*मकर संक्रांति मकान की छतों पर गूजता रहा भक्काटा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया परिवार के बड़े बुजुर्ग जहा स्नान ध्यान और दान के साथ खीचड़ी तिलवा ढूड़ी आदि का रसास्वादन करते रहे वही बच्चे और युवा वर्ग रंग विरंगे पंतग लटाई डोरी के साथ सुबह से छतो पर डेरा डाल रखा थाl सुबह से शुरु हुआ भक्काटा का शोर सायंकाल तक जारी रहाl
मकर संक्रांति पर जमकर पंतग उड़ाए गए सुबह से ही अपने अपने मकान की छतो पर जमे लोगो मे पतंग बाजी का जुनून लोगों के सर चढ़ कर बोलता रहाl नगर के गली मोहल्लो से लेकर गांव गिराव तक भक्काटा का शोर गूजता रहा, इस दौरान राह चलते लोगो की नजरे भी आसमान पर टिकी रही विशेष कर युवा बच्चों मे पतंग बाजी को लेकर भारी उत्साह रहाl
बच्चे पंतग की विभिन्न डिजाइनो पर काफी आकर्षित दिखेlजिम्मेदार विभाग की उदासीनता से प्रतिबंधित चाइनिज मंझा भी खूब बिकाl
Jan 15 2024, 17:44