Sambhal

Jan 13 2024, 18:01

*किड्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी लोहड़ी, अध्यापिकाओं ने जम कर किया नृत्य*

संभल - जिले की चंदौसी के एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे सभी अध्यापिकाओं ने जम कर नृत्य किया ।

संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल हमारे यहा  लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ।

दरअसल लोहड़ी का त्यौहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में जाना जाता है सूर्य के प्रकाश व अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग  एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं ।इस दिन सभी लोग इकट्ठा होकर सूर्य भगवान अग्नि देवता पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं ।आज उसी अवसर पर एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ द्वारा लोहड़ी के अग्नि में तिल मूंगफली रेवड़ी डालकर मनाया गया ।इस दौरान स्कूल की अध्यापकों ने अंताक्षरी खेली व ढोल की धाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया। सभी अध्यापिकाओं ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये पावन अग्नि में तिल भेट कर करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो हम कार्य कर रहे हैं उसे किसी का बुरा ना हो।

इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

Sambhal

Jan 11 2024, 17:46

*जनपद संभल की चंदौसी में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता पुरानी पेंशन की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में धरने पर बैठे*

जनपद संभल । चंदौसी में आज चंदौसी रेलवे स्टेशन पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए जिसमें उनकी प्रमुख मांगे नई पेंशन को वापस लिया जाए तथा पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए।

इस विषय में जानकारी देते हुए मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी मंडलों में 8 से 11 जनवरी तक पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली को लेकर हमारा यह प्रदर्शन चल रहा है इसके बाद हमारा प्रदर्शन दिल्ली में होगा।

Sambhal

Jan 11 2024, 16:24

*संभल की चंदौसी में दो फाटकों के बीच में फंसी कार, लोगों में मचा हड़कंप*

जनपद संभल के चंदौसी में बरेली की ओर से 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आने के लिए रेलवे फाटक 35बी पर तैनात गेटमैन संजीव कुमार फाटक बंद कर रहा था। जब तक फाटक बंद हो पात कि जुनावई निवासी केशव अपनी कार लेकर फाटक के अंदर घुस गया। गेटमैन ने समझा कि कार निकल गई है। इसलिए उसने फाटक बंद कर दिया। जब उसने बाहर आकर देख उसके होश उड़ गए।

कार दोनों बूम के बीच ट्रैक पर खड़ी थी। गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रुम, आरपीएफ व जीआरपी को दी। आरपीएफ व जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान गेटमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। हालांकि तब तक ट्रेन फाटक के करीब आ चुकी है।

ट्रेन रुकने के बाद वहां खड़े सभी

लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद कार को पटरियों से उठाकर बूम से चिपका कर खड़ा किया गया। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन की ओर रवाना किया गया। फाटक खुलने के बाद चालक कार लेकर वहां से चला गया और फिर यातायात सुचारु हो सका। बरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने

गेटमैन को स्टेशन बुलाकर पूछताछ की व घटना के बारे में मंडल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

इस विषय में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।

Sambhal

Jan 10 2024, 17:35

*हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए : संगीता भार्गव*

सम्भल। आकांक्षा समिति की ओर से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने अपने-अपने पक्ष रखें कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को चला सकती है क्योंकि उसमें निर्णय लेने की क्षमता होती है अपनी पीढ़ी को पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षित करती है । आयोजन को एक नया रूप देते हुए संगीता भार्गव जीने कहा की जन्म से मृत्यु तक अहम भूमिका निभाती है महिलाएं एक माला बनाने के लिए हजारों मोती चाहिए एक समुद्र बनने के लिए हजारों बूंद चाहिए एक घर बनाने के लिए एक महिला ही चाहिए।

हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो जिससे महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दें कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं आयुषी दिव्या शर्मा मुस्कान शालू रूपाली श्वेता सोनम सिल्की सोनाली प्रियंका उमा सरिता दीपिका तृप्ति आध्या यशी कोमल आदि शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखें । संगीता भार्गव ने कहा कि हर महिला को सकारात्मक रूप से अपने कदमों को प्रगति की ओर आगे बढ़ना चाहिए।

Sambhal

Jan 09 2024, 18:09

*हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड में हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन।

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व -हमारी संस्कृति: हमारी पहचान” के अंतर्गत संस्कृति उत्सव की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक विधाओं में दक्ष कलाकारों को खोजकर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। सबसे पहले तहसील स्तर पर कलाकारों की प्रतियोगिता होगी और फिर तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता का जनपद स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

जनपद स्तर पर आयोजित चयनित कलाकार मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद मंडल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित होगी। प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के तहत जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में भी आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा तथा बड़ों के द्वारा भी प्रस्तुत किए गए इस दौरान नायब तहसीलदार चंदौसी दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मैं भी उपस्थित रहा साथ ही प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को भी देखा साथ ही उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि अपने देश की विविधता को पहचाने देश को पहचाने तथा अच्छे नागरिक बने।

Sambhal

Jan 08 2024, 14:56

*गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन*

सम्भल । हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीद मौलाना मोहम्मद अली जौहर के 145 वें जन्मदिन पर मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के तत्वावधान में गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन किया जा रहा है जिसका "शुभारम्भ/उदघाटन"

25-फ़रवरी 2024 प्रातः 11-बजे होगा । उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक मौहम्मद फिरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने दी।

शहीद मौलाना मौहम्मद अली जौहर के 145 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 4-दिवसीय, 16-वे "जौहर महोत्सव का उद्देश्य"जो बच्चे अपने मां बाप की ग़रीबी के कारण स्कूल जाने शिक्षा ग्रहण करने से वँचित हैं । ऐसे ग़रीब बच्चों के हाथों में निःशुल्क/मुफ़्त क़लम देना एंव अनाथ वेसहारा बच्चों को मुफ़्त किताबें, ड्रेस उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर देश के उज्जवल भविष्य को तमाम प्रकार के नशे से बचाने उनका शारीरिक, मानसिक, आत्मिक, विकास कर । उन्हें संस्कारवान, चरित्रवान, वलवान बना उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने नई नस्ल देश के उज्जवल भविष्य युवाओं के प्रेरणास्रोत नशामुक्त भारत।

26-फ़रवरी 2024 बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" प्रेरणास्रोत कन्याभ्रूण हत्या, दहेजमुक्त भारत के महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता एंव प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम । 25 से 26 फ़रवरी 2024 राष्ट्र स्तरीय दो-दिवसीय महिला पुरुष गामा पहलवान इनामी कुश्ती कप।

27:--फ़रवरी 2024 को एक शाम आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीदों, भारतमाता के सपूतों मादर-ए-वतन के लालों के नाम खिराज़-ए-अक़ीदत/श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम ।

28:--फ़रवरी 2024 को बाद नमाज-ए-इसा "मीलाद-ए-मुस्तफ़ा" कांफ्रेंस जिसमें हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीव, सभी भारतवासी भाइयों में आपसी सदभाव भाइचारे, मुल्क़ की एकता अखण्डता, अमन शान्ति, खुशहाली, तरक्की के लिए, और देश व दुनिया से आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, एंव देश की फजाओं में नफ़रतों का ज़हर घोलने वाले मुल्क़ में अमन के दुश्मनों के ख़ात्मे के लिए दुआ,प्रार्थना,अरदास कार्यक्रम।

Sambhal

Jan 04 2024, 16:39

*चंदौसी में रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने किया प्रदर्शन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने किया प्रदर्शन।

जनपद संभल की चंदौसी में स्थित रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने कॉलेज पर एडमिशन के नाम पर अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज की गलती के कारण हमारा एक वर्ष खराब हो गया। आपको बता दे की रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने डी फार्मा के कोर्स में छात्रों के डायरेक्ट एडमिशन ले लिए थे लेकिन अब न्यायालय का आदेश आया है जिसके आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेने वाले छात्रों के एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं और उनके फीस वापस करने के लिए कहा जा रहा है आज कॉलेज के छात्रों को जब इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने कालेज कैंपस पहुंचकर वहां पर हंगामा किया।

जब इस विषय में कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि न्यायालय का आदेश है इसमें कॉलेज क्या कर सकता है।

Sambhal

Jan 04 2024, 11:22

*अकांशा समिति की ओर से दस हीटर और कंबल जरूरतमंदों को वितरित किया गया*

सम्भल । एक ज़िंदगी सड़कों पर तो एक महलों में बसर करती है कोई बेफिक्र होकर सोता है तो कोई रात मुश्किल से गुज़र होती है । आज आप अपने लिए जीते है तो क्या ख़ाक जीते है अपने लिए तो हर कोई जीता है जी दूसरों को थोड़ा सुकून व राहत देकर देखो जो सुकून आपके दिल को मिलेगा उसे जीना कहते हैं ।

यह बात आज अकांशा समिति की सदस्य संगीता भार्गव ने अपने कार्य से साबित कड़ी जब उन्होंने कल कपकपाती ठंड जारूरत मंद लोगो मेंअकांशा समिति की ओर से १० हीटर और कंबल वितरित किए और बताया कि ग़रीब इंसान होता है। उसे भी ठण्ड लगती है मज़दूर 2 रोटीकमाने के लिए ना ठण्ड देखता है। नागर्मी हमारा फ़र्ज़ है कि हम इन छोटी छोटी परिस्थिति पर ध्यान दें और जैसे हम अपने लिए चाहते हैं अपने लिए एक आरामदेह ज़िंदगी चाहते हैं वैसे ही दूसरे को भी समझे उन्हें प्यार दे इज़्ज़त दें।

Sambhal

Jan 02 2024, 15:31

*सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा*

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला।समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए ये अभियान लेकर आई है।

मुसलमान इस देश के अंदर बहुत दुखी हैं. उसे जो दुख और तकलीफ पहुंची है मुझे नहीं लगता कि वह बीजेपी के झांसे में आयेगा. हम अपनी मुस्लिम बहनों को भी समझाएंगे कि इनके बहकावे में न आयें. ये आपके लिए कुछ नहीं करने वाले हैं।

Sambhal

Dec 29 2023, 20:12

*एक के बाद एक करके तीन भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत ,एक को बचाया, अस्पताल में चल रहा उपचार*

सम्भल । संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र निवासी दो भाइयों ने फंदे से लटककर जान दे दी। तीसरे को आसपास के लोगों और परिजनों ने बचा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय सिंह के तीन बेटे हैं।इनमें सबसे बड़ा मुनीश (25) हरियाणा में नौकरी करता है। दो भाई बृजेश (19) और पान सिंह (22) गांव में ही खेती कर रहे हैं। बृहस्पतिवार देर शाम पिता विजय सिंह ने अपनी पत्नी को किसी बात पर डांट दिया।

गाली-गलौज सुन सबसे छोटे बेटे बृजेश ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में गहमागहमी हो गईइससे गुस्से में आकर वह जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद उसने पेड़ से लटककर जान दे दी। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। इससे आहत होकर दूसरे बेटे पान सिंह ने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों को कुछ आहट हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला।तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हरियाणा से मुनीश भी धनौरी स्टेशन पहुंच गया।

जब उसे भाई की मौत का पता चला तो उसने मौके पर आत्महत्या कर ली। हाथ में लिखा हम तीनों भाइयों में बहुत प्रेम था..मैं भी आ रहा हूं, सभी को राम-राम।दो भाइयों की मौत के बाद परिजनों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना के बाद एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दीपक तिवारी गांव पहुंचे। इसके बाद परिजनों से जानकारी ली।