*मध्यान्ह भोजन के तहत छात्र-छात्राओ को खाना खाने के लिये स्कूलो में दिया जायेगा 10 हजार थाली और गिलास*

मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को खाने में असुविधा न हो इसके लिये जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार थाली व गिलास मुहैया कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में बर्तन की कमी होने से बच्चों को खाना खाने में दिक्कत होती थी उस परेशानी को दूर करने के लिये सीएसआर मद से 10 हजार थाली व गिलास स्कूलों में उपलब्ध कराया जायेगा।

रविवार को विन्ध्याचल में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह, अध्यक्ष पंचायज राजू कनौजिया की उपस्थित में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा इसका शुभारम्भ करते हुये 16 नगर विधानसभा क्षेत्र व 16 छानबे विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो कुल 32 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को एक हजार थाली व गिलास प्रदान किया गया।

*जरूरतमंद 500 लोगों को वितरित किया गया खिचड़ी खाद्यान्न*

मीरजापुर। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर रविवार को शांति कुटी महुआरी में छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के जरूरतमंद तकरीबन 500 लोगों को खिचड़ी के खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें तिलपट्टी, लड्डू, चिवड़ा आदि सामग्री के साथ सभी को दक्षिणा भी दिव्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री कमलेशानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को है तो आज 14 जनवरी को सामग्री का वितरण क्यों? बताया की 15 जनवरी को लोग अपने घरों में खिचड़ी मनाएंगे। यहां लोग नहीं आ पाएंगे इसलिए एक दिन पहले ही हमने लोगों को खिचड़ी का प्रसाद तथा दक्षिण वितरित कर दिया ताकि सभी अपने परिवार के बीच इस पर्व को मना सकें। कार्रयक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों छात्र-छात्राओं के साथ भी ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन द्विवेदी, यशोवर्धन द्विवेदी, मीनाक्षी एवं आश्रम के अनेक भक्तों ने सहयोग कर पुण्य के भागीदार बने।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में क्षय रोग बचाव की दी गई जानकारी, स्टाल लगाकर किया गया जागरूक*

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के पालन में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउट रिच गतिविधियों के माध्यम के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर के लेबर कालोनी जंगी रोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मोदी जी की गारंटी वाली वैन के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

इसी के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित जन समूहों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर जुटे जनसमूह को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि टीबी का इलाज संभव है। इसके लिए मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्षय रोग विभाग की डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर श्रीमती संध्या गुप्ता ने स्टाल का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपील किया की आप लोगों के जन सहयोग से ही भारत टीबी मुक्त भारत बनेगा।

इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि यदि आपके आसपास में कोई भी टीबी प्रभावित व्यक्ति या लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही टीबी यूनिट से जुड़े हुए साथियों को देने, उन तक पहुंचाने का काम करें ताकि उचित इलाज और रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सके। क्षय रोग विभाग की डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर श्रीमती संध्या गुप्ता ने बताया कि टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने में जनसहयोग और जन-जागरूकता के साथ ही साथ मरीजों और उनके परिवार के लोगों का भी गंभीर और सजग होना जरूरी है, जैसे समय-समय से दवा का सेवन, नशा इत्यादि से बचना, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है।इस मौके पर अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, दुर्गेश रावत इत्यादि उपस्थित रहें।

*सर्तकता: अधिक ठंड में ब्लोअर, अंगीठी व हीटर के प्रयोग में बरते सावधानी*

मिर्जापुर- जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में अधिक ठंड से बचने के लिए हीटर, ब्लोअर एवं अंगीठी का कैसे करे सुरक्षित प्रयोग, कैसे रहे स्वस्थ्य पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे 142 बाल वैज्ञानिक व विभिन्न लोगों ने प्रतिभागिता की।

जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि यदि कमरे में वेंटिलेशन की सही व्यवस्था नहीं है तो अगीठी, हीटर और ब्लोअर जलाना खतरनाक हो सकता है। हीटर, ब्लोअर रात भर बंद कमरे में जलने से कमरे में ऑक्सीजन और नमी भी कम हो जाती है। कमरे में एक बाल्टी पानी या गीले कपड़े टांग दे जिससे कमरे में नमी बनी रहे। इसके अलावा बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाकर कभी नहीं सोए। कमरे में कार्बन मोनों ऑक्साइड का स्तर बढ़ जाने से परेशानी बढ़ेगी। सांस फूलने, दम घुटने की संभावना रहती है, मौत भी हो सकती है। इस तरह की घटनाएं आजकल न्यूज पेपर में सुनने को मिल जा रही है, इससे सतर्क रहे।

विशेषज्ञ डॉक्टर ए के सिंह ने कहा कि ठंड में चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करे, क्योंकि ठंड में पाचन की क्रिया कमजोर हो जाती है।ठंड में बीपी, शुगर, गठिया, दिल की बीमारी वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। जाड़े के मौसम में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक की भी संभावना बढ़ जाती है। बुजुर्गो एवं बच्चों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इम्यूनिटी कम हो जाती है। इन्हे कोल्ड एक्सपोजर लगने का खतरा अधिक रहता है। सादा एवं गर्म भोजन करना चाहिए।शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन की आशंका बढ़ जाती है। ठंड में शारीरिक श्रम कम होने से सुगर स्तर भी बढ़ जाता है।इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप सभी अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक कर स्वास्थ्य रहे।

*ट्रक के धक्के से घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान मौत*

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे ट्रक के धक्के से घायल बाइक सवार सफाईकर्मी की ट्रामा सेंटर वाराणसी में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक सफाई कर्मी कलवारी गांव से ड्यूटी करने के बाद अपने घर बघौडा वापस जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के बघौडा गांव निवासी अशोक कुमार 38 वर्ष पुत्र कृपाशंकर राजगढ़ विकास खंड के कलवारी गांव में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को कलवारी गांव में ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर बघौडा वापस जा रहा था। जैसे ही ददरा पहाड़ी गांव के पास पहुचा,कि मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर रात लगभग 8:30 बजे सोनभद्र की तरफ से आ रहा ट्रक चालक को घना कोहरा होने के कारण सामने से आ रहा बाइक सवार सफाई कर्मी दिखाई नहीं दिया। जिससे ट्रक चालक ने बाइक सवार सफाई कर्मी टपेट में आ गया। ट्रक के धक्के से सफाई कर्मी अशोक कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी।मौके पर मौजूद लोगों से एम्बुलेन्स द्वारा घायल सफाई कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा घायल की हालत गंभीर देख आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश पांडेय ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान घायल सफाई कर्मी अशोक कुमार की शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे मौत हो गयी।पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।सफाई कर्मी की मौत से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।मृतक सफाई कर्मी को तीन पुत्र तथा एक पुत्री है।जिसमे एक पुत्र तथा एक पुत्री की शादी हो गयी हैं।दो पुत्र अविवाहित है।

*मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हाईवा में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत*

मिर्जापुर- जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बाई पास के पास हाईवा ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल हाईवा ट्रक में फंस गई। जिससे मोटरसाइकिल के रगड़ से हाइवा में आग लग गयी। जो देखते ही देखते आग का गोला बन गयी।

दुर्घटना शनिवार की भोर की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक इस दुर्घटना में आग से जल कर एक व्यक्ति कि मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं हाईवा पूरी तरह से जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुका था। दुर्घटना का मंज़र देख कर उधर से गुजर रहे लोगों की रुह कांप जा रही थी। हादसे के बाद कानून एवं शांन्तिव्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।

*स्वामी विवेकानंद नन्द जयंती अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजन*

मीरजापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला ईकाई के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणा स्रोत भारत रत्न स्वामी विवेकानंद नन्द की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विवेकानंद नन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ डी एल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता हैं।

ऐसे युगपुरुष, भारत के महान अध्यात्मिक गुरु को नमन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी जी द्वारा दी गई शिक्षाओं से करोड़ों युवा प्रेरित है। स्वामी जी द्वारा कही गई बातें करोड़ों युवाओं को जोश भरने का काम करती है उनकी ओजस्वी वाणी ओजपूर्ण विचारों में सुप्त लोगों को जागृत किया।

उनकी युवावस्था देश के हर युवा के लिए मिसाल है। यहीं कारण है कि उनका जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक समृद्ध परिवार में जन्मे स्वामी विवेकानन्द जी बचपन से काफी कुशाग्र बुद्धि वाले और जिज्ञासू से उनके शिक्षक भी उनके हाजिर जवाबी के कायल थे।

वह परमेश्वर की प्राप्ति के लिए काफी लालायित रहते थे। जब माता पिता ने उनसे शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इश्वर को खोज रहे है। समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने कि आवश्यकता है।

संचालन करते हुए जिला महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी जी बन्धनों से पूरी तरह मुक्त थे वे कहते थे मेरे बच्चो हमें चाहिए लोहे जैसी मांसपेशियां और फौलाद जैसा स्नायु जिसमें ब्रज सा मन निवास करे। इस मौके पर राज नारायण, नीरू श्रीवास्तव, संजय, विनय, रमेश, अभिनव रंजन, मनीष, पुलक, सतीश श्रीवास्तव, आवेश श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, जयप्रकाश श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, महेश कुलश्रेष्ठ आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

*पानी की टंकी में मिला बालक का शव, मचा हड़कंप*

मीरजापुर। पानी की टंकी में एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लंका पहाड़ी चन्दईपुर में बनी पानी की टंकी में एक बालक का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर मृत बालक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी की टंकी से बाहर निकलवाया गया।

 मृतक बालक की पहचान प्रदीप कुमार मौर्या पुत्र दीनानाथ मौर्य निवासी मझगवां थाना कोतवाली देहात उम्र करीब-14 वर्ष के रूप में हुई है। देहात कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील है सरकार : ई. अशोक कुमार यादव*

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव ने कहा है कि बाल संरक्षण के प्रति सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इसके लिए कड़े कानून के साथ-साथ निरंतर अभियान चलाकर बाल संरक्षण की दिशा में विविध कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि बाल संरक्षण को रोका जा सके।

 वह शुक्रवार को फतहां स्थित चौधरी चरण सिंह अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि की दुकान ना हो इसके लिए 100 मीटर की दूरी निर्धारित करने के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। मेडिकल की दुकानों पर भी जो विद्यालयों के आसपास हैं नशे की सिरप इत्यादि ना हो इसके लिए कैमरे लगाए जाने के साथ ही साथ निर्देशित किया गया है।

 कि बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि वह नशे के चंगुल में ना फंसने पाएं। उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर 12 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक एक विशेष अभियान "हर विद्यालयों में एक युद्ध नशे के विरुद्ध" चलाया जा रहा है। इसी के तहत नगर के राजस्थान इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस अवसर पर छात्रों के बीच नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए उन्हें शपथ दिलाया गया।

 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य द्वारा बताया गया कि बाल किशोरों के संरक्षण के लिए सरकार ने कई कदम उठा रखे हैं तथा इनके संरक्षण के प्रति सरकार गंभीर और संवेदनशील भी है। पत्रकारों से मुक्ती होने से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव ने जिला मंडलीय अस्पताल के महिला एवं चिल्ड्रन वार्ड का निरीक्षण किया है।

 जहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए सफाई व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की निर्देश दिए। अस्पताल के वार्ड में मक्खियों और मच्छरों को देख उन्होंने सफाई के साथ-साथ दवा के छिड़काव की भी बात कही। तत्पश्चात उन्होंने बाल संरक्षण गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है।

 इस मौके पर उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण ईकाई पंकज शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती डा मंजू यादव मौजूद रही हैं।

*पहाड़ी के नीचे अज्ञात युवक का मिला शव, सनसनी*

मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेसगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सिद्धनाथ दरी चढ़ाई पर गोलंबर हनुमान मंदिर पहाड़ी के नीचे शुक्रवार को एक (25) वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

 शुक्रवार सुबह करीब दस बजे एक चरवाहा पहाड़ी के नीचे जा रहा था, तभी चरवाहे की नजर झाड़ियां में पड़े शव की तरफ गया। अज्ञात युवक का शव देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे शक्तेसगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने आसपास जांच-पड़ताल कर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। 

 सूचना पर पुलिस उच्च अधिकारी एवं थाना चुनार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल किया। युवक काले रंग का शर्ट व जींस का पैंट पहना है। चुनार प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।