*विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में क्षय रोग बचाव की दी गई जानकारी, स्टाल लगाकर किया गया जागरूक*
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के पालन में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउट रिच गतिविधियों के माध्यम के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर के लेबर कालोनी जंगी रोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मोदी जी की गारंटी वाली वैन के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित जन समूहों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर जुटे जनसमूह को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि टीबी का इलाज संभव है। इसके लिए मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्षय रोग विभाग की डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर श्रीमती संध्या गुप्ता ने स्टाल का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपील किया की आप लोगों के जन सहयोग से ही भारत टीबी मुक्त भारत बनेगा।
इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि यदि आपके आसपास में कोई भी टीबी प्रभावित व्यक्ति या लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही टीबी यूनिट से जुड़े हुए साथियों को देने, उन तक पहुंचाने का काम करें ताकि उचित इलाज और रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सके। क्षय रोग विभाग की डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर श्रीमती संध्या गुप्ता ने बताया कि टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने में जनसहयोग और जन-जागरूकता के साथ ही साथ मरीजों और उनके परिवार के लोगों का भी गंभीर और सजग होना जरूरी है, जैसे समय-समय से दवा का सेवन, नशा इत्यादि से बचना, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है।इस मौके पर अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, दुर्गेश रावत इत्यादि उपस्थित रहें।
Jan 14 2024, 17:03