Sitapur

Jan 12 2024, 21:55

*ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मूक-बधिर व कटे होंठ-तालू वाले 128 बच्चे*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले तथा मूक बधिर बच्चों के निशुल्क उपचार के लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण शिविर का आयोजित हुआ।

विनायक कॉस्मेटिक सेंटर एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएल गंगवार, प्रशासनिक अधिकारी अचल त्रिपाठी, कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राजशेखर ने बताया कि कटे होंठ, तालू और मूक बधिरता की समस्या बच्चों में जन्मजात होती है। प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। यह समस्या लगभग 3 हजार जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है।

सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है। किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। कटे होंठ, तालू वाले और मूक बधिर बच्चों की समय से पहचान व इलाज से इस दिक्कत से पूरी तरह निजात मिल सकती है। ऐसी जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने व आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व उनके परिवारीजनों के चेहरों पर नई मुस्कान देना है। जिन बच्चों को आपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा, उनके आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कटे होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम तीन से छह महीने व वजन पांच किलो होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र नौ से 12 महीने व वजन पांच किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने यह भी बतया कि आरबीएसके के तहत ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में शून्य से 19 साल के बच्चों में कटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, मुड़े हुए पैर जैसे जन्मजात विकारों सहित 38 का बीमारियों का इलाज किया जाता है।

इस मौके पर विनायक कॉस्मेटिक सेंटर द्वारा कुल 60 मूक बधिर बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 18 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शेष 42 बच्चों को सेंटर के लखनऊ स्थित कार्यालय पर सुनने वाली मशीन दी जाएगी। इसके अलावा स्माईल ट्रेन संस्था द्वारा कटे होंठ व तालू वाले कुल 68 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 30 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर बस द्वारा लखनऊ भेजा गया। शेष 38 बच्चों की उम्र और वजन कम होने के कारण उन्हें बाद में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा।

Sitapur

Jan 12 2024, 21:53

*गरीबों को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए गए*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शेखनापुर में वन विभाग द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए गए कंबल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शेखनापुर में वन विभाग के वन दरोगा अरविंद गिरी के द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर पात्र लगभग 100 गरीब लोगों को कंबल वितरित किया। कठाके की ठंड में कंबल पा कर गरीबों के चेहरों पर खुशी कि लहर दौड़ गई।

Sitapur

Jan 12 2024, 21:52

*पूजित अक्षत व पत्रक घर-घर वितरण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या धाम में पूजित अक्षत व पत्रक घर-घर वितरणश्री राम जन्म भूमि में भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूजित अक्षत व पत्रक घर-घर वितरण कार्यक्रम के तहत नगर के मोहल्ला अंबरसराय व मोहल्ला पूरबिया टोला में नन्हे मुन्ने बच्चों सहित, स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरित किया।

सभी राम भक्तों से आगामी 22 जनवरी के समारोह को भव्य बनाने, मंदिरों में पूजा अर्चना, सुंदरकांड पाठ एवं अपने अपने घरों व देवस्थानों में दीपक जलाकर ऐतिहासिक दीपावली मनाने की अपील की । इस मौके पर नन्हे मुन्नों का भी उत्साह अपनी चरम पर था और सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा था।

Sitapur

Jan 12 2024, 18:27

*शैक्षिक भ्रमण छात्रों के नैतिक और सामाजिक विकास होगा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के शिक्षण संस्थान मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षको का एक ग्रुप, संस्थान के प्राचार्य ऐश्वर्य प्रताप सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को अपने पाठ्यक्रम के अनुरूप पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए आगरा, फतेपुर सीकरी, भरतपुर, बरसाना, गोवर्धन,वृंदावन और मथुरा के लिए निकले टूर को हरी झंडी दिखा कर कॉलेज के चेयरमैन डाक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने रवाना किया।

इस मौके पर डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, शैक्षिक भ्रमण छात्रों के नैतिक और सामाजिक विकास के साथ साथ उनको प्रत्यक्ष दर्शन का भी लाभ प्रदान करता है, इस भ्रमण से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे।

इस असर पर संस्थान की वाइस चेयरमैन सच्ची सिंह, के पी सिंह मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर अनूप सिरवैया , आईटीआई के प्रधानाचार्य दिनेश शुक्ला, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ,शिवपूजन सिंह, अभिलाषा मिश्र के साथ साथ टूर में जाने वाले बीएड के सभी प्रशिक्षु व प्रवक्ता उपस्थित थे ।

Sitapur

Jan 12 2024, 17:03

*मार्क ड्रिल कर वन कर्मियों को आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा स्थित वन विभाग कार्यालय पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग बुझाने का मार्क ड्रिल कर वन कर्मियों को आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा स्थित वन विभाग के कार्यालय पर फायर विभाग के द्वारा फायर ऑडिट के तहत वन कार्यालय में आग बुझाने हेतु व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर वन कर्मियों को गैस सिलेंडर से लगने वाली आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग के हंस कुमार सिंह ने वन विभाग के कर्मचारियों को मार्क ड्रिल कर आग बुझाने के सरल तरीके बताए उन्होंने सभी से गैस सिलेंडर में अचानक लगने वाली आग को किस तरह से काबू करना है उसके लिए प्रशिक्षण दिया,इस मौके पर ब्रजेश कुमार पांडेय वन क्षेत्रधिकारी, हरीश श्रीवास्तव उप वन क्षेत्राधिकारी, राज कुमार वन दरोगा, अरविंद गोस्वामी वन दारोगा, ओम प्रकाश वन दरोगा, राम बक्स सिंह सहित भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Sitapur

Jan 12 2024, 16:34

*स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा स्थानीय जुगुल किशोर गोविंद प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने के संकल्प के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया व शारीरिक प्रमुख आचार्य अरविंद के द्वारा भैया बहनों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्र ने, छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने को कहा। युवा संवाद के तहत तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की तरह अपने जीवन को राष्ट्र, व भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में भईया बहनों सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

Sitapur

Jan 12 2024, 16:33

*भाजपा सांसद राजेश वर्मा का स्वागत ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला द्वारा एवं ग्राम अनिया कलां में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद राजेश वर्मा का स्वागत ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य, आवास स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा खंड, विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा,एडीओ पंकज कुमार वर्मा,नवीन कुमार जेई लघु सिंचाई, प्रधान विवेक शुक्ला, ,विश्ननू गुप्ता सचिव, शुभम् श्रीवास्तव प्रधान,डॉ सरोज लता, डॉ खुसनूद,

लोकसभा विस्तारक अंशुमान वर्मा, विधानसभा विस्तारक बालमुकुंद, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 11 2024, 19:40

*भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम जन्म भूमि में भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत घर-घर वितरण किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में नगर के मोहल्ला गन्नी टोला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरित किया गया और लोगों से आगामी 22 जनवरी को मंदिरों में पूजा अर्चना, सुंदरकांड पाठ एवं अपने अपने घरों व देवस्थानों में दीपक जलाकर ऐतिहासिक दीपावली मनाने की अपील की गई।

इस मौके पर वार्ड के भाजपा सभासद मनीष शुक्ला, नगर भाजपा अध्यक्ष रमेश बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष राजन खरे, राजकिशोर निगम, पंकज पुरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गन्नी टोला पहुंचकर अक्षत व आमंत्रण पत्र का वितरण किया । इस मौके पर पंकज शुक्ल, दिनेश शुक्ल, देवांश शुक्ल, उमाकांत शुक्ला, ,कमलकिशोर शुक्ल, गोपाल शुक्ल, राजेश अवस्थी, प्रेम प्रकाश शुक्ल, शेखर शुक्ल, रामदास,सुशील, अम्बुज सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे ।

Sitapur

Jan 11 2024, 19:40

*अलग अलग स्थानों से दो जिला बदर अभियुक्तों को बनाया गया बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों से दो जिला बदर अभियुक्तों को बनाया गया बंदी अवैध तमंचा भी बरामद। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव पुलिस टीम के द्वारा जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित किए गए।

जिला बदर अभियुक्त कल्लू पुत्र बरकत निवासी ग्राम कंजा शरीफपुर थाना तालगांव को गांव के निकट से बंदी बनाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की, पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, व एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुई है।

जिस पर धारा 10 यूपी गुंडा निवारण अधिनियम एक्ट पंजीकृत था, पुलिस के द्वारा धारा 25 (1-B) ए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत न्यायालय भेजा गया, इसी क्रम में लहरपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा क्षेत्र के ग्राम टेकन पुरवा निवासी जिला बदर अभियुक्त राज किशोर पुत्र राम सिंह को गांव के निकट से गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया।

Sitapur

Jan 11 2024, 19:39

*ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मूक-बधिर व कटे होंठ-तालू वाले 128 बच्चे*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले तथा मूक बधिर बच्चों के निशुल्क उपचार के लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण शिविर का आयोजित हुआ। विनायक कॉस्मेटिक सेंटर एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएल गंगवार, प्रशासनिक अधिकारी अचल त्रिपाठी, कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राजशेखर ने बताया कि कटे होंठ, तालू और मूक बधिरता की समस्या बच्चों में जन्मजात होती है। प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। यह समस्या लगभग 3 हजार जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है।

सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है। किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। कटे होंठ, तालू वाले और मूक बधिर बच्चों की समय से पहचान व इलाज से इस दिक्कत से पूरी तरह निजात मिल सकती है। ऐसी जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने व आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व उनके परिवारीजनों के चेहरों पर नई मुस्कान देना है। जिन बच्चों को आपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा, उनके आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कटे होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम तीन से छह महीने व वजन पांच किलो होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र नौ से 12 महीने व वजन पांच किलोग्राम होना चाहिए।

उन्होंने यह भी बतया कि आरबीएसके के तहत ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में शून्य से 19 साल के बच्चों में कटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, मुड़े हुए पैर जैसे जन्मजात विकारों सहित 38 का बीमारियों का इलाज किया जाता है।

इस मौके पर विनायक कॉस्मेटिक सेंटर द्वारा कुल 60 मूक बधिर बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 18 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शेष 42 बच्चों को सेंटर के लखनऊ स्थित कार्यालय पर सुनने वाली मशीन दी जाएगी।

इसके अलावा स्माईल ट्रेन संस्था द्वारा कटे होंठ व तालू वाले कुल 68 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 30 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर बस द्वारा लखनऊ भेजा गया। शेष 38 बच्चों की उम्र और वजन कम होने के कारण उन्हें बाद में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा।