*मकर संक्रांति की तैयारी शुरू, बाजार में तिल के सामान सबसे महंगे, कीमत में पांच से छह फीसदी का आया उछाल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मकर संक्रांति को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में तिलकुट, चूड़ा और पट्टी के बाजार भी सज चुके हैं। इस बार तिलकूट - चूड़ा के दामों में मंहगाई का असर भी देखा जा रहा है। इनकी कीमत पांच से छह फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि इसके बाद भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को है। पूर्वांचल में खिचड़ी के नाम से जाने वाले वाला यह त्योहार समृद्धि और सौहार्द का प्रतीक है। इसे लेकर हिंदू धर्म में क‌ई मान्यताएं हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान भास्कर दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं। इस दिन तिल, गुड़, ढूंढा, पट्टी और तिलकुट के साथ दही-चूड़ा खाने की प्रथा है। जिले में त्यौहार को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जनपद भदोही, दुर्गागंज, चौरी, मोढ़, गोपीगंज, ऊंज,औराई, जंगीगंज, अभोली,गडेरियापुर, खमरियां, कोइरौना, जैसे बाजारों में इन दिनों तिलकूट, गुड़, गट्टा,लाई, चूड़ा,दालपट्टी, चीनीपट्टी ,बादाम पट्टी,सेव पट्टी,तिल लड्डू,आदि से सज चुके हैं।

ज्ञानपुर के दुकानदार राहुल मोदनवाल ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ हो रही है लेकिन यह भीड़ दोपहर 2 बजे के बाद दिखती है। तिल के बने समान बाजार में सबसे महंगे हैं, जो 150-160 रुपए किलो बिक रहे हैं। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि इस इस दिन भगवान सूर्य दक्षिण से उत्तर की ओर है। महावीर पंचांग के अनुसार 15 जनवरी सुबह 9.13 बजे मकर संक्रांति लग रहा है। इस दौरान भगवान सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

*तीन माह में 31 बच्चे अतिकुपोषित मिले*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कुपोषण की त्रासदी से जूझ रहे दो मासूम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में दो बच्चे मां संग भर्ती हैं। कुपोषित बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरूरी दवांइया दी जा रही है।

कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि तीन माह में कुल 31 कुपोषित बच्चे मिले हैं। दो कुपोषित बच्चों को संग संग भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम रही है। अंचलों में कुपोषण से बच्चे जूझ रहे हैं।

*कोरोना के नए वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, भदोही में आक्सीजन प्लांट व कोविड के 285 बेड रेडी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आना शुरू हुए हैं जिसको लेकर भदोही में स्वास्थ्य विभाग तेजी से अपनी तैयारी में जुटा हुआ है ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है और बेडरूम की संख्या सुनिश्चित कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी तरीके से स्थिति बिगड़ती है तो तैयारी पूरी है।

भदोही के सीएमओ ने बताया कि जिले के अस्पतालों में 100 लोगों का एंटीजन टेस्ट रोजाना करवाया जा रहा है। कोविड के नए वेरिएंट के मद्देनजर जनपद में पांच ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय किए गए हैं। बीते दिनों मॉक ड्रिल भी इसके मद्देनजर किया जा चुका है । कोविड और नॉन कोविड कुल 285 बेड सुरक्षित है । सीएमओ ने कहा कि अगर स्थिति गड़बड़ होती है तो प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हैं किसी भी तरह की चीजों की कमी जनपद में नहीं है।

*बढ़ती ठंड में सेहत के प्रति बरतें सावधानी, खासकर बच्चों व वृद्धों को लेकर सतर्कता की सलाह*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- दिल्ली-यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों की परेशानी पढ़ा दी है। इस कंपकपाती ठंड में खासकर सेहत संबंधी परेशानी लोगों के सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार यादव ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बढ़ी ठंड में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती हैं। ऐसे में बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बुजुर्गों को हमेशा गर्म पानी पीने को दें। सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। खानपर पर विशेष ध्यान की जरूरत है।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां तेज, 50 जोड़ों ने कराया पंजीकरण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथि तय हो गई है। 30 जनवरी सभी ब्लॉकों में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटी की शादी इसमें होगी।

जिसको लेकर विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा रहा है। 50 जोड़ों ने पंजीकरण कराया है। योजना में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च होगा। इसमें 35 हजार वधू के खाते में भेजी जाएगी और 10 हजार का उपहार दिए जाएंगे।

*अपर पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाट पर किया निरीक्षण* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सेमराधनाथ घाट व सीतामढ़ी गंगा घाट पर निरीक्षक किया। कल्पवास मेला में की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

स्नान पर्व को देखते हुए गंगा घाट पर बैरीकेडिंग आदि कराने को निर्देशित किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर सेमराधनाथ घाट, सीतामढ़ी व रामपुर गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्थानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी।

*पानी ज्यादा पीएं, गर्म पानी से नहाने से बचें, नहीं होगी त्वचा संबंधी समस्या*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड के मौसम में अपनी लापरवाही अपनी सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। खासकर ठंड के कारण न नहाने और कपड़ा बदलने के कारण आप त्वचा संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में हर दिन 20 से 25 मरीज त्वचा समस्या से जुड़े पहुंच रहे हैं। बताया कि ओपीडी में 15 से 20 फीसदी त्वचा से जुड़ी समस्याओं के मरीज बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि त्वचा संबंधी रोगों से बचने के लिए पानी ज्यादा पिएं, गर्म पानी से स्नान न करें।उन्होंने कहा कि मौसम बदलने के साथ लोगों की दिनचर्या भी बदलती है।

सुबह में उठने वाला व्यक्ति अब सुबह सात बजे के बाद बिस्तर को छोड़ रहा है। बताया कि अमूमन ठंड के मौसम में लोग रोज स्नान ध्यान नहीं करते। इसके कारण एक ही कपड़ा तीन से चार दिनों तक पहनना पड़ता है। ठंड के मौसम में दाद, खाज, खुजली की समस्या लोगों में आम हो जाती है। इसके लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। बताया कि जो लोग ठंड में रोज स्नान नहीं कर सकते, उन्हें चाहिए कि गर्म पानी में कपड़ा भीगोंकर शरीर को पोंछ लें, इसके बाद दूसरा कपड़ा पहने।

इससे खुजली संबंधित बीमारी से बचा जा सकता है। बताया कि सर्दी में तमाम लोग पानी पीना भी कम कर देते हैं। यह भी एक बड़ा कारण त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए है, कोशिश करें पानी ज्यादा पिएं। गर्म पानी से नहाने से बचे। इससे भी त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती है। अगर दिक्कत ज्यादा हो रही है तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर दवा लें।

*अग्निशमन अधिकारी पर 25 हजार का अर्थदंड*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना का जवाब न देने और आयुक्त के समक्ष उपस्थित न होने पर राज्य सूचना आयुक्त ने अग्निशमन अधिकारी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

आयुक्त किरण बाला चौधरी ने आयोग के रजिस्ट्रार को अर्थदंड की वसूली अग्निशमन अधिकारी के वेतन से तीन समान किस्तों में करने का आदेश दिया। जनवरी 2020 में अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने अग्निशमन अधिकारी से पांच बिंदुओं पर जन सूचना मांगी थी। तय समय पर सूचना न देने पर वादी ने आयोग का दरवाजा खटखटाया।

आयोग में तय तिथि पर भ्रामक सूचनाएं दी गईं। मार्च में वादी ने दुबारा आयोग में गुहार लगाई। इस पर सुनवाई करते हुए आयुक्त किरण बाला चौधरी ने अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश के वेतन से तीन समान किस्तों में 25 हजार की कटौती का आदेश दिया। कटौती का आदेश प्राप्त होते ही अग्निशमन अधिकारी ने आयोग में अपना पक्ष रखने हेतु पुनः सुनवाई का वाद दायर किया।

जिस पर सूचना आयुक्त प्रमोद त्रिपाठी ने वाद को खारिज करते हुए पेनाल्टी को बरकरार रखा।

*रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई; मची खलबली*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले से जहां एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि जमीन के आवंटन एवं आख्या देने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की गई थी जिसके बाद भदोही पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भदोही तहसील अंतर्गत रहने वाले रामचल राजभर ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल दशरथ कुमार के द्वारा जमीन आवंटन एवं आख्या देने के एवज में उनसे 5 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं जिसके बाद एंटी करप्शन करप्शन की मिर्जापुर इकाई के द्वारा लेखपाल को 5000 हजार लेते गिरफ्तार किया गया है । लेखपाल के खिलाफ मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

तीन स्तर पर होगी केंद्रों की निगरानी, नहीं हो पाएगी नकल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में केंद्रों की तीन स्तर पर निगरानी होगी। केंद्रों पर किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी संबद्ध 15 जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से सीसीटीवी से संबंधित जानकारी मांगी गई है।इस बार बोर्ड की कॉपियां कलरफुल रहेंगी। विनोद राय ने बताया कि नकल रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इससे नकल माफिया कॉपियों को बदल नहीं पाएंगे। बताया कि फेस स्कैनिंग भी होगी। ताकि दूसरे के स्थान पर कोई परीक्षा न दे सके।

जिले में 98888 हैं परीक्षार्थी

15 जिलों में 2084 परीक्षा केंद्र हैं। जबकि 14, 26745 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि वाराणसी में 98888 परीक्षार्थी हैं। इसमें से 52 हजार से अधिक हाईस्कूल और 46 हजार से अधिक इंटर में परीक्षार्थी हैं।