*जरूरतमंद 500 लोगों को वितरित किया गया खिचड़ी खाद्यान्न*
मीरजापुर। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर रविवार को शांति कुटी महुआरी में छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के जरूरतमंद तकरीबन 500 लोगों को खिचड़ी के खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें तिलपट्टी, लड्डू, चिवड़ा आदि सामग्री के साथ सभी को दक्षिणा भी दिव्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री कमलेशानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को है तो आज 14 जनवरी को सामग्री का वितरण क्यों? बताया की 15 जनवरी को लोग अपने घरों में खिचड़ी मनाएंगे। यहां लोग नहीं आ पाएंगे इसलिए एक दिन पहले ही हमने लोगों को खिचड़ी का प्रसाद तथा दक्षिण वितरित कर दिया ताकि सभी अपने परिवार के बीच इस पर्व को मना सकें। कार्रयक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों छात्र-छात्राओं के साथ भी ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन द्विवेदी, यशोवर्धन द्विवेदी, मीनाक्षी एवं आश्रम के अनेक भक्तों ने सहयोग कर पुण्य के भागीदार बने।
Jan 14 2024, 20:45