*आयुर्वेदिक अस्पतालों में बनेंगे हेल्थ वेलनेस सेंटर, नौ का चयन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के 26 आयुर्वेदिक अस्पतालों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रथम चरण में फिलहाल नौ सेंटरों को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
इससे ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो सकेगा। सेंटरों पर चिकित्सकों की तैनाती के साथ हर्बल गार्डन की सुविधा होगी।जनपद में कुल 26 आयुर्वेदिक अस्पताल है। यहां सिमित संसाधन में ही मरीजों का उपचार होता है।
जिले के ज्यादातर आयुर्वेदिक अस्पताल बदहाली का दंश झेल रहे हैं। हालांकि प्रचार-प्रसार न होने के कारण लोगों में आयुर्वेद को लेकर जागरुकता का भी अभाव है। इस कारण इन सेंटरों पर मरीजाें की अधिक भीड़ नहीं होती। पूरे दिन में केवल एक्का-दुक्का मरीज ही मरीज पहुंचते हैं।
हालांकि अब इन अस्पतालों को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में जिले के नौ आयुर्वेदिक अस्पतालों को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
शासन की स्वीकृति मिलने के बाद चयनित अस्पतालों को हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। इन सेंटरों पर बकायदा चिकित्सकों की तैनाती होने के साथ-साथ वहां हर्बल गार्डेन बनाए जायेंगे। हर सेंटर पर दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक स्वीपर तैनात होंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी।
ये अस्पताल होंगे एचडब्ल्यूसी
ब्लाक - अस्पताल
भदोही - पल्हैंयां, बरवां व चौरी
औराई - महाराजगंज व खमरिया
डीघ - सुधवैं व सोनइचा
सुरियावां - सुरियावां नगर
ज्ञानपुर - पाली
जिले के नौ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चयनित किया गया है। इन अस्पतालों पर संसाधनों को बढाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। केंद्रों के भवनों की जरुरत के अनुसार रंग, रोगन सहित सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। - डाॅ. सरोज शंकर राम, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी।
Jan 16 2024, 17:32