*उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पहुंचे मुरादाबाद, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहीं यह बात*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के मुरादाबाद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने शहर के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।साथ ही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दीप जलाने और दिवाली मनाने की लोगो से अपील भी की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि मुरादाबाद में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ गरीब तबके को पिछले लोगों को कितने प्रतिशत मिल रहा है इस संबंध में आज हमने यहां समीक्षा बैठक रखी थी जिसमे जिला मुरादाबाद के सीडीओ,व अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हुई जिसमें 50% से ऊपर प्रधानमंत्री आवास बने हैं उनमें सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिला है, चाहे आयुष्मान कार्ड की बात हो, उज्जवला गैस योजना की बात हो चाहे मुफ्त राशन देने की बात हो।माननीय प्रधानमंत्री का जो नारा है, सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास उसी नारे के साथ सरकार काम कर रही है और बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ गरीब तबके को पिछड़े तबके को दिया जा रहा है।
वहीं उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाली श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अपील की है कि देश के 140 करोड लोग देशवासी अपने घरों पर दीप जलाएं, दिवाली मनाएं, उन्होंने सभी को एक समान समझा है। इसलिए मेरी भी अल्पसंख्यक भाइयों से अपील है की 22 तारीख को अपने घरों में दीप जलाएं और दिवाली मनाएं। और वहां से एक नई शुरुआत करें अपने जीवन की पुरानी चीजों को भूलकर हम सबको एक जुटता के साथ भाईचारे के साथ जो गंगा जमुनी तहजीब है हमारे मुल्क की, उस तहजीब को हम आगे बढ़ाते हुए मुल्क की तरक्की में मुल्क की खुशहाली में अपना योगदान दें।
Jan 15 2024, 17:32