सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, तकनीक के गलत इस्तेमाल पर जताई नाराजगी

#sachintendulkardeepfakevideogoes_viral

इंटरनेट पर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक ऐप का प्रचार करते दिख रहे हैं। वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि इन दिनों उनकी बेटी ऐसा गेम खेल रही है, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है। इस गेम का नाम है स्काईड एविएटर क्वेस्ट ऐप। इससे वो हर दिन 1,80,000 रुपये कमा लेती है।उन्हें आश्चर्य होता है कि अब पैसे कमाना कितना आसान हो गया है।सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो फैलाया जा रहा है जिसकी वजह से यह दिग्गज आहत हुआ है।सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है। जी हां, मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सचिन ने कहा-तकनीक का दुरुपयोग परेशान करने वाले

सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तकनीक के दुरुपयोग को परेशान करने वाले बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर फैंस और सोशल मीडिया हैंडल्स से सतर्कता बरतने और गलत सूचना के प्रसार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है। सचिन ने डीपफेक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये वीडियो फर्जी हैं। तकनीक के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को देखना परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बड़ी संख्या में इस वीडियो, विज्ञापन और ऐप की रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया मंचों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की आवश्यकता है। गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी ओर से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है।

सारा भी हो चुकी है डीपफेक की शिकार

हाल ही में डीपफेक का मुद्दा काफी गर्माया था। इस मुद्दे पर काफी बहस छिड़ी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना के फेक वीडियो और उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल के बाद यह मुद्दा छिड़ा था। इससे पहले सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर समेत कई दिग्गज अभिनेत्रियां भी इसका शिकार हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी। इसे भी बनाया गया था और फिर वायरल कर दिया गया। जो तस्वीर सामना आई थी उसमें दोनों साथ दिखाई दे रहे थे जबकि यह तस्वीर फेक थी। कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियां भी इसका शिकार हो चुकी हैं।

चौंका देगी ऑक्सफैम की रिपोर्ट, 3 साल में गरीब और बढ़े, अमीरों की दौलत हो गई दोगुना

#oxfaminequalityreport20245billionpeoplebecomepoor

दुनियाभर के देशों में बढ़ती आर्थिक असमानता एक बड़ी समस्या बनी हुई। अमीरी और गरीबी के बीच की खाई बढ़ती ही जा रही है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की हुई बैठक में ऑक्सफैम की रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि एक तरफ गिने-चुने लोगों को बेतहाशा कमाई हो रही है, जबकि उसी के साथ-साथ दूसरी ओर अरबों लोग गरीब होते जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जहां विश्व के पांच सबसे धनवान लोगों की संपत्ति दो गुनी हो गई है तो वहीं 5 अरब लोगों के सामने वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक असमानता के लिहाज से पिछले कुछ साल काफी खराब साबित हुए हैं। पिछले चार सालों के दौरान कोरोना महामारी, युद्ध और महंगाई जैसे फैक्टर्स ने अरबों लोगों को गरीब बनाया है। साल 2020 के बाद अब तक दुनिया भर में करीब 5 अरब लोग गरीब हुए हैं। इसके साथ ही दूसरी ओर कुछ गिने-चुने लोगों की दौलत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 5 सबसे अमीर शख्स, जिनमें एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग ने 2020 के बाद से इनकी संपत्ति दोगुनी होकर 869 बिलियन डॉलर हो गई है। इसी अवधि के भीतर दुनिया में 5 अरब लोग और गरीब हो गए हैं।

हर अरबपति की संपत्ति औसतन 3.3 अरब डॉलर बढ़ी

रिपोर्ट Inequality Inc. शीर्षक से सोमवार को यह रिपोर्ट फिर से जारी की गई। इसमें बताया गया है कि अमीरों की संपत्ति साल 2020 के बाद से औसतन 3.3 अरब डॉलर तक बढ़ी है। गौर करने वाली बात ये है कि यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं। साथ ही कोरोना महामारी से भी दुनिया प्रभावित रही। रिपोर्ट में दुनियाभर में बढ़ रही आर्थिक असमानता को लेकर चिंता जताई गई है। 

आने वाला दशक अमीरों के नाम

रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर अमीर और गरीबों के बीच यह आर्थिक असमानता और मौजूदा रुझान जारी रहा तो अगले 229 वर्षों तक विश्व से गरीबी खत्म नहीं होगी। ऑक्सफैम की रिपोर्ट में बताया गया है कि आगे भी अमीर और गरीब के बीच अंतर बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 10 वर्षों दुनिया को पहला खरबपति उद्योगपति मिल जाएगा।

सरकारों पर उठाया सवाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में निजी सेक्टर कम टैक्स दरों, व्यवस्था की खामियों और अपारदर्शिता को बढ़ावा दे रहे हैं। टैक्स को लेकर नीति निर्धारण में होने वाली लॉबिंग से टैक्स दरों को कम रखा जा रहा है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है, जबकि यही पैसा गरीबों के कल्याण पर खर्च हो सकता था। ऑक्सफैम ने बताया कि कॉरपोरेट टैक्स OECD देशों में साल 1948 में 48 प्रतिशत थे, जो 2022 में घटकर महज 23.1 प्रतिशत रह गए हैं। रिपोर्ट में अरबपतियों पर संपत्ति टैक्स लगाने का सुझाव दिया है, जिससे हर साल 1.8 खरब डॉलर सरकारों को मिल सकते हैं।

हिंदी और संस्कृत ही नहीं बल्कि उर्दू में भी है वाल्मीकि रामायण और श्रीरामचरित मानस, रसायन लगाकर की जा रही मूल प्रति की सुरक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास के मध्य यह जानना सुखद होगा कि एशिया के सबसे बड़े मदरसे दारुल उलूम के पुस्तकालय में उर्दू में लिखित वालंमीकि रामायण और श्रीरामचरित मानस सुरक्षित रखी हुई है। श्रीरामचरित मानस का उर्दू अनुवाद 1921 में महर्षि स्वामी शिव बरत लाल बर्मन (एमए) ने किया था। 1321 पेज के इस अनुवाद को लाहौर के JS संत सिंह एंड संस ने प्रकाशित किया था। 

इतना ही नहीं महर्षि वाल्मीकि लिखित आदिकाव्य रामायण का 272 पेज में उर्दू अनुवाद 1949 में कीर्तन कलानिधि बानी भूषण नाटिया आचार्य महाकवि शिव नारायण तसकीन के द्वारा किया गया था। इसका प्रकाशन दिल्ली की गेलाराम एंड संस के द्वारा ही किया गया था। पुस्तकालय में इसका द्वितीय संस्करण उपलब्ध है।

 सूत्रों का कहना है कि पुस्तकालय प्रभारी मौलाना शफीक ने कहा है कि अधिक पुरानी होने के कारण दोनों ग्रंथों के पन्ने बेहद कमजोर हो चुके है। इनका रंग भी पूरी तरह से बदल चुका है। इन्हें रसायन लगाकर रखा गया है। दोनों ग्रंथों को शोकेस से बाहर निकालकर देखने के लिए संस्था के बड़े ओहदेदार की लिखित मंजूरी लेना जरूरी है। इसके बिना इन्हें दूर से निहारा ही जा सकता है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बाबा केदार को मिला, धाम में होगा भव्य समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

 भगवान श्रीराम के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र मिला है। केदारनाथ में मौजूद स्वामी ललित महाराज ने मंदिर परिसर में निमंत्रणपत्र और अयोध्या से आए पूजित अक्षत ग्रहण किए।

इस दौरान आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को भी आमंत्रित किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के ऊखीमठ खंड संघ चालक दलवीर सिंह पुजारी ने बताया, शुभ कार्य में सर्वप्रथम आराध्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है। इसी परंपरा के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान केदारनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।

कहा, शीतकाल में माइनस तापमान में केदारनाथ में मौजूद संत स्वामी ललित महाराज ने बाबा केदार के नाम का निमंत्रणपत्र मंदिर परिसर में ग्रहण करते हुए भगवान को भेंट किया। स्वामी ललित महाराज ने कहा, सदियों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अपने मूल मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। 11,750 की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में भी भगवान श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मनाया जाएगा।

इस दौरान आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। वयोवृद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि अयोध्या से भगवान केदारनाथ को समारोह का निमंत्रण मिलना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

14 वर्ष से धाम में रह रहे ललित महाराज

स्वामी ललित महाराज बीते 14 वर्ष से केदारनाथ में बारामास प्रवास कर रहे हैं। वह, प्रतिदिन घंटों साधना के साथ ही आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। यात्राकाल में बाबा केदार के भक्तों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ ही उनके रात्रि प्रवास का इंतजाम करते हैं। वह पूरे यात्राकाल में 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराते हैं। इसके अलावा धाम में निराश्रित पशुओं का संरक्षण भी करते हैं।

घने कोहरे का कहर, मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आपस में टक्कर, 40 से ज्यादा यात्री घायल, मची चीख पुकार

Image 2Image 3Image 4Image 5

यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे के मध्य यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां आज तड़के 2 बसें आपस में जाकर टकरा गई। इस हादसे में 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जैसे ही बसों की टक्कर हुई मौके पर चीख-पुकार का माहौल पैदा हो गया। बहुत देर के लिए हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा। सूत्रों का कहना है कि हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास माइल स्टोन-110 राया कट पर हुआ। जहां सुबह तकरीबन 3 बजे दो बसें आपस में टकरा गईं। हादसे के उपरांत 31 जख्मियों को जिला हॉस्पिटल में और 9 अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने जानकारी दी है कि एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा की ओर जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर की वजह से 40 यात्री जख्मी हुए हैं। फिलहाल, जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है। यातायात सुचारु रूप से चालू हो चुका है। गौरतलब है कि यूपी सहित उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। जिसके चलते सड़क पर वाहनों को आवाजाही में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से दो बसें आपस में टकरा गईं। क्रेन की सहायता से बसों को रास्ते से हटवाया गया। घटना के वक्त कोहरा इतना घना था कि रेस्क्यू करने में भी दिक्कत भी आने लगी है।

मौसम विभाग ने आज उत्तरप्रदेश के 53 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा चुका है, जिसकी वजह से रोड पर विजिबिलिटी बहुत ही ज्यादा कम है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से हाइवे पर हमेशा एक्सीडेंट हो जाते हैं।

मालदीव के साथ बढ़ते विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

#sjaishankarbreakssilenceonindiamaldives_row

भारत और मालदीव के बीच तनाव जारी है।मालदीव की मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार ने भारतीय सैनिकों से 15 मार्च तक देश छोड़ने के लिए कहा है।मालदीव के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि दोनों देश भारतीय सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयार हो गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में भारतीय सेना की वापसी को लेकर दी डेडलाइन का ज़िक्र नहीं किया गया है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने तनाव पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती कि हर देश हर समय भारत का समर्थन करेगा या उससे सहमत होगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर में एक बैठक के दौरान विदेश मंत्री से मालदीव संग चल रहे तनाव को लेकर सवाल किया गया। इस पर जयशंकर ने कहा, राजनीति तो राजनीति ही है। मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता कि हर देश में, हर दिन, हर कोई हमारा समर्थन करेगा या हमसे सहमत होगा। उन्होंने कहा, 'हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वो है- एक मजबूत संबंध बनाना।

राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है -जयशंकर

एस जयशंकर ने आगे कहा, हमने पिछले 10 वर्षों में बहुत सफलता के साथ मजबूत संबंध बनाने की कोशिश की है। जयशंकर ने कहा, राजनीति में उतार-चढ़ाव चलते रहता है, लेकिन उस देश के लोगों में आम तौर पर भारत के प्रति अच्छी भावनाएं हैं और वे अच्छे संबंधों के महत्व को समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वहां सड़कों, बिजली पारेषण लाइन, ईंधन की आपूर्ति, व्यापार पहुंच प्रदान करने, निवेश में शामिल रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि ये इस बात को दिखाता है कि कोई रिश्ता कैसे विकसित होता है, हालांकि कभी-कभी चीजें सही रास्ते पर नहीं चलती हैं और इसे वापस वहां लाने के लिए लोगों को समझाना पड़ता है जहां इसे होना चाहिए।

यह है विवाद

भारत और मालदीव के बीच राजनयिक विवाद उस समय पैदा हुआ जब मालदीव के तीन नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनकी हालिया लक्षद्वीप यात्रा की आलोचना की। भारत ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और विरोध दर्ज कराने के लिए मालदीव के राजदूत को तलब किया। देश के पीएम के बारे में गलत टिप्पणी से भारतीय लोगों में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बॉयकॉट मालदीव नाम से एक अभियान शुरू कर दिया। बढ़ते विवाद को देखते हुए मालदीव सरकार ने अपनी तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया।

उड़ान में देरी के ऐलान से बौखलाया यात्री, पायलट को जड़ दिया मुक्का, अब 'No Fly' लिस्ट में डालने की तैयारी

#indigoflierhitspilotafterflightdelay

इन दिनों कोहरे के कारण सड़क से लेकर आकाश मार्ग तक प्रभावित है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट तक देरी से उड़ान भर रही हैं और देर से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। जाहिर से इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, उड़ान में देरी से गुस्साए एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट कर दी।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स को पायलट को घूंसा मारते देखा जा सकता है। विमानन सुरक्षा एजेंसी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब पायलट माइक्रोफोन पर यात्रियों को दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट के कोहरे के चलते लेट होने की जानकारी दे रहा था। इसी दौरान यात्री ने पायलट को घूंसा मार दिया।

इस मामले की शिकायत आईजीआई पुलिस से की गई है। आईजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

कोहरे के कारण 110 फ्लाइट्स हुईं लेट

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, यह घटना दिल्ली हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने की बीच हुई है। आज 110 फ्लाइट्स में लेट हुई हैं और 79 फ्लाइट्स रद्द कर दिया गया है। औसत देरी 50 मिनट तक पहुंच गई। लगातार फ्लाइट्स के डिले होने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

भीषण ठंड में ठिठुर रहा पूरा उत्तर भारत, शीतलहर के साथ कोहरे का अटैक, मौसम विभाग ने कहा-अभी नहीं मिलेगी

#fogcolddelhicoldestncrnorthindia

पूरा उत्तर भारत शीत लहर और कोहरे की चपेट में है। श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। दिल्ली और एनसीआर का न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सैटेलाइट इमेज जारी की है, जिसमें सामने आया कि घने कोहरे ने पश्चिम में पाकिस्तान से लेकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक मैदानी इलाकों को ढक लिया है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।अगले कुछ दिनों तक लोगों को शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

आईएमडी के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीएस पई ने बताया कि 'मौसम ठंडा बना हुआ है और हवा शांत है। यह कोहरा बनने के लिए सबसे सही मौसम होता है। फिलहाल तेज हवाएं चलने के कोई आसार नहीं हैं, जिससे कोहरा छंटने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 16-17 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते अभी कोहरे की समस्या बनी रहने की आशंका है।' मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक भीषण कोहरे का असर देखने को मिलेगा। कुछ जगहों पर 16-17 जनवरी को भी कोहरे का असर देखा जाएगा। 

दिल्ली में स्कूलों का समय बदला

दिल्ली के सभी स्कूलों का समय बदला है. मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतते हुए 15 से 20 जनवरी तक सभी कक्षाओं यानी नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाएं सामान्य पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, सुबह की पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, शाम की पाली: दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

कोहरे कारण 100 विमानों ने देर से भरी उड़ान

रविवार को पाकिस्तान से लेकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक पूरे भारत-गंगा के मैदानी क्षेत्र में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति के कारण परिचालन बाधित होने के कारण रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 10 उड़ानें डायवर्ट की गईं, लगभग 100 में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 4.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया. अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण विदेशी सेवाओं सहित लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं.

असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान, बोले-सत्ता में बैठे लोग हमारी मस्जिदों को ललचायी नजर से देख रहे, सावधान रहने की दी सलाह

#aimimchiefappealstomuslimstosavethemosque

देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूम मची हुई है। सरकार से लेकर आम और खास जनवरी का इंतजार कर रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को आगाह किया है। उकसाने वाला बयान देते हुए औवैसी ने कहा कि ये सरकार मस्जिदों को खत्म करना चाहती है। एक तो गवां चुके हैं, इसके बाद भी अगर नहीं जागे तो कुछ नहीं बचेगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मस्जिदों की हिफाजत करने की अपील

ओवैसी ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुआ कहा कि कुदरत हमसे कह रही है कि तुम अपनी गलती की वजह से एक मस्जिद खो चुके हो, सत्ता में बैठे लोग हमारी मस्जिदों को ललचायी नजरों से देख रहे हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि आप जब भी मस्जिद जाइये अकेले मत जाइए, अपने बेटे को भी साथ ले जाइए। सिर्फ जुमे के दिन नहीं बल्कि हर वक्त की नमाज मस्जिदों में अदा की जानी चाहिए। मस्जिदों को आबाद रखो और मस्जिदों की हिफाजत करो। ओवैसी ने आगे कहा कि वे जानते हैं कि मुसलमानों को मस्जिद से दूर कर दोगे तो वे निहत्थे हो जाएंगे। मदरसे इस्लाम के किले हैं। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि मदरसे और मस्जिदों को आबाद रखा जाए।

हमारी मस्जिदों से अजान को खत्म कर रहे हैं-ओवैसी

ओवैसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतभेदों को साइड में रखिए। इस वक्त हम ऐसी ताकतों का मुकाबला कर रहे हैं जो हमारे वजूद को मिटाना चाहती हैं और जो हमारी मस्जिदों से अजान को खत्म कर रहे हैं। अगर हम मिलकर खड़ें होंगे तो अल्लाह हमारी मदद करेगा।

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इस बीच में ओवैसी ने भड़काऊ बयान दिया है।

*2024 के चुनाव को लेकर शशि थरूर का बड़ा दावा, बोले-भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, लेकिन...*

#shashitharoorbjploksabhaelection2024_prediction 

Image 2Image 3Image 4Image 5

भले ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यही नहीं, आने वाले चुनाव में जीत के बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। बीजेपी ने तो अपना नया नारा भी दे दिया है “अबकी बार 400 पार”। अब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक भविष्यवाणी की है। शशि थरूर ने दावा किया है कि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि आगामी आम चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। लेकिन, उसे सरकार बनाने लायक सीटें पाने से रोका जा सकता है। उनका कहना है कि राजग के सहयोगी विपक्षी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं।

बीजेपी के साथी हमारा सहयोग करने को तैयार हों-थरूर

थरूर ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, भारत विविधताओं भरा देश है और वह उस स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां राज्यों में सौ फीसदी सहमति नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मुझे अब भी लगता है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। लेकिन, उनकी संख्या को उस स्तर तक कम किया जा सकता है, जहां सरकार बनाने के लिए उसके सहयोगी उनके साथ सहयोग करने के इच्छुक नहीं होंगे। पूर्व मंत्री ने कहा, हो सकता है कि वह हमारा सहयोग करने को तैयार हों। इसलिए, हमें इस चीज को आजमाना होगा। 

केरल में सीट बंटवारे पर समझौता असंभव-थरूर

आगामी चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही रार पर शशि थरूर ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के अंदर पर्याप्त राज्यों में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाता है तो कई जगहों पर हार से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता होना असंभव है।

अपने क्षेत्र से सबसे अच्छे व्यक्ति को दें वोट-थरूर

थरूर के मुताबिक, देश के लोगों को यह याद दिलाना जरूरी है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अच्छे व्यक्ति को वोट दें। उन्होंने कहा, मोदी-मोदी का नारा लगाने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें केवल वाराणसी के लोग ही वोट दे सकते हैं। हर किसी को अपने इलाके से सबसे अच्छे उम्मीदवार को चुनना होगा, जो उन्हें लगता है कि उनका अच्छा प्रतिनिधित्व कर सकता है और अगर वे (पीएम) मोदी को ही (संसद) भेजने के लिए वोट करना चाहते हैं, तो यह उनकी पसंद है। अगर वे किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहते हैं जो उनके विचार के अनुकूल है, तो यह उनकी पसंद है। प्रधानमंत्री पिचले आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुने गए थे।