंह को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया था. इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान तीन जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. 

छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपये नकद सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये थे.

पीएम जन-मन कार्यक्रम: आज होगी पीएम मोदी की गुमला के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात

गुमला: पीएम जन-मन कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को गुमला, बिशुनपुर प्रखंड के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात करेंगे.

 संवाद के दौरान आदिम जनजाति के लोग पूर्व में कैसे जीवन बसर कर रहे थे और अब जनमन समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनकी जीवन शैली में क्या बदलाव आया है और कौन-कौन सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिल चुका है. इसकी जानकारी पीएम लेंगे. इधर, कार्यक्रम को लेकर गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी कार्यक्रम की हर पहलुओं पर नजर रखे हुए हैं. 

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर रविवार की शाम विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी और कार्यक्रम की सफलता के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य अतिथि जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे, जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है.

 आयोजित कार्यक्रम में खासतौर पर 600 आदिम जनजाति परिवार के लाभुक पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गयी है. सुबह नौ बजे के बाद बिना आई कार्ड के कोई भी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.