*12 करोड़ से जिले में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में करीब 12 करोड़ की लागत से डिजिटल लाईब्रेरी बनाई जाएगी। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज या डीआईओएस कार्यालय के समीप इसका निर्माण होगा। इसके लिए दो से तीन जगह जमीन चिन्हित की गई है। यहां पर छात्र-छात्राओं संग आम लोग भी अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे। वातानुकूलित लाइब्रेरी में एक साथ 500 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ सकेंगे।
जिले में 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संग 25 से अधिक महाविद्यालय संचालित हैं। वैसे तो काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई- डिजिटल लाइब्रेरी है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिल पाता है। शासन के निर्देश पर अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस लाइब्रेरी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, डीआईओएस कार्यालय और गोपीगंज में जमीन चिन्हित की गई है। इन्हीं तीन स्थानों में किसी एक स्थान पर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इसमें 500 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इसमें कंप्यूटर एवं एसी लगे होने के साथ कई अन्य सुविधाएं भी होंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि शासन के निर्देश पर जमीन का चयन किया जा रहा है। 26 जनवरी से पूर्व ही जमीन को फाइनल कर लिया जाएगा। उसके बाद कार्ययोजना बनाकर भेजा जाएगा। अनुमान जताया कि 10 से 12 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
लाईब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर डिजिटल फार्म में किताबें होंगे। अन्य कई तरह की भी किताबें होंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिंटेड किताबें, पत्रिकाएं भी होंगी। उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से मामूली शुल्क लिया जाएगा।
मॉडल या जीजीआईसी में बनेगी राजकीय लाइब्रेरी जिले में डिजिटल लाइब्रेरी संग एक राजकीय लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज को चयनित किया गया है। इन्हीं दो में किसी एक विद्यालय में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
Jan 15 2024, 18:20