बीपीएसी 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, पटना की प्रियांगी बनी टॉपर
डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते सोमवार की रात 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं। इसबार लड़कियों ने बाजी मारी है। पटना की प्रियांगी मेहता टॉपर बनी है।
![]()
आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं।
817 उम्मीदवार हुए थे आमंत्रित
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का कटऑफ भी श्रेणीवार जारी कर दिया गया है। आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार लेना आठ जनवरी को शुरू किया था। 15 जनवरी को साक्षात्कार खत्म हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है।
पटना की प्रियांगी मेहता बनी टॉपर
पटना के संदलपुर की रहने वाली प्रियांगी मेहता ने पहले प्रयास में बीपीएससी टॉप किया है। वह यूपीएससी का मेन्स उत्तीर्ण कर साक्षात्कार की तैयारी में जुटी हैं। सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और बीएचयू से राजनीति विज्ञान में स्नातक है।
पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं। मां अर्चना देवी गृहिणी हैं। पिता ने कहा कि बेटियों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि बेटी यूपीएससी में भी अच्छा रैंक लाएगी। वहीं अरवल जिले अरियारा गांव के रहने वाले अनुभव ने पहले प्रयास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
प्रियांगी ने डीएवी जहानाबाद से 10वीं व बारहवीं (विज्ञान) की पढ़ाई की है। स्नातक आईआईटी दिल्ली से किया है। पिता रंजीत कुमार मध्य विद्यालय में हेड मास्टर हैं और मां गृहिणी हैं।
















Jan 16 2024, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.2k