*टमाटर की खेती के लिए समय माकूल होगा बेहतर उत्पादन,जिले में 25 हेक्टेयर में टमाटर की खेती का लक्ष्य*
भदोही। जनपद में किसानों का एक तबका तकनीकी खेती की ओर आकर्षित है किसान तकनीकी खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले के तमाम किसानों ने सब्जियों की खेती कर रहे हैं। जिले के तमाम किसानों ने नवंबर माह में टमाटर की नर्सरी डाली थी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर महीने में डाली गई टमाटर की नर्सरी की रोपाई के लिए यह समय माकूल है।
इन दिनों रोपे गए गए फसल की पैदावार बेहतर होती है और किसानों की आमदनी डेढ़ गुना बढ़ने की उम्मीद है। जिले में इस साल 25 हेक्टेयर में टमाटर की खेती करने का लक्ष्य है। आमतौर किसान टमाटर की खेती साल में तीन से चार बार करते है।
जिसमें मार्च, सितंब और नवंबर का महीना माकूल माना जाता है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के फल व सब्जी विशेषज्ञ डॉ एके चतुर्वेदी ने बताया कि नवंबर महीने में डाली गई टमाटर की नर्सरी के रोपाई के लिए जनवरी महीना उत्तम है।
Jan 15 2024, 17:45