*गायब हुए मासूम का नहीं लगा सुराग, तलाश में खाकी*

अंबेडकर नगर। महज 20 माह के बच्चे के लापता होने से परिजनों में कोहराम और इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ितों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रकरण जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर गांव का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के सामने से सालार नाम का लगभग डेढ़ वर्ष का मासूम लापता हो गया।काफी छानबीन के बाद भी पता नही चल सका।ग्रामीणों ने घर के करीब स्थित तालाब में गिर जाने की आशंका में तालाब में भी तलाश किया लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वही वही मौके पर पहुंचे एसपी डॉ कौस्तुभ और एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने भी मौके का मुआयना किया तथा संबंधित कर्मचारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*कक्षा तीन के छात्र ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, मिला दिल्ली जाने का न्योता*

अंबेडकर नगर- कहते हैं “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” इस कहावत को कक्षा 3 के एक छात्र ने सार्थक कर दिखाया है। छात्र को गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली बुलाया गया है जहां वह देश भर के चुनिंदा चयनित छात्रों के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी जब तब अपनी क्षमता का लोहा मनवाती आई है इसी कड़ी में जहांगीरगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय केदारपुर के कक्षा तीन के छात्र पीयूष राज ने रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत सुपर 100 छात्र-छात्राओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। कक्षा तीन से पांच की श्रेणी में पीयूष राज ने अपनी देशभक्ति कविता के माध्यम से यह जगह हासिल की है इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में छात्र को आमंत्रित किया है।

छात्र की सफलता पर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी डीआईओएस समेत अधिकारियों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है। "तूफानों से जूझने वाले कभी हवाओं से नहीं डरते,हौसला दिल में रखते हैं दूसरों से नहीं कहते" कविता के माध्यम से छात्र ने लोगों को प्रेरित किया है।

*दुकानदार की हत्या मामले में दो को आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा, अर्थ दंड भी लगाया*

अंबेडकर नगर- जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने दुकानदार की हत्या में दो हत्यारों को सश्रम आजीवन कारावास और 13-13 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थ दंड अदा न करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

8 अगस्त 2018 की रात में अन्नावा बाजार में अपनी ही दुकान में सो रहे करमपुर के अंकित सिंह उर्फ बलवीर की नकब लगाकर घुसे अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में अकबरपुर के खरगपुर के शिवेंद्र सिंह उर्फ गोलू और योगेंद्र उर्फ कप्तान सिंह का नाम सामने आया था। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में आरोप पत्र माननीय न्यायालय भेजा था।

सत्र परीक्षण के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोविंद श्रीवास्तव ने गवाहों को परीक्षित करते हुए सजा दिए जाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सुनवाई के उपरांत न्यायाधीश ने दोनों हत्यारों पर दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप में दो आरक्षियों के खिलाफ की कार्रवाई*

अंबेडकर नगर - पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने लापरवाही के आरोप में दो आरक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जहां एक को निलंबित कर दिया वहीं दूसरे को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला अहिरौली थाने का है।

बताया जा रहा है कि तिवारीपुर के मुजरे मुस्लिम पट्टी के बाबूलाल अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देने गए थे जहां विपक्षियों से मिलकर आरक्षी अभिषेक यादव ने 2 घंटे थाने में बैठाया, समझौता करने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर धमकी दी। बाद में फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए हजार रुपए ले लिए। पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की। एसपी ने आरोपित आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।

वहीं दूसरे मामले में रात्रि निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर बसखारी में तैनात आरक्षी विनोद मिश्र को निलंबित कर दिया है।

*औद्योगिक गलियारे की जमीन पर अवैध निर्माण,लेखपाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज*

अंबेडकर नगर ।जलालपुर तहसील के कटका थाना क्षेत्र में आने वाले अजमलपुर गांव की जमीने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को गोरखपुर से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित हैं । इन जमीनों पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा जिला प्रशासन द्वारा जमीनों के चिन्हाँकन की प्रक्रिया जारी है।

राजस्व प्रशासन द्वारा चिन्हित भूखंडों पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक के बावजूद गांव के निवासी राधेश्याम पुत्र रामधारी द्वारा रोक लगने के बावजूद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल राशिद अख्तर द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाने का प्रयास किया गया किंतु निर्माणकर्ता द्वारा इसे रोका नहीं गया।

अंततः हल्का लेखपाल राशिद अख्तर द्वारा थाने में तहरीर देते हुए अधिसूचना जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य करने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए कटका पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

*हत्या के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर।सत्र न्यायाधीश अभिषेक श्रीवास्तव ने हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।हत्या के इस मामले में बीते 2009 में तीन नवंबर की रात जैतपुर के गयापुर के मिंटू सिंह व बेगीकोल के विनय कुमार सिंह उर्फ बिन्नू ने अकबरपुर के लोदीपुर निवासी सल्तनत तिवारी उर्फ रानू तिवारी से किराये पर जीप लेकर मालीपुर चलने को कहा। सल्तनत तिवारी दोनों के साथ जीप लेकर गए, लेकिन वापस नहीं आए।

14 नवंबर को हैरान परेशान पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।चार नवंबर को एक लाश आजमगढ़ के पवई के सुम्माडीह में मिली थी। पिता पवई थाने पर पहुंचे तो फोटो व कपड़े से पहचान की।पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। न्यायाधीश ने मिंटू सिंह व विनय कुमार बिन्नू की दोषसिद्धि के साथ आजीवन कारावास के और 40 -40 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*औचक निरीक्षण के दौरानखरीद में मिली अनियमितता,एडीएम ने दिए आदेश*

अंबेडकरनगर।जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ नवीन मंडी परिसर सिझौली का औचक निरीक्षण किया जहां मंडी समिति, पीसीएफ,मार्केटिंग,एफसीआई,एफपीओ के कुल 14 केंद्र चलते हुए मिले।

एफपीओ नीरज एग्रो बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अभिलेखों में दर्ज धान खरीद और निरीक्षण में मिली खरीद के बीच अंतर को देखते हुए एडीएम ने तत्काल खरीद रोकने और सत्यापन के निर्देश दिए।

वही अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा धान खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान किए जाने धन को संबंधित राइस मिलर्स को समय रहते डिस्पैच किए जाने, भीगने से बचाने के आवश्यक उपाय किए जाने और तौल के लिए आए किसानों के लिए आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,अन्यथा की दशा में कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।इस दौरान एसडीएम सदर पवन जायसवाल, अपर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

*जिलाध्यक्ष के तेवर देख पंडाल में मची खलबली,जानिए मामला*

अंबेडकर नगर।जलालपुर तहसील के रामलीला मैदान में नगर पालिका के संयोजन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष के तेवर देख पंडाल में मौजूद सरकारी नुमाइंदों में खलबली मच गई।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने लचर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जमकर आईना दिखाया।

जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं समेत नगर पालिका अध्यक्ष तथा विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी,अधिकारियों की मौजूदगी में जनता जनार्दन के वंदन के साथ हुई शुरुआत के ठीक बाद जिलाध्यक्ष ने सप्लाई इंस्पेक्टर की जगह कोटेदार को बैठाये जाने को लेकर कहा कि पूरी वीडियोग्राफी कराकर मामला शासन के संज्ञान में लाएंगे।

इसके बाद जिला अध्यक्ष के कार्यक्रम के नोडल की उपस्थिति के बारे में सवाल पूछते ही पंडाल में सन्नाटा छा गया, कई बार प्रश्न दोहराने के बाद उन्होंने नगर पालिका ईओ से नोडल की बाबत जवाब मांगा, जवाब न मिलने से खफा जिलाध्यक्ष ने ईओ को एडीएम से पूछकर नोडल की बाबत बताने को कहा। साथ ही लापरवाही पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है,जिसे धर्मशाला बना दिया गया है।

इसके बाद नगर पालिका की मेजबानी में हुए इस कार्यक्रम में लोगों की कम संख्या को लेकर आयोजन की सूचना के बारे जनता से पूछताछ की।लोगों के नकारात्मक उत्तर सुन उन्होंने ईओ यदुनाथ को माइक थमा कर जनता के रूबरू कर दिया साथ ही होश में रहकर बात करने की नसीहत दी, कहा कि सरकार के पैसे के दुरुपयोग का किसी को अधिकार नहीं है।

इसी बीच नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पूर्व पालिका अध्यक्ष अबुल बशर अंसारी को नगर पालिका द्वारा सूचित किए जाने के सवाल के जवाब के संबंध में ईओ और चेयर मैन को आमने सामने कर दिया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों की कम संख्या को लेकर खासे खफा दिखे और सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बाबत लापरवाही को लेकर हिदायत दी।

इन सब के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी वन के बारे में बताया और कहा की केंद्र और प्रदेश की सरकारों के लिए जाति-पाति और धर्म कोई सीमा नहीं है बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है।मोदी और योगी के लिए केवल चार जातियां हैं वह है युवा, बुजुर्ग,महिला और किसान। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आगे आने और अधिक से अधिक संख्या में पात्रों द्वारा उनका लाभ उठाने तथा अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के क्रियान्वयन में प्राण पर से काम करने की अपील की, साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि हर आवश्यकता के समय वह उनके साथ खड़े हैं।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता केके मिश्रा,शिवपूजन वर्मा,राम किशोर राजभर,संजीव मिश्र,अंशुमान सिंह,संजय सिंह,विकास तिवारी,समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

अंबेडकर नगर।पिकअप की टक्कर से बाइक सवारों की जलकर हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

बता दें कि बीते रविवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के भिसवा चितौना गांव में रिश्तेदारी वापस आते समय गुवावा जमालपुर के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी थी।जबरदस्त टक्कर से बाइक में आग लग गई थी जिसकी चपेट में आए मोटरसाइकिल सवारों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

दाह संस्कार के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप नंबर और अज्ञात चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*घूसखोरी के आरोप में सिपाही पर गिरी गाज,हुआ निलंबन*

अंबेडकर नगर ।घूसखोरी की शिकायत पर सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच बैठे हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली का है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की शिकायत पर सिपाही रानू यादव के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोप था कि जलालपुर थाना इलाके के जगदीशपुर कपलेश्वर निवासी धर्मेंद्र यादव ने चोरी का मोटर पंप खरीदा था। बताया जाता है कि मामले में थाने में तैनात सिपाही रानू यादव आरोपी धर्मेंद्र को थाने लाए और फिर छोड़ने के आरोप में 20 हजार रुपए ले लिया।

सिपाही द्वारा पैसे लेने की बात संज्ञान में आने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बीते मंगलवार देर शाम थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष के थाने पहुंचने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। करीब पांच घंटे तक चली गहमा गहमी के बाद घूस लेने के आरोप में सिपाही को एसपी ने निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।