*पटना बिहार में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा मुरादाबाद का यह खिलाड़ी*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। क्रिकेट के क्षेत्र में मुरादाबाद के खिलाड़ी अब अपने शहर ही नहीं प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं, बिहार के पटना जिले में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के कई जनपदों के खिलाड़ियों के चयन के साथ ही मुरादाबाद जनपद से एसएस इंटर कॉलेज के छात्र प्रतुल गुप्ता का चयन हुआ है।
वह इस राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए पहले अयोध्या प्रस्थान करेंगे और वहां से वह पटना बिहार क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने जाएंगे, मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज के छात्र प्रतुल का अंडर 17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के साथ ही परिवार में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट-17 वर्ष, बालक वर्ग प्रतियोगिता पटना बिहार में दिनोंक 16 जनवरी से 23 जनवरी, 2024 तक आयोजित हो रही है। इसमें लगभग उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है, वहीं मुरादाबाद जनपद से इस प्रतियोगिता के लिए एसएस इंटर कॉलेज के छात्र प्रतुल गुप्ता का चयन हुआ है, जिससे कॉलेज प्रबंधन और छात्र के परिवार में खुशी की लहर है।सभी चयनित खिलाड़ी पहले डॉ० भीमराव अभबेडकर राज्य विद्यालयी कीडा संस्थान, अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और उसके बाद पटना में आयोजित नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतुल गुप्ता के इस राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर एस. एस. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार,पीटीआई वीर सिंह, कोच पवन कुमार त्रिवेदी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय से एक छात्र प्रतुल गुप्ता का अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है राष्ट्रीय स्तर के लिए, और वह राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अयोध्या पहुंचा है और अयोध्या में पूरे प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के लिए जो खिलाड़ी चयनित हुए हैं उन सभी को एकत्रित करके पटना ले जाया जाएगा, जहां पर वह आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Jan 16 2024, 17:19