*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां तेज, 50 जोड़ों ने कराया पंजीकरण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथि तय हो गई है। 30 जनवरी सभी ब्लॉकों में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटी की शादी इसमें होगी।

जिसको लेकर विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा रहा है। 50 जोड़ों ने पंजीकरण कराया है। योजना में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च होगा। इसमें 35 हजार वधू के खाते में भेजी जाएगी और 10 हजार का उपहार दिए जाएंगे।

*अपर पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाट पर किया निरीक्षण* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सेमराधनाथ घाट व सीतामढ़ी गंगा घाट पर निरीक्षक किया। कल्पवास मेला में की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

स्नान पर्व को देखते हुए गंगा घाट पर बैरीकेडिंग आदि कराने को निर्देशित किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर सेमराधनाथ घाट, सीतामढ़ी व रामपुर गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्थानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी।

*पानी ज्यादा पीएं, गर्म पानी से नहाने से बचें, नहीं होगी त्वचा संबंधी समस्या*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड के मौसम में अपनी लापरवाही अपनी सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। खासकर ठंड के कारण न नहाने और कपड़ा बदलने के कारण आप त्वचा संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में हर दिन 20 से 25 मरीज त्वचा समस्या से जुड़े पहुंच रहे हैं। बताया कि ओपीडी में 15 से 20 फीसदी त्वचा से जुड़ी समस्याओं के मरीज बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि त्वचा संबंधी रोगों से बचने के लिए पानी ज्यादा पिएं, गर्म पानी से स्नान न करें।उन्होंने कहा कि मौसम बदलने के साथ लोगों की दिनचर्या भी बदलती है।

सुबह में उठने वाला व्यक्ति अब सुबह सात बजे के बाद बिस्तर को छोड़ रहा है। बताया कि अमूमन ठंड के मौसम में लोग रोज स्नान ध्यान नहीं करते। इसके कारण एक ही कपड़ा तीन से चार दिनों तक पहनना पड़ता है। ठंड के मौसम में दाद, खाज, खुजली की समस्या लोगों में आम हो जाती है। इसके लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। बताया कि जो लोग ठंड में रोज स्नान नहीं कर सकते, उन्हें चाहिए कि गर्म पानी में कपड़ा भीगोंकर शरीर को पोंछ लें, इसके बाद दूसरा कपड़ा पहने।

इससे खुजली संबंधित बीमारी से बचा जा सकता है। बताया कि सर्दी में तमाम लोग पानी पीना भी कम कर देते हैं। यह भी एक बड़ा कारण त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए है, कोशिश करें पानी ज्यादा पिएं। गर्म पानी से नहाने से बचे। इससे भी त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती है। अगर दिक्कत ज्यादा हो रही है तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर दवा लें।

*अग्निशमन अधिकारी पर 25 हजार का अर्थदंड*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना का जवाब न देने और आयुक्त के समक्ष उपस्थित न होने पर राज्य सूचना आयुक्त ने अग्निशमन अधिकारी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

आयुक्त किरण बाला चौधरी ने आयोग के रजिस्ट्रार को अर्थदंड की वसूली अग्निशमन अधिकारी के वेतन से तीन समान किस्तों में करने का आदेश दिया। जनवरी 2020 में अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने अग्निशमन अधिकारी से पांच बिंदुओं पर जन सूचना मांगी थी। तय समय पर सूचना न देने पर वादी ने आयोग का दरवाजा खटखटाया।

आयोग में तय तिथि पर भ्रामक सूचनाएं दी गईं। मार्च में वादी ने दुबारा आयोग में गुहार लगाई। इस पर सुनवाई करते हुए आयुक्त किरण बाला चौधरी ने अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश के वेतन से तीन समान किस्तों में 25 हजार की कटौती का आदेश दिया। कटौती का आदेश प्राप्त होते ही अग्निशमन अधिकारी ने आयोग में अपना पक्ष रखने हेतु पुनः सुनवाई का वाद दायर किया।

जिस पर सूचना आयुक्त प्रमोद त्रिपाठी ने वाद को खारिज करते हुए पेनाल्टी को बरकरार रखा।

*रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई; मची खलबली*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले से जहां एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि जमीन के आवंटन एवं आख्या देने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की गई थी जिसके बाद भदोही पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भदोही तहसील अंतर्गत रहने वाले रामचल राजभर ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल दशरथ कुमार के द्वारा जमीन आवंटन एवं आख्या देने के एवज में उनसे 5 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं जिसके बाद एंटी करप्शन करप्शन की मिर्जापुर इकाई के द्वारा लेखपाल को 5000 हजार लेते गिरफ्तार किया गया है । लेखपाल के खिलाफ मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

तीन स्तर पर होगी केंद्रों की निगरानी, नहीं हो पाएगी नकल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में केंद्रों की तीन स्तर पर निगरानी होगी। केंद्रों पर किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी संबद्ध 15 जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से सीसीटीवी से संबंधित जानकारी मांगी गई है।इस बार बोर्ड की कॉपियां कलरफुल रहेंगी। विनोद राय ने बताया कि नकल रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इससे नकल माफिया कॉपियों को बदल नहीं पाएंगे। बताया कि फेस स्कैनिंग भी होगी। ताकि दूसरे के स्थान पर कोई परीक्षा न दे सके।

जिले में 98888 हैं परीक्षार्थी

15 जिलों में 2084 परीक्षा केंद्र हैं। जबकि 14, 26745 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि वाराणसी में 98888 परीक्षार्थी हैं। इसमें से 52 हजार से अधिक हाईस्कूल और 46 हजार से अधिक इंटर में परीक्षार्थी हैं।

*प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना,जिला चिकित्सालय में जल्द ही ब्लड कपोनेंट यूनिट की जाएगी स्थापना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में अब डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़वाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में जल्द ही ब्लड कपोनेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी। यूनिट का संचालन होने से डेंगू पीड़ित मरीजों को सीधे प्लेटलेट्स मिल सकेगा।

जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के ठीक सामने ब्लड कपोनेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। जिले में इस साल रिकार्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। जनपद का सृजन होने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डेंगू मरीज मिले थे। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में सभी डेंगू मरीजों की स्थिति सामान्य रही।

चिकित्सकों का मानना है कि लगातार प्लेटलेटस कम होना डेंगू का लक्षण माना जाता है। जिले में डेंगू केस मिलने के दौरान तमाम लोगों को प्लेटलेट्स गिरने के बाद निजी अस्पताल या फिर दूसरे जिलों का रूख किया। ऐसे में विभाग की ओर से अब जिले में ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा शुरू करने जा रहा है।जिला अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग को नया स्वरुप दिया जा रहा है। उसी में यूनिट बनाया जा रहा है।

यूनिट तैयार होने के बाद प्लेटलेटस को सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर मरीजों को किसी तरह चढ़ाया जाए। इसके प्रशिक्षण के लिए चिकित्सालय के कुछ स्वास्थ्यकर्मी को लखनऊ भेजा जाएगा। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि फरवरी अंत तक यूनिट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन दिनों फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।

*तीन दिन में तीन जगह हुई चोरी और एक छिनैती अभी तक नहीं हो सका खुलासा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र में इन दिनों बदमाश बेखौफ हो गए हैं। बीते तीन दिनों में नगर में चोरी की तीन और छिनैती का एक मामला प्रकाश में आ गया है। गौर करने वाली बात है कि अब तक किसी भी मामले में पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है। सोमवार को जहां कोतवाली के तिलंगा और धनश्यामपुर गांव के दो घरों से 16 लाख से अधिक की चोरी की गई।

वहीं मंगलवार को चोरों ने तिलंगा गांव के अति प्राचीन मंदिर से छोटे - बड़े 15 घंटे उतार ले गए। बदमाशों ने एक बार फिर सर्राफा व्यापारी से छिनैती कर पुलिस को चुनौती दी है। भाजपा नेत्री सपना दूबे के थाना क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया। मांग किया कि तत्काल मामलों का खुलासा किया गया।

*एक करोड़ से बदलेगी वीएनजीआई की तस्वीर,काॅलेज में मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी और आधुनिक प्रयोगशाला का किया जा रहा है निमार्ण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज की तस्वीर जल्द ही बदल नजर आएगी। प्रोजेक्ट अलंकार वृहद निर्माण योजना से एक करोड़ एक लाख खर्च कर मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ का चयन किया गया है। परिसर में भूमि पूजन के बाद मल्टीपरपज हाॅल बनाना शुरू हो चुका है।

आजादी के बाद करीब 1950 में महाराजा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया। शिक्षा और अनुशासन के लिए अपनी पहचान रखने वाले उक्त काॅलेज में जिले भर के लोग माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने लिए आते। दो से ढाई दशक में स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई। काॅलेज में तीन से चार दशक पूर्व बने भवन जर्जर हो चुके हैं। इस दौरान कई भवनों का निर्माण हुआ, लेकिन जरुरत के हिसाब से वह नाकाफी हो रहे हैं।

2023 में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत काॅलेज का चयन किया गया। जिससे यहां क‌ई महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। अब वृहद निर्माण के तहत विद्यालय में एक मल्टीपरपज हाॅल आधुनिक लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण होगा। प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार में विद्यालय का चयन हुआ है। बताया कि मल्टीपरपज हाॅल का काम शुरू हो गया है। मार्च 2024 तक सभी कार्य को पूर्ण करना है।

सुविधा बढ़ने से छात्र - छात्राओं को मिलेगी सहूलियत

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित प्रयोगशाला का भवन जर्जर हो चुका है। लाइब्रेरी भी नहीं है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत होती है। न‌ए प्रयोगशाला और लाइब्रेरी के बनने से पठन - पाठन में सुधार होगा। मल्टीपरपज हाल के बनने से सरकारी आयोजन से छात्रों से संवाद के आयोजनों में भी सहूलियत मिलेगी।

पीएम श्री में भी मिले 51 हजार

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का चयन पीएम श्री योजना में भी हुआ है। जिसमें अब तक 51 हजार रुपए मिले हैं। जिसका काॅलेज के भवनों का रंग-रोगन एवं साफ - सफाई पर खर्च किया जाना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शेष पैसा मिलने पर अन्य कार्य कराए जाएंगे।

*खिड़की को न देखें टिकट भीतर मिलेगा,डाकघर की रेल टिकट खिड़की नहीं खुलती*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रधान डाकघर से ट्रेनों के टिकट मिलते हैं। बुकिंग विंडो पर यह लिखा भी लेकिन लोग खिड़की खुलने के इंतजार में दिन बिता देते हैं टिकट नहीं मिलता। डाकघर की रेल टिकट खिड़की कभी नहीं खुलती।

वहां डाक विभाग के कर्मचारी पार्किंग करते हैं। ऐसा नहीं कि डाकघर से टिकट नहीं मिलता। जानते हैं वे भीतर जाकर टिकट ले आते हैं जबकि नया आदमी खिड़की खुलने के इंतजार में ट्रेन नहीं पकड़ पाता है। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए डाकघर से टिकट बनाने की सुविधा दी गई है।

जिले में 103 डाकखाने है, जिसमें प्रधान डाकघर ज्ञानपुर में ही रेलवे आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है। वहां से योजना पांच - छह लोग टिकट खरीदते हैं। यहां जब लोग टिकट कटवाने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें आरक्षण काउंटर की खिड़की बंद मिलती है। लोग इधर-उधर ढूंढने के बाद वापस लौट जाते हैं।