बच्चों के विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या:बेटा बोला- गांव के दबंग ने पिता को दिया धक्का, सिर में चोट लगने से मौत

बेगूसराय में दो बच्चों के मामूली विवाद में दबंग पड़ोसी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी है। घटना साहेवपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 7 की है। मृत व्यक्ति की पहचान रघुनाथपुर वार्ड नंबर 7 के रहने वाले बाल किशोर साह के रूप में की गई है।

मृतक के पुत्र डब्लू शाह ने बताया है कि दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ। तभी सनोज यादव आया और बुजुर्ग पिता को धक्का दे दिया। उनके सिर पर गहरा चोट लग गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस मौत के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गया।

साहेवपुर कमाल थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि दो बच्चों के बीच में मामूली विवाद हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति ने बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का दे दिया। जिसमें उनके सिर में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दबंगों ने घर में लगाई आग:परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान, पीड़ित बोल- दो युवकों से हुई थी लड़ाई

बेगूसराय में दबंगों ने एक गरीब परिवार के घर में आग लगा दी। जिससे घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और घर में रखे लाखों रुपए की सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने के बाद जैसे-तैसे निकल कर लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना नावकोठी थाना के छतौना गांव की है।

पीड़ित परिवार ने गांव के दबंग पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी बटोरन महतो के रूप में की गई है। वहीं बटोरन के परिवार का आरोप है कि दिन में ही गांव के अंशु कुमार एवं रोहन कुमार नामक दो युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की थी। रात में जब हम लोग सोने चले गई तभी सुनसान होने का फायदा उठाकर दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ आकर घर में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि हम घर मे कुल पांच लोग मौजूद थे। घर में आग लगने के बाद अचानक मेरी नींद खुली और सबों को जगाकर घर से बाहर निकले को कहा। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।नावकोटी थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह बताया कि बीती रात और सामाजिक तत्वों के द्वारा एक घर में आग लगा दी गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*धू-धू कर जल गया भाजपा का लव कुश रथ:ट्रक में बने हवन कुंड की वजह से लगी आग, चालक झुलसा

बेगूसराय: सबके सिया, सबके राम, चलो अयोध्या धाम के नारा के साथ पटना से निकला भाजपा का रथ बेगूसराय में जल कर राख हो गया है। इस घटना में रथ वाहन का चालक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के हर्ष गार्डन के समीप की है। 

लव कुश रथ का आज बेगूसराय में कार्यक्रम था। इसके लिए रथ रात में पहुंचा तथा हर्ष गार्डन में रुका हुआ था। रात में अचानक करीब 12 बजे रथ में आग लग गया तो हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रथ जलकर राख हो गया। इस दौरान रथ चालक बुरी तरह से झुलस गया।

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल किया है। झुलसे ड्राइवर का इलाज बगल के निजी अस्पताल में चल रहा है। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रथ यात्रा का ठहराव हर्ष गार्डन सिंघौल में हुआ था। एक खुले ट्रक में हवन कुंड बनाया गया था। हवन कुंड जलते रहने के कारण अचानक ट्रक में आग लग गई।

आग बुझाने के क्रम में ट्रक का चालक का झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही महज दस मिनट के अंदर सदर डीएसपी एवं सिंघौल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

सिंघौल सहायक थाना की पुलिस के द्वारा ही चालक को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल आग से चल जाने के कारण भाजपा की यह महत्वपूर्ण रथ यात्रा स्थगित हो गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हिमाचल निर्मित 835 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद:यूपी निवासी ट्रक चालक गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर हिमाचल निर्मित 835 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल गांव स्थित टोल प्लाजा की है। मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। 

बछवाड़ा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब से लदी ट्रक असम से मुजफ्फरपुर जा रही है। जिसके बाद मुरली टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लकड़ी लदी ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। महाराष्ट्र नंबर की ट्रक MH 18 BG 9861 जब्त कर लिया गया है।

ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के नींगो गांव निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव के पुत्र नीरज कुमार के तौर पर हुई है। है। मद्य निषेध अधिनियम के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जाति ईश्वर ने नहीं बनाया, ​​​​​​​पुरखों की गलती से बना:प्रो. चंद्रशेखर बोले- भगवान राम जाति व्यवस्था से दुखी थे, बीजेपी वाले भाई-भाई को लड़ाना चा

बेगूसराय में आरजेडी की ओर से कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भगवान में सब आस्था रखते हैं। बीजेपी वाले आस्था को बेचकर भाई-भाई को लड़ाना चाहते हैं। यह भारत है, जब जलता है तो फिरंगी को भी भगा देता है, इस काले फिरंगी को भी भगाया जाएगा।

जाति ईश्वर ने नहीं बनाया, हमारे पुरखों की गलती से बना। प्रभु श्री राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे, इसलिए हम शबरी के जूठे बेर खाने वालों की भक्ति करते हैं। जो शबरी के संतानों को मंदिर नहीं जाने देगा हम उसे भगाएंगे। जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने गए रामनाथ कोविंद को नफरत वादियों ने मंदिर में घुसने नहीं दिया था। वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी गर्भगृह में घुसने नहीं दिया गया था।

भगवान राम जाति व्यवस्था से दुखी थे। जो शास्त्र और विचार हमको अछूत कहता हो, वह कभी हमारा नहीं हो सकता है। 6743 जाति की दीवार खड़ा करके मनुवादी हमें बांट रहा है, इस दीवार को ध्वस्त कर देना है। लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को ताकत दिया, पढ़ना-लिखना सिखाया।

जेल भेजते-भेजते हमारे नेता को तबाह कर दिया। शैतान सत्ता से भागेगा और इंसान केंद्र की सत्ता पर बैठेगा। इनको हिंदुस्तान-पाकिस्तान और हिंदू-मुस्लिम करने से ही फुर्सत नहीं है। मंदिर-मस्जिद का झमेला खड़ा करके लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।

नौकरी बांटने वाले हम जनता के दोस्त हैं। किसानों को ठगा गया। आय दोगुना करने के बदले खर्च दोगुना हो गया। महंगाई चरम पर पहुंचा दिया, नमक से कफन तक जीएसटी लगा दिया गया। आपको तय करना है कि कौन दुश्मन है कौन दोस्त। आज से 10 साल पहले दोस्त बनकर दुश्मन ने धोखा दिया, जिसका फल भोग रहे हैं। फर्जी चौकीदार ने बड़े-बड़े दावे किए थे। कहा था एक महीने में सबके खाते में 15 से 20 लाख रुपए आ जाएगा। ये सुनकर लोग उनके झांसे में आ गए।

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। डिप्टी सीएम बनने के बाद 1 साल में 5 लाख लोगों को नौकरी दिया। 13 जनवरी को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। हर पंचायत में 25-50 शिक्षक बन रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी नौकरी की बहार आएगी। हमको अक्षत नहीं नौकरी चाहिए। अक्षत वितरण में चंदा वसूला जा रहा है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच का सीन दिखाकर पाकिस्तान से मुकाबला करने की बात कही थी। यहां तो चीन ने अरुणाचल प्रदेश के दोकलाम में 1300 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। उत्तरी लद्दाख में गांव, एनएच और पुल बना दिया। प्रत्येक वर्ष 2-2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा था, नौकरी देने के बदले सरकारी उपक्रमों को बेचकर चार-पांच करोड़ नौकरी खत्म कर दी गई। नेपाल ने भी 7101 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया।

पंचायत के आवास योजना बंद करके बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 12 लाख करोड़ रुपए, उन्होंने अपने चंद मित्रों के बीच बांट दिया। बिहार को ना विशेष राज्य का दर्जा मिला और ना ही विशेष पैकेज मिला। मुख्यमंत्री आवास योजना से घर बनाने के लिए 1 लाख 48 हजार दिया जा रहा है। जाति गणना करके सभी परिवार की स्थिति का आंकलन किया गया।

कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणवीर साहू, विधायक भरत विंद, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पानी भरे गढ्ढे से युवक का शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में दोस्त के साथ घूमने गए एक युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भेज दिया तथा जांच कर रही है।

इस संबंध में मृतक के भाई असगर ने बताया कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ निवासी मोहम्मद एहसान बुधवार को अपने दो दोस्त के साथ घूमने निकला था। उसके बाद दोनों दोस्त अपने-अपने घर आ गए तथा मोहम्मद एहसान के संबंध में डूबने से मौत की बात किसी और दोस्त से कही।

इसके बाद परिजनों को इस बात की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद आज खोजने गए तो काबर बहियार में पानी में शव मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के भाई ने कहा कि गांव के ही राजू और रकीब ही एहसान को बुला कर ले गए थे। लेकिन अगर पानी में डूब गया तो उन्होंने घर पर आकर बताया तक नहीं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मोहम्मद एहसान की मौत किस कारण हुई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

साइबर अपराधियों के निशाने पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा:फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड, कहा- गृह मंत्रालय से की गई है शिकायत

राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। उनके नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। राकेश सिन्हा ने बताया कि एक फेक ID बनाकर मैसेंजर पर पैसा मांगा जा रहा है। कुछ सामान बेचना चाहता है, व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा है। एक शख्स CRPF का अधिकारी बनकर गाजियाबाद में संदेश भेजा कि 70 हजार में अपना ढ़ाई लाख का सामान बेचना चाहते हैं।

उसने मेरा नाम लेकर कांटेक्ट करने को कहा। इसकी सूचना मिलते ही मैंने गृह मंत्रालय के साइबर सेल को इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रकार कारवाई होगी। मुझे लोगों ने स्क्रीनशॉट भेजकर बताया कि आपके नाम से पैसा मांगा जा रहा है।

सांसद को फोन कर लोगों ने जानकारी दी। मुझे लगता है कि कोई जानने वाले लोग ही ऐसा कर रहे हैं। छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस तरह के फ्रॉड का धंधा करता है, वह एक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को तरह-तरह से बरगलाने की कोशिश कर रहा है। इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से की गई है, लेकिन तब भी यह कारनामा जारी है।

सोशल मीडिया पर लगाम लगाने लगाने के लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट कोशिश कर रहा है। इसको और गति से करना चाहिए। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए। क्योंकि इसमें कभी भी कहीं भी धोखा हो सकता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में चार लोग घायल:तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो में मारी टक्कर, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में टेंपो पर सवार चार लोग घायल हो गए। टेंपो ड्राइवर की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना लाखों थाना क्षेत्र के रमजानपुर के पास की है। घायल टेंपो चालक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया के रहने वाले मोहम्मद कासिम के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि टेंपो चालक बलिया से आ रहे थे, तभी रमजानपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में टेंपो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। टेंपो चालक मोहम्मद कासिम की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

आनन-फानन में 112 की टीम ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस दौरान 112 टीम के अभिनंदन कुमार ने बताया है कि रमजानपुर के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जब वहां पहुंचे तो पता चला कि पिकअप वैन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया। टेंपो पर सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें टेंपो चालक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

'राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बना देगी कांग्रेस':सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- देश से माफी मांगे अखिलेश यादव

कांग्रेस पार्टी द्वारा राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार किए जाने पर राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बाबरी मस्जिद का पक्षधर रही है। कांग्रेस को यदि कभी मौका मिला तो वह राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बना देगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निमंत्रण को कांग्रेस के द्वारा अस्वीकार करना, मंदिर के फैसले में अवरोध करना, मंदिर आंदोलन के पीछे आपत्ति दर्ज करना, पूरी प्रक्रिया दिखाती है कि इस निमंत्रण को खारिज करना बाबरी मस्जिद वाली राजनीति, मानसिकता और प्रवृत्ति दिखाती है।

उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादास्पद बयान को लेकर अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की। राकेश सिन्हा ने आज बेगूसराय में कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक मौके पर पूरी दुनिया भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का स्वागत कर रही है। हिंदुस्तान का हर व्यक्ति इसमें शामिल हो रहा है। कोई अयोध्या पहुंचकर तो कोई अपने गांव घर में ही इसमें शामिल हो रहा है।

सांसद ने कहा कि यह अच्छा अवसर था जब कांग्रेस पार्टी डॉ. राजेंद्र बाबू का अनुसरण करती। डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब राष्ट्रपति थे तो सोमनाथ मंदिर के शिलान्यास में गए थे। राजेंद्र बाबू के कारण कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में शामिल था। उस रास्ते पर कांग्रेस को चलती तो कांग्रेस की अस्मिता, आस्तित्व और देश की अखंड सांस्कृतिक यात्रा के लिए अच्छा होता।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों का हड़ताल:बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं निकले, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

हिट एंड रन कानून के खिलाफ बेगूसराय में गुरुवार को वाहन चालकों ने हड़ताल कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हड़ताल के कारण बेगूसराय बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं निकले, वहीं ट्रक चालकों ने जहां-जहां गाड़ी लगाकर अब आगमन ठप कर दिया है। जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाहन चालकों ने यातायात ठप कर दिया गया है।

ऑटो भी नहीं चलने दिया जा रहा है। शहर में आवागमन का साधन ई-रिक्शा किसी तरह से चल रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय से बाहर जाने के लिए सिर्फ ट्रेन ही सहारा बचा है।हड़ताल कर रहे वाहन चालक यह नहीं बता रहे हैं कि आज किसके आह्वान पर यह हड़ताल किया गया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने नया हिट एंड रन कानून लाकर हम गरीब लोगों के जीवन पर बड़ा प्रहार किया है। 7 साल कैद की सजा और बड़े जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

हम गरीब लोग घर से दूर रहकर किसी तरह आम जनों की सुविधा के लिए काम करते हैं। मजदूरी बस इतनी मिलती है कि किसी तरह से घर के लोग जी सकें। ऐसे में केंद्र सरकार का नया कानून हम सबके लिए कुठाराघात है। सरकार इसमें संशोधन करे, नहीं तो 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट