बोकारो : पुलिस की बड़ी कार्रवाई 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार,
बोकारो पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आपरोपियों के पास से 13 सिम कार्ड, नकली नोट, कस्टमर डिटेल्स के पेज आदि बरामद किए गए हैं.
राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसा में एक की मौत, एक घायल*
*
रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत सड़क हादसा हो गया, जिसमें 25 के युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है, जब मांडर मल्ती से तिरु फॉल जाने के दौरान कोटारी पुल के पास बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सावार मल्ती निवासी सीलबानुश खलखो की मौत हो गई.
वहीं उनके साथ जा रहे सुनील खलखो घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सीलबानुश और सुनील तीरु फॉल घूमने जा रहे थे.
इसी दौरान बाइक पुल के पास पेड़ से टकरा गई. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पहुंची और दोनों को लेकर सीएचसी बुढ़मू लेकर आई, जहां डॉक्टर ने सीलबानुश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
टिनप्लेट कंपनी का होगा टाटा स्टील लिमिटेड में विलय,अब इस में कार्यरत कर्मी होंगे टाटा स्टील लि के कर्मचारी
जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल) का सोमवार 15 जनवरी 2024 से टाटा स्टील लिमिटेड में विलय हो जायेगा. विलय के बाद यह कंपनी नहीं, बल्कि टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के रूप में काम करेगी.
विलय के साथ ही कर्मचारियों का आरएफआइडी गेटपास व इनराॅलमेंट नंबर भी बदल जायेगा. टिनप्लेट डिवीजन में कार्यरत 1488 कर्मचारियों का नया गेटपास बनेगा. इसको लेकर डिवीजनल मैनेजर (एचआरएम) शिल्पी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के तहत कर्मचारियों को तय समय व तारीख के बीच व्यक्तिगत रूप से नया आरएफआइडी कार्ड बनाने व इनराॅलमेंट जनरेट करने के लिए फोटोग्राफी की जायेगी.
ऐसे में उन्होंने सभी विभाग के वाइस प्रेसिडेंट, महाप्रबंधक व डिवीजनल हेड को विभाग से कुछ समय के लिए कर्मचारियों को रिलीज करने को कहा है. कर्मचारियों को अपने साथ पुराना गेटपास लेकर आने को कहा गया है. पांच दिन में कर्मचारियों को तय समय के बीच में नया गेटपास बनाने को कहा गया है.
15 से 19 जनवरी तक विभागवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक (दोपहर डेढ़ से ढ़ाई बजे तक भोजनवकाश) के बीच सीआइजी काॅन्फ्रेंस रूम व गुरुकुल-1 में रिपोर्ट करना होगा.
अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से आज करेगी पूछताछ
राँची: अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से सोमवार को इडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने समन भेज कर विनोद सिंह को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया था. इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान तीन जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था.
छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपये नकद सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये थे.
पीएम जन-मन कार्यक्रम: आज होगी पीएम मोदी की गुमला के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात
गुमला: पीएम जन-मन कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को गुमला, बिशुनपुर प्रखंड के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात करेंगे.
संवाद के दौरान आदिम जनजाति के लोग पूर्व में कैसे जीवन बसर कर रहे थे और अब जनमन समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनकी जीवन शैली में क्या बदलाव आया है और कौन-कौन सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिल चुका है. इसकी जानकारी पीएम लेंगे. इधर, कार्यक्रम को लेकर गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी कार्यक्रम की हर पहलुओं पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर रविवार की शाम विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी और कार्यक्रम की सफलता के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य अतिथि जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे, जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है.
आयोजित कार्यक्रम में खासतौर पर 600 आदिम जनजाति परिवार के लाभुक पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गयी है. सुबह नौ बजे के बाद बिना आई कार्ड के कोई भी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.
रांची में पंजाबी हिंदू बिरादरी ने मनाया लोहड़ी पर्व, गिद्दा भांगड़ा में जमकर झूमे महिला पुरुष
सिख समाज ने शनिवार रात को धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मनाया। रांची में भी पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा पंजाबी भवन ओवर ब्रिज के निकट सांझी लोहड़ी का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि विधायक क सिंह थे। पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में टाटा से आए कलाकारों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद सांसद संजय सेठ और विधायक क सिंह ने लोहड़ी को प्रज्वलित कर लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बिरादरी केलोग सुख समृद्धि की कामना की। युवक, युवतियां ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी लोहड़ी मनाई गई।
एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर: भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा
*
रांची : 13 जनवरी से एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का आगाज़ रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हो चुका है। यहां खेले गए भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच का एकमात्र गोल अमेरिका के लिए अबीगैल टैमर (16वें मिनट) ने किया।
दोनों टीमों ने मुकाबले की शुरुआत तेज-तर्रार और आक्रामक अंदाज में की। भारत ने जहां घरेलू दर्शकों के सामने सर्कल में कुछ शुरुआती आक्रमण किए और गेंद को अपने कब्जे में रखा। वहीं अमेरिका ने तेज शुरुआत के बाद मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। अमेरिका ने मैच की शुरुआत से बॉल पजेशन पर अपना दबदबा बनाए रखा। अमेरिका ने इसके बाद पहले क्वार्टर में ही अपने कप्तान की मदद से मैच का पहला गोल दाग दिया, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी एलिजाबेथ एगर द्वारा बाधा डालने के कारण उस गोल को खारिज कर दिया गया। इससे भारत को बहुत बड़ी राहत मिली।
जहां दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। वही दूसरे क्वार्टर के शुरू होने के एक मिनट बाद ही अमेरिका ने पहले गोल की निराशा से उबरते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। अमेरिका के लिए यह गोल अबीगैल टैमर ने 16वें मिनट में किया।
दूसरे क्वार्टर में भारत के वापसी करने का मौका था, जब उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला। दीपिका के प्रयासों के बाद उन्हें दो और रीटेक मिले, लेकिन अमेरिका द्वारा इसे विफल कर दिया गया। तीसरे क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। अमेरिकी खिलाड़ी ब्रुक डेबरडीन को ग्रीन कार्ड दिया गया। हालांकि भारत को एक-खिलाड़ी का फायदा था, लेकिन उसके फॉरवर्ड लाइन को अमेरिका ने रोक दिया था। अब भारत को अपना अगला मुकाबला आज यानी 14 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलना है।
इससे पहले, एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। जापान के लिए मियू सुजुकी ने चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और शिहोरी ओइकावा ने 40वें मिनट में दूसरा गोल दागा। चेक गणराज्य की गोलकीपर बारबोरा चेचाकोवा ने इस मुकाबले में कई गोल बचाए। रविवार को अब जापान का सामना जर्मनी से होगा जबकि चेक गणराज्य के सामने चिली की चुनौती होगी।
दिन के एक अन्य मैच में जर्मनी ने चिली की चुनौती को 3-0 से धो डाला। चिली के लिए सेलिन ओरुज़ ने 7वें मिनट, जेटे फ्लेस्कट्ज़ ने 10वें और लिसा नोल्टे ने 38वें मिनट में गोल किए। वहीं, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए डेविएस फ्रांसिस ने सातवें और 51वें मिनट में जबकि डिकिंस स्टेफनी ने 53वें मिनट में गोल किए।
झारखंड में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस झामुमो के बीच नही बनी बात, दिल्ली में हुई बैठक में झामुमो का ज्यादा सीटों पर दावा
रांची:- झारखंड में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में कल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अहम बैठक थी।झारखंड में लोकसभा का चुनाव किस रणनीति के तहत लड़ा जाए इंडिया गठबंधन के किस दल को कितनी सीट दी जाए और कैसे चुनाव लड़ा जाए। ताकि राज्य की 14 में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल हो।
इन तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली गया झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर शाम वापस रांची लौट गया लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन भाजपा को हराने और अपनी जीत सुनिश्चित करने के तमाम तरह के तर्क दे दिए।
हालांकि सीट बंटवारे के मुद्दे पर नेताओं के गोलमटोल जवाब से इतना अटूटे था की सीट बटवारा में गठबंधन के साथी दलों के बीच खासा सहमति नही बन पाई है। लेकिन झामुमो के बातो से तय है की झारखंड में जेएमएम की ज्यादा सीटों पर दावेदारी रहेगी।
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र -छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
राधा गोविंद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र-छात्राएं दिनांक 12- 1 -2024 को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।
यह शैक्षणिक भ्रमण उनके पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है । शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं हरिद्वार ,मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून जैसे जगहो का भ्रमण करेंगे।
मौके पर विधार्थियो को रवाना करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन.साह ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।यह भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरे के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) शुक्ला मोहंती ने शैक्षणिक भ्रमण से जुड़े तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चे इतिहास ,विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं साथ ही उनमें समूह में रहने ,कार्य करने तथा नायक बनने संबंधी गुण का विकास होता है ।
इस शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि भ्रमण के सहारे इतिहास वास्तविक दिखता है तथा समूचा भूगोल साकार होता है ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से पुस्तकों में पड़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है।
शैक्षणिक भ्रमण में कुल 40 छात्र -छात्राएं , विभागाध्यक्ष श्री बुद्ध महतो ,डॉ अनुराधा लकड़ा सहित कुछ अधिकारीगण रवाना हुए।
इस खुशी पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ने सभी को हार्दिक बधाई दी एवं शुभ यात्रा की कामना की।
Jan 16 2024, 12:12