Sitapur

Jan 16 2024, 15:54

*राज्य मंत्री सुरेश राही ने मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर, झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर, झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं उपस्थित अधिकारियों ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताहपुर के देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जो पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं वह अपनी केवाईसी अवश्य करा लें, उन्होंने उज्जवला गैस योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संबंधित योजनाओं के लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को भारत को विकसित बनाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल,अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी हरीश प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, ताल गांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, सहायक अभियंता पी डब्लू डी विवेक चौरसिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य सदस्य जिला पंचायत अमित भार्गव, ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 15 2024, 19:00

*टीए पर कार्यवाही के बजाय पुनः ग्राम पंचायत आवंटित*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन( सीतापुर) । विकासखंड सकरन में कार्यरत तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार की सकरन ब्लाक की जिन ग्राम पंचायतो में कार्यरत थे उन ग्राम पंचायत में फर्जी एम बी बनाकर बिना काम किये कई लाख रुपए निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमे सरकारी धन के लाखों रुपए का बंदर बांट किया था।

मगर जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी ब्लॉक में बैठे अधिकारी सब कुछ जानते हुए अंनजान बने हुए है। जबकि विधायक सेवता ज्ञान तिवारी द्वारा पत्र लिखकर ग्राम पंचायत कलिमापुर की जांच कराई गई थी ब्लॉक से जांच टीम में जेई आर एस शैलेश कुमार व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रवि सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत कलिमापुर की जांच गई थी।

जिसमें लगभग 22 लाख रुपए का घोटाला तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार का सामने आया था इसी तरह सांडा निवासी राजकुमार मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत सांडा की जांच करवाई थी उसमें भी टीए प्रदीप कुमार का लाखों रुपए का घोटाला सामने आया था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा टीए पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

यह प्रश्न किसी के गले नही उतर रहा है की आखिर किस दबाव में प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है। गौर तलब हो यही टीए जब दिसम्बर 2022में अपने घर लखनऊ गए हुए थे तब उनके द्वारा अपने पड़ोस में शादी समारोह था जिसमें अपने पुत्रों के साथ मौके पर जाकर बारातियों व घरवालों से मारपीट की थी जिसके संबंध में 8 /12 /2022 को थाना इंदिरा नगर लखनऊ की पुलिस ने 452/323/504/427 आपराधिक कानून अधिनियम 1932 के तहत 7 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर टीए प्रदीप कुमार को जेल भेज दिया गया था।

Sitapur

Jan 15 2024, 18:59

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर टकेला में आयोजित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर टकेला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा थे।

मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि, कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, सरकार की मंशा है कि, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि, डबल इंजन सरकार सभी को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है जरूरतमंदों को आवास, मरीजों को निशुल्क उपचार जैसी सैकड़ो कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार के द्वारा किया जा रहा है, इस मौके पर उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कटिबंध है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा

महेश वर्मा प्रधान, रामलखन प्रधान, रामनरेश प्रधान, एहतसाम प्रधान, बीडीसी रवि सिंह, नईम खान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 15 2024, 18:56

*सांसद राजेश वर्मा ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर परिसर में साफ सफाई की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत, सोमवार को भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर परिसर में साफ सफाई कर मंदिर में व्यापक सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर की सफाई की ।

उन्होंने कहा कि मंदिरों को और घरों को स्वच्छ रखना प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है, पवित्र अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है,500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम कि अपने धाम में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम साफ सफाई कर प्रभु श्री राम का आगामी 22 जनवरी को स्वागत करें और घरों में मंदिरों में पूजा पाठ कर दीपोत्सव मनायें।

Sitapur

Jan 15 2024, 17:39

पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर संपूर्ण क्षेत्र राम मय होकर भक्ति रस में सराबोर है।

भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं राम भक्तों के द्वारा अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र के ग्राम भगौती पुर मंडल में राम भक्तों एवं स्वंय सेवकों के द्वारा घर-घर जाकर पवित्र धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र देकर सभी लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने, पूजा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ करने के लिए प्रेरित किया।

स्थानीय राम भक्तों ने स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाएं जिससे सारा वातावरण राम मय हो गया। स्थानीय राम भक्तों ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर घर-घर में पूजा पाठ कर भव्य एवं ऐतिहासिक दीपावली मनाई जाएगी।

Sitapur

Jan 15 2024, 16:18

*जिला पंचायत राज अधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम ताहपुर स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर में प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह एवं कारगर राज्य मंत्री सुरेश राही मंगलवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे। उसी के सापेक्ष में सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी हरीश प्रजापति, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने प्रस्तावित स्थल की साफ सफाई और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार के द्वारा संपूर्ण प्रदेश में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत मंगलवार को प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही बाबा जंगली नाथ मंदिर पर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे, उसी के तहत सोमवार को बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर एवं ग्राम की विशेष साफ सफाई कराई गई। इस मौके खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा , ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी, शारदा प्रसाद राणा, कुलदीप ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sitapur

Jan 15 2024, 15:33

*किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा भले ही हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी विचारधार हम सबके बीच आज भी जीवंत है: कौसर सिद्दीकी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर पूर्व सांसद व किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा की 36 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लहरपुर गेट के निकट हरगोविंद वर्मा की मूर्ति पर सपा नेताओं एवं एवं विधायक अनिल वर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने की व कार्यक्रम का सफल संचालन सपा यूथ के निवर्तमान प्रदेश सचिव एडवोकेट शोभित मिश्र ने किया। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष सपा शमीम कौसर सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा भले ही हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी विचारधार हम सबके बीच आज भी जीवंत है।

कार्यक्रम के आयोजक व लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा जी ने कहा की मेरे पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं वह जमीन से जुड़े हुए नेता थे और हमेशा किसानों-नौजवानों के मुद्दों को संसद व विधानसभा में उठाते रहे थे, विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, उनका कहना था कि किसान की एक नजर खेत के मेड़ पर और एक नजर दिल्ली की गद्दी पर होना चाहिए, आज झूठ बोलकर जाति धर्म के नाम पर बरगलाकर सत्ता पर काबिज़ हुई भाजपा, जनता, व्यापारियों नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं का शोषण कर रही है भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग परेशान है, उन्होंने कहा कि स्व: वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर उनके आदर्शों का पालन करें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, सुधाकर मिश्रा,सदस्य जिला पंचायत मनोज गुप्ता, विधान सभा अध्यक्ष राजेश गिरी, रिजवान अहमद, एडवोकेट शोभित मिश्र, डॉ० सद्दन खान, फुरकान खान, सपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, प्रहलाद कनौजिया, सलाउद्दीन गौरी, मीसम खान, गया प्रसाद मौर्य, विजय वर्मा, जावेद नसीर, सतनाम सिंह, शिवपाल यादव, डा० हासमी, मूलचंद्र वर्मा, प्रधान कुलदीप वर्मा, रमेश वर्मा, कमल किशोर, अनिल मिश्र, के० के० तिवारी, भागीरथ मौर्य, राधे वर्मा, रवि वर्मा, नवनीत वर्मा, डॉ० इस्माइल, मेराज मेहबूब, श्याम शर्मा, आलोक विश्वकर्मा, अनीता राजवंशी, हर्षित तिवारी, स्वप्निल तिवारी, शेखर यादव, मधुराम यादव, रामकुमार यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 15 2024, 15:32

*घर में घुसे चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, घटना के महिला तोड़ा दम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी पुरवा में देर रात घरवालों ने घर में घुसे एक चोर को पकड़ा, इसी बीच बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बेहटी पुरवा निवासी श्री पाल पुत्र केशन के घर बीती रविवार रात करीब 2:30 बजे घर के लोग सो रहे थे, तभी घर के अंदर किसी के होने की आहट पाकर घर के लोग जाग गए, घर वालों के जाग जाने पर घर मे घुसा युवक भागने लगा, जिसे घरवालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, घर वालों ने उसके पास से एक स्प्रे का डिब्बा बरामद किया।

 घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में मोहल्लेवासी जमा हो गए और सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली लेकर चली गई, इसी बीच श्रीपाल की माता सुंदरी पत्नी केशन 60 वर्ष की अचानक तबीयत खराब हो गई, परिजन उन्हें आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर शव का पीएम कराया जा रहा है व युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 15 2024, 14:44

*दुकानदार को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की वक्फ मार्केट गुरखेत बाजार में दुकानदार को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस को दी गई सूचना।

जानकारी के अनुसार उस्मान खां पुत्र इकबाल खां निवासी मोहल्ला लोखरियापुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, रविवार को रात गुरखेत बाजार में अपनी जनरल स्टोर की दूकान बन्द करके घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी इरफान पुत्र मास्टर, अब्दुल्ला पुत्र इरफान व कुछ अज्ञात लोग निवासी मोहल्ला शाहकुलीपुर आये और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे व जान से मारने की धमकी भी दी पीड़ित ने दुकान से भाग कर अपनी जान बचाई आरोप है कि, दबंगों के द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ।

पीड़ित भागता हुआ एक मेडिकल स्टोर में घुस गया जिससे उसकी जान बच सकी,आरोप यह भी है कि उपरोक्त लोगों के हाथों में कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड भी थी, दुकान में घुसकर योजनाबद्ध तरीके से मारपीट की गई है, पीड़ित के चोट भी आई है, घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए व सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी ।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 15 2024, 14:43

*आरसीएच पोर्टल पर सीतापुर मंडल में पहले स्थान पर, सूबे में मिला तीसरा स्थान*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सूबे के महानगरों को पछाड़ते हुए सीतापुर जिले ने आरसीएच पोर्टल पर मंडल में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले को यह उपलब्धि बीते दिसंबर माह के बाद जारी हुई रैंकिंग में मिली है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल पर दर्ज होने वाले आठ प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर यह रैकिंग जारी की जाती है। दिसंबर की समाप्ति पर जारी रैंकिंग में जिले को सभी आठ सूचकांकों में 72 प्रतिशत अंक मिले हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि

आरसीएच पोर्टल पर प्रजनन शिशु स्वास्थ्य जैसे गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच की सेवाएं, नवजात का पंजीकरण बच्चों का नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) सेवाएं, संस्थागत प्रसव आदि सेवाओं के नियमित डाटा फीडिंग का कार्य किया जाता है। लक्ष्य के आधार पर सभी सेवाएं प्रदान कराते हुए समय से डाटा फीड करने पर हर माह रैंकिंग निर्धारित होती है।

उन्होंने बताया कि आरसीएच पोर्टल के आठ प्रमुख सूचकांकों में दर्ज जिले की उपलब्धि के अनुसार जिले में गर्भवती का पंजीकरण 66 प्रतिशत हुआ है। गर्भावस्था की पहली तिमाही में 88 प्रतिशत महिलाओं एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 11 प्रतिशत महिलाओं का पंजीकरण हुआ है। समस्त चार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में 84 प्रतिशत उपलब्धि रही, जबकि संस्थागत प्रसव की उपलब्धि 86 प्रतिशत रही। समस्त प्रसव की उपलब्धि 87 प्रतिशत दर्ज की गई। सम्पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 86 प्रतिशत रही। इसके अलावा जन्म से लेकर एक साल तक के 69 प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया गया।

क्या कहते हैं सीएमओ

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए सभी चिकित्सकों, पैरा मेडीकल स्टाफ, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को सुदृढ़ीकरण और नियमित प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी का परिणाम है कि पिछले माह जारी हुई राज्य स्तरीय हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड रिपोर्ट में जिले ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है, जबकि मंडल में जिला पहले पायदान पर है।