*राज्य मंत्री सुरेश राही ने मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर, झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर, झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं उपस्थित अधिकारियों ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताहपुर के देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जो पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं वह अपनी केवाईसी अवश्य करा लें, उन्होंने उज्जवला गैस योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संबंधित योजनाओं के लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को भारत को विकसित बनाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल,अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी हरीश प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, ताल गांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, सहायक अभियंता पी डब्लू डी विवेक चौरसिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य सदस्य जिला पंचायत अमित भार्गव, ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Jan 16 2024, 15:55