Sitapur

Jan 15 2024, 14:43

*आरसीएच पोर्टल पर सीतापुर मंडल में पहले स्थान पर, सूबे में मिला तीसरा स्थान*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सूबे के महानगरों को पछाड़ते हुए सीतापुर जिले ने आरसीएच पोर्टल पर मंडल में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले को यह उपलब्धि बीते दिसंबर माह के बाद जारी हुई रैंकिंग में मिली है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल पर दर्ज होने वाले आठ प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर यह रैकिंग जारी की जाती है। दिसंबर की समाप्ति पर जारी रैंकिंग में जिले को सभी आठ सूचकांकों में 72 प्रतिशत अंक मिले हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि

आरसीएच पोर्टल पर प्रजनन शिशु स्वास्थ्य जैसे गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच की सेवाएं, नवजात का पंजीकरण बच्चों का नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) सेवाएं, संस्थागत प्रसव आदि सेवाओं के नियमित डाटा फीडिंग का कार्य किया जाता है। लक्ष्य के आधार पर सभी सेवाएं प्रदान कराते हुए समय से डाटा फीड करने पर हर माह रैंकिंग निर्धारित होती है।

उन्होंने बताया कि आरसीएच पोर्टल के आठ प्रमुख सूचकांकों में दर्ज जिले की उपलब्धि के अनुसार जिले में गर्भवती का पंजीकरण 66 प्रतिशत हुआ है। गर्भावस्था की पहली तिमाही में 88 प्रतिशत महिलाओं एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 11 प्रतिशत महिलाओं का पंजीकरण हुआ है। समस्त चार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में 84 प्रतिशत उपलब्धि रही, जबकि संस्थागत प्रसव की उपलब्धि 86 प्रतिशत रही। समस्त प्रसव की उपलब्धि 87 प्रतिशत दर्ज की गई। सम्पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 86 प्रतिशत रही। इसके अलावा जन्म से लेकर एक साल तक के 69 प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया गया।

क्या कहते हैं सीएमओ

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए सभी चिकित्सकों, पैरा मेडीकल स्टाफ, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को सुदृढ़ीकरण और नियमित प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी का परिणाम है कि पिछले माह जारी हुई राज्य स्तरीय हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड रिपोर्ट में जिले ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है, जबकि मंडल में जिला पहले पायदान पर है।

Sitapur

Jan 14 2024, 18:39

*घर-घर जाकर श्री राम भक्तों को अक्षत वितरित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा इस भीषण ठंड में भी गांव गांव घर-घर अलख जगा कर आगामी 22 जनवरी को घरों मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना एवं रात बेला में दीप उत्सव दीपावली मनाने के लिए अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षतों व पत्रक को घर घर पहुंचने के अभियान के तहत जीता मऊ मंडल के कल्याणपुर में घर-घर जाकर श्री राम भक्तों को अक्षत वितरित किया गया।

साथ अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्म भूमि में भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी गई और सभी राम भक्तों से आगामी 22 जनवरी के समारोह को भव्य बनाने, मंदिरों में पूजा अर्चना, सुंदरकांड पाठ एवं अपने अपने घरों व देवस्थानों में दीपक जलाकर ऐतिहासिक दीपावली मनाने की अपील की । इस मौके पर सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा था।

Sitapur

Jan 14 2024, 18:38

*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री रुद्र महायज्ञ व श्री मद भागवत कथा व रासलीला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर )। तहसील क्षेत्र के ग्राम बहिया बहरामपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री रुद्र महायज्ञ व श्री मद भागवत कथा व रासलीला।

श्री रुद्र महायज्ञ में भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर विश्व कल्याण की कामना की।रविवार को कथा व्यास पंडित पीयूष अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए श्रीमद् भागवत कथा को परम मोक्षदायिनी बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है इसे सुनने मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कथा व्यास ने राजा परीक्षित उद्धार की कथा का वर्णन किया जिसे सुन श्रोता भक्ति विभोर हो गए। कार्यक्रम के आयोजक राम जी शुक्ला ने बताया कि पंचम श्री रुद्र महायज्ञ एवं सप्तम श्री मद भागवत कथा तथा रासलीला का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया था जोकि आगामी 18 जनवरी गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजक मंडल ने बताया कि रात्रि बेला में रासलीला का सुंदर सा सजीव मंचन किया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वासुदेव पांडे, विनोद शुक्ला, नीरज शुक्ला,अमित त्रिवेदी, जीत त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे।

Sitapur

Jan 14 2024, 18:38

*किशोरी घर से लापता,दी तहरीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री नगर के ही एक दूसरे समुदाय के लड़के से मोबाइल पर बात करती थी, जिसको लेकर उसने कई बार उसको मना किया।

विगत बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में वह घर से लापता हो गई और वह अपने साथ लाखों रुपए मूल्य का अपनी मां का जेवर भी ले गई है, पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि, वह लड़के के मोबाइल नंबर से पता लगाते हुए जब उसके घर गया तो पता चला कि वह दिल्ली में काम करता है और दो माह से घर नहीं आया है जिस पर पीड़ित उसके दिल्ली काम करने स्थान पर गया वहां पर उसका छोटा भाई मिला और आरोपी युवक फरार था।

पीड़ित पिता ने दोनों भाइयों के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश कर नाबालिक का पता लगाया जा रहा है।

Sitapur

Jan 14 2024, 18:37

*चलाया सफाई अभियान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रदेश सरकार के द्वारा संपूर्ण प्रदेश में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के अभियान के तहत आगामी मंगलवार को प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही क्षेत्र के ग्राम जंगली नाथ में बाबा जंगली नाथ मंदिर पर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे।

उसी के तहत रविवार को बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर एवं ग्राम की विशेष साफ सफाई कराई गई। इस मौके खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा , ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को प्रभारी मंत्री एवं कारागर राज्य मंत्री ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

Sitapur

Jan 14 2024, 17:00

*समोसे को अपने आप उठा लेने पर युवक की पिटाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के विद्यालय में आयोजित बैठक के उपरांत वितरित किये जा रहे समोसे को अपने आप उठा लेने पर युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था बैठक की समाप्ति के उपरांत उपस्थित सभी लोगों को समोसे बांटे जा रहे थे।

जिसमें गांव के ही देशराज ने एक समोसा अपने आप उठा लिया, जिससे नाराज होकर गांव के इंद्रबली, गोलेराम, अनिल व धीरज के द्वारा देशराज को गाली गलौज किया जाने लगा, मना करने पर उसको मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित देशराज की पत्नी रेशमा की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 14 2024, 17:00

*अलाव तापने को लेकर हुए विवाद में एक को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में अलाव तापने को लेकर हुये विवाद में एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने लीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया |सकरन थाना क्षेत्र के पिपरा अर्जुन सिंह गांव निवासी रामसिंह शनिवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था तब तक वहां गांव के ही उमेश,विजय,छोटकन्नू आ गये और अलाव तापने लगे।

इसी बीच किसी बात को लेकर रामसिंह व उमेश के बीच गाली गलौज होने लगा उसके बाद तीनों ने मिलकर रामसिंह की लाठी डंडों से पिटाई कर दी रामसिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jan 14 2024, 16:58

*कास्ट्रोल कंपनी का नकली मोबिल भारी मात्रा में बरामद, पांच पर केस दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र में कास्ट्रोल कंपनी का भारी मात्रा में नकली मोबिल बरामद कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरमान पुत्र कबीर हसन वरिष्ठ महाप्रबंधक टैक्ट इंडिया गुरुग्राम हरियाणा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर क्षेत्र के कुछ दुकानदारों द्वारा असली कोलेस्ट्रॉल कंपनी का लोगो एवं ट्रेडमार्क लगा कर नकली मोबिल बेचा जा रहा है जिसके चलते सुहाना ऑटो स्पेयर पार्ट, साबरी ऑटो स्पेयर, अल्ताफ टायर्स, समसुल ऑटो स्पेयर आदि दुकानों की जांच की गयी जहां पर 131 प्लास्टिक के सील बंद डिब्बों में 121लीटर 900 मिलीलीटर नकली मोबिल बरामद किया गया।

कोतवाली पुलिस ने ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103 व 104, कॉपी राइट अधिनियम की धारा 63 व 65 के तहत नगर के मोहल्ला बारादरी निवासी सुफियान, अल्ताफ, शादाब मोहल्ला कटरा निवासी आरिफ एवं मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी समसुल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Jan 13 2024, 18:07

*ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक में भीषण टक्कर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरन पुरवा के निकट लहरपुर बिस्वां मार्ग पर शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक के मध्य हुई भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के परकच्चे उड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व मार्ग पर देर रात ट्रैक्टर ट्राली जिस पर की प्लाई पत्ता लदा हुआ था। घने कोहरे के चलते लहरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परकच्चे उड़ गए और ड्राइवर बाल-बाल बच गया।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

Sitapur

Jan 13 2024, 16:43

*पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाने की अपील*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर शनिवार को पूर्व विधायक विस्वां महेंद्र सिंह यादव ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित भगवान दीन त्रिवेदी एवं अरुण सिंह आचार्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाने की अपील की।

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, उनके द्वारा वर्ष 2014 से लगातार पूरे लोकसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है, पार्टी का एक समर्पित सिपाही हूं और उनका प्रमुख उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाना और उसके दुख सुख में खड़ा होना है, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुकुंदेलाल त्रिवेदी, रामनरेश त्रिवेदी, वीरेंद्र पुरी, श्रीनारायण मल्होत्रा, रामे बाजपेई, अवनीश मिश्रा, मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, प्रमोद बाजपेई, बंशीधर पाठक,राजू तिवारी, पंकज यादव, रिंकू यादव, प्रमोद अवस्थी, कमल टंडन, मयंक टंडन सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।