*आस्थावानों ने गंगा में लगाई डुबकी, उत्साह के साथ मनीं मकर संक्रांति*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।मकर संक्रांति हिंदू धर्म में बेहद ही खास, शुभ और महत्वपूर्ण पर्व है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. देश के साथ ही इसे नेपाल के लोग भी खूब धूमधाम से मनाते हैं. लोग तिल के लड्डे, दही चूड़ा, खिचड़ी का खूब सेवन करते हैं. इस दिन दान देना भी शुभ होता है।
कई जगहों पर तो लोग पतंग भी उड़ाते हैं. सूर्य देव की पूजा-आराधना की जाती है. खुशियों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं.मकर संक्रांति पर्व पर सोमवार को आस्थावानों ने गंगा में डुबकी लगाई। गांव से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गंगा स्नान को उत्साह रहा।श्रद्धालुओं ने अन्नदान कर पुण्यलाभ लिया। भीषण ठंड में भी आस्थावानों की भीड़ लगी रही।
काशी-प्रयाग के मध्य स्थित सेमराधनाथ गंगा घाट पर माघ मेला शुरू हो गया है। यहां पर प्रथम स्थान के चलते बड़ी संख्या में कल्पवासियों व श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्यलाभ लिया भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया है, लेकिन धीरे-धीरे आस्था की धूनी रमने लगी है। मंकर सक्रांति पर भक्तों ने गंगा स्नान कर दान दिया।
अल सुबह से ही शुरू हुआ स्नान-ध्यान करने का क्रम पूरे दिन चलता रहा। कलिजरा, बेरासपुर समेत अन्य घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा। इसके साथ ही बाबा सेमराधनाथ धाम के कुंएं में विराजमान देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया।
Jan 15 2024, 14:54