*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से की 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' पर बात*

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आकाशवाणी पर प्रसारित हो रहे अपने कार्यक्रम 'नई सोच नई कहानी- ए रेडियो जर्नी विद स्मृति ईरानी' में इस सप्ताह 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर विस्तार से बात की।

साप्ताहिक कार्यक्रम की यह 9वीं कड़ी थी, जिसका शीर्षक था 'हमारा संकल्प विकसित भारत'। इस कड़ी में जहाँ एक ओर विभिन्न राज्यों से आये लोगों ने सरकार की योजनाओं से खुद के लाभान्वित होने के अपने अनुभव बताये, वहीं केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बताया की किस प्रकार लोग सरकार की विभिन्न सेवाओं से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं।

मंत्रालय के सचिव हुए शामिल :

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई सरकार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए उनके घर तक जा रही है। केंद्रीय मंत्री से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी देश के सभी 2.69 लाख गांवों तक पहुँच रही है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अपर सचिव और महाराष्ट्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी नीतीश्वर कुमार ने संविधान के अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे बदलावों पर केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं लागू हो रही हैं।

गाजियाबाद की महापौर ने कहा :

गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाजियाबाद नगर निगम में अब तक 36,000 मकान दिए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल में यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ मिलेंगी।

और कौन हुए शामिल :

कार्यक्रम में मेरठ के गांव अमीनगर की निवासी और प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी आशा और बीडीओ ब्रजेश सिंह के अलावा गाजियाबाद के गाँव रसूलपुर ब्लॉक रजापुर की रानी, गाँव मटियाला की निवासी और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमन शर्मा, नोएडा की निवासी बबली और सुमेघा शर्मा, ग्रेटर नोएडा की निवासी रीता आनंद और बीबी पामो ने भी केंद्रीय मंत्री के साथ विकास योजनाओं से जुड़ने की अपनी कहानी साझा की।

कार्यक्रम के बारे में :

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी अपने रेडियो शो ’नई सोच नई कहानी - ए रेडियो जर्नी विद स्मृति ईरानी’ में भारत सरकार के सहयोग से जिंदगी में मुकाम हासिल कर लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले लोगों और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों से बात करती हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी पर हर बुधवार सुबह 9 बजे किया जाता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

*श्रीराम जन्म भूमि का पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र हो रहा वितरित*

गौरीगंज/अमेठी।विकास क्षेत्र शाहगढ़ में श्रीराम जन्मभूमि का पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र सभी ग्राम सभा के पुरवा से लेकर घर घर वितरित किया जा रहा हैं। इसके साथ गृह स्वामी से इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने की अपील की जा रही हैं।

गौरतलब हो कि 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुनिश्चित हैं। जिसको सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार पूरी ताकत से जुटी हैं। इसके अलावा भाजपा पार्टी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता और आर एस एस सहित उनकी विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं।

और वह ग्राम सभा के सभी पुरवा के घरों तक पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचाते हुए गृह स्वामी से श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के बहुप्रतीक्षित क्षण को ऐतिहासिक बनाने की अपील कर रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी सेवाभारती जिलाध्यक्ष व आर एस एस वरिष्ठ कार्यकर्ता उमा शंकर शुक्ला अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र को वितरित कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से इस दिन घर घर दीप जलाकर पूजा पाठ कर हवन करने के प्रेरित कर रहे हैं। और 30 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर श्री राम लला का दर्शन करें। इस मौके पर काशी प्रान्त के सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, विहिप पदाधिकारी आशीष शुक्ला, अजय शुक्ला, कामता प्रसाद मौर्य, घिसयावन मौर्य, राम उजागिर मिश्र उर्फ धुन्नी, सूरज दुबे, शिव कुमार शुक्ला, दीपू अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

*बाइक सवार युवक से 6 लाख रुपए की लूट,एसओजी समेत कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी*

अमेठी में लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।आज शाम बाजार से घर जा रहे बाइक सवार युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 6 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी टीम मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहाँ धरौली गांव का रहने वाला अभिषेक सिंह 6 लाख रुपए लेकर बाजार से अपने घर जा रहा था तभी स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाश पहुँचे और अभिषेक से रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।दिन दहाड़े हुई लूट की बड़ी घटना से प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और एसपी समेत मुसाफिरखाना पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुँची।मौके पर पहुँची पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई है।

एसपी ने कहा

वही घटना को लेकर एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि करीब चार बजे धरौली गांव का रहने वाला अभिषेक सिंह 6 लाख रुपए लेकर घर जा रहा था तभी स्प्लेंडर बाइक स्ववार तीन बदमाश पहुँचे और रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए

।एसओजी समेत कई टीमो को बदमाशो की तलाश में लगाया गया है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा।

*सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की जताई इच्छा*

अमेठी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा अद्यक्ष को पत्र लिखा है।विधायक ने कहा है उनके साथ साथ सभी वर्तमान सदस्यों को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उचित स्थान दिलाया जाए।

दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है।मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।अब अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है।

सपा विधायक ने विधानसभा अद्यक्ष सतीश महानता को पत्र लिखकर मांग की है कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ 22 जनवरी को अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर में बाल बाल विग्रह स्वरूप के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकूं और सभी सदस्य आपके संरक्षण में वहां पहुँच सके।विधानसभा के सभी सदस्यों को अयोध्या धाम ले जाने लाने ठहराने दर्शन के लिए उचित स्थान दिलाने की मांग की है।

विधायक ने कहा

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है मेरे द्वारा विधानसभा अद्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर ये मांग की गई है कि विधानसभा अद्यक्ष के नेतृत्व में सभी विधायक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर राम लला का दर्शन कर सकें।

*माँ और नाबालिक बेटी पर अज्ञात बदमाशों ने फेंका एसिड,गंभीर रूप से झुलसी माँ -बेटी*

अमेठी में एसिड अटैक का सनसनी खेत मामला सामने आया जहां देर रात घर में सो रहे महिला और उसकी नाबालिक बच्ची पर अज्ञात बदमाशों ने एसिड फेंक दिया।

गंभीर रूप से झुलसी माँ बेटी को लेकर परिजन गौरीगंज सीएचसी पहुँचे जहाँ से उसे रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सुभावतपुर गांव का है जहाँ देर रात 27 वर्षीय भानमती लोधी अपनी तीन वर्षीय बच्ची आशी के साथ घर मे सो रही थी।इसी बीच अज्ञात बदमाश घर मे घुसे और दोनों पर तेजाब फेंक दिया।एसिड पड़ते ही दोनो चिल्लाने लगे और पूरे कमरे में धुंआ भर गया।

इसी बीच बदमाश एंडरायड मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए।चिल्लाने की आवाज सुनकर दुसरे कमरों में सो रहे परिजन मौके पर पहुँचे और दोनो को लेकर गौरीगंज सीएचसी पहुँचे जहाँ से उन्हें गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

पीड़िता ने कहा

पीड़िता भनामती ने कहा कि वो अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ कमरे में थी।अभी आंख लगी ही थी कि किसी ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे दोनो झुलस गए और कमरे में धुंआ भर गया।इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए।

चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुँचे और दोनो को लेकर सीएचसी गए जहाँ से उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

*कक्षा 9-10 के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना तहत संशोधित समय सारिणी के अनुसार करें आनलाइन आवेदन*

अमेठी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों/मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्यो व छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारियों तथा अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) के छात्र-छात्राओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनार्न्तगत आनलाइन आवेदन करने की संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं द्वारा 08 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा 19 जनवरी 2024 तक उपरोक्त आनलाइन आवेदनों के सत्यापना एवं अग्रसारण की कार्यवाही किया जायेगा।

*आज 48वें दिन जनपद की 10 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन*

अमेठी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 48वें दिन जनपद की 10 ग्राम पंचायतों क्रमशः पूरे बढ़ई, बहादुरपुर, थौरा, सरुवांवा, लालूपुर ढबिया, जामों, माना मदनपुर, महेशपुर, गोयान व महिया सेन्दुरिया में किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।

*दो पक्षों में हुए गोलीकांड का मामला,पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार*

अमेठी में दो दिन पहले दो पक्षो में हुए गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे रामसिंह मिर्जागढ़ गांव का है।जहाँ दो दिन पहले मुखबिरी के शक में दो पक्षो में जमकर जमकर लाठी डंडे औए गोलियां चली थी।घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमे से दो को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था।

घटना के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।देर रात एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आटोपियो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

आज दोपहर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा को तिलोई बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया।घटना में शामिल तीन अभियुक्तो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिसमे से एक अभियुक्त पर अमेठी रायबरेली और बाराबंकी जिले में 31 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामहिन्द सिंह और हेड कांस्टेबल अनिल सिंह शामिल रहे।

*पुलिस ने कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार,तस्कर से पास से 82 प्रतिबंध कछुए बरामद*

अमेठी में मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कछुआ को बेचने जा रहे बाइक सवार युवक को पुलिस में गिरफ्तार किया।युवक के पास से 82 पर प्रतिबंध कछुए बरामद हुए जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल से एक बोरी और बैग में कछुआ भरकर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है ।

सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव को जानकारी दी।सूचना मिलते ही वन दरोगा प्रयाग प्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ गुलाबगंज चौराहे पर पहुँचे।पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम निहालगढ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी तो रेलवे स्टेशन मोड़ के पास मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुलतान पुत्र अर्जुन निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया।वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल में बंधी बोरी व बैग को चेक करने पर 82 प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी तस्कर पर धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कलकत्ता बेचने जा रहा था कछुआ

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए मैने तालाब, नदी व झील से पकड़े हैं । जिन्हें आज कलकत्ता ले जाकर बेचने वाला था । वहाँ पर इन कछुओं की अच्छी कीमत मिल जाती है।

*अमेठी में हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ असर, दबंगों ने ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा*

अमेठी में दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान बनवा लिए।ग्रामीणों में इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक की।न्यायालय ने अवैध कब्जे को मुक्त करवा कर उसे खाली करने का आदेश अमेठी प्रसाशन को दिया बावजूद इसके कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि अमेठी प्रसाशन सपा नेता के प्रभाव में अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

दरअसल ये पूरा अमेठी तहसील के करौंदी गांव का है जहाँ गांव के ही दो दबंग भाइयों द्वारा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अमेठी प्रसाशन से लेकर हाईकोर्ट तक कि।हाईकोर्ट ने मामले में कार्यवाही करने के लिए अमेठी डीएम को निर्देश दिया।डीएम ने अमेठी एसडीएम को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बावजूद इसके अमेठी प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।अमेठी तहसील पहुँचे ग्रामीणों ने समूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि हाईकोर्ट द्वारा धारा 167 के तहत गांव में किये गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया था।विपक्षियों द्वारा डीएम न्यायलय में अपील की गई जो खारिज हो गई।उसके बावजूद अभी तक कब्जा नही हटवाया गया।कब्जा न हटने से कोर्ट की अवमानना हो रही है।अवैध कब्जेदारों के पास निवास के लिए प्रधानमंत्री आवास बने हुए है और भाइयों के भी मकान बने हुए है।तहसीलदार द्वारा सपा नेताओं के दबाव में संरक्षण दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द जमीन को कब्जामुक्त करवाने की मांग की है जिससे कि बारात घर पंचायत घर का निर्माण होने के साथ खाद गोदाम के बाउंड्रीवाल का निर्माण हो सके।