*शान से लहरा रहा तिरंगा, मोदी और योगी की ऊंची उड़ान, पांच से 150 तक के पतंग बाजार में बिक रहे*
भदोही- आसमान में रंग-बिरंगे पतंगें इतराने लगी है। भक्काटे का शोर सुनाई देने लगा है।मकर संक्रांति से पूर्व ही आसमान में पतंगबाजी शुरू हो गई है। पतंगों का बाजार सज गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री की तस्वीरों वाली पतंगें ऊंची उड़ान भर रही है। तिरंगा भी शान से आसमान में लहरा रहा है।
न्यू ईयर, स्माइली, कार्टून चित्रों वाली पतंगें बच्चों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दो रुपए से लेकर 150 रुपए तक की पतंगें बाजार में है। बाजारों में पांच रुपए से लेकर 150 रुपए कीमत तक पतंगें बिक रही हैं। व्यापारियों के अनुसार,दो से चार रुपए और चार रुपए वाली पतंगों की बिक्री सबसे अधिक है। 15 से लेकर 15 जनवरी तक 50 से 60 रुपए लाख रुपए के कारोबार की उम्मीद है।
इन दिनों आसमान में चारों तरफ लाल ,पीली, निली , गुलाबी पतंगें उड़ान भरी रही है। भदोही, मोढ़, सुरियावां, दुर्गागंज, अभोली, जंगीगंज, अभोली,वहिदामोढ़, गोपीगंज, ज्ञानपुर,औराई,चौरी,सराई, में पतंगों की दुकानें सज गई हैं।
Jan 14 2024, 18:21