*कोरोना के नए वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, भदोही में आक्सीजन प्लांट व कोविड के 285 बेड रेडी*
भदोही- देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आना शुरू हुए हैं जिसको लेकर भदोही में स्वास्थ्य विभाग तेजी से अपनी तैयारी में जुटा हुआ है ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है और बेडरूम की संख्या सुनिश्चित कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी तरीके से स्थिति बिगड़ती है तो तैयारी पूरी है।
भदोही के सीएमओ ने बताया कि जिले के अस्पतालों में 100 लोगों का एंटीजन टेस्ट रोजाना करवाया जा रहा है। कोविड के नए वेरिएंट के मद्देनजर जनपद में पांच ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय किए गए हैं। बीते दिनों मॉक ड्रिल भी इसके मद्देनजर किया जा चुका है । कोविड और नॉन कोविड कुल 285 बेड सुरक्षित है । सीएमओ ने कहा कि अगर स्थिति गड़बड़ होती है तो प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हैं किसी भी तरह की चीजों की कमी जनपद में नहीं है।
Jan 13 2024, 13:52