*मोटरसाइकिल सवार दंपति को रोडवेज बस ने कुचला, पति की मौत ,पत्नी घायल*

आशू शुक्ला

रायबरेली।लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया ।इस हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने चालक को बस सहित कब्जे में लिया है।

लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के निकट जोहवा मोड़ पर रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया। इस हादसे में चंद्रभूषण उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी गुमान खेड़ा का सिर बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही उसकी पत्नी प्रमिला देवी को गंभीर चोटे आई ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस को मय चालक कब्जे में ले लिया गया है । तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी ।

*भाजपा को निषाद समाज की कोई चिंता नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव*

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रायबरेली जनपद के गांव अघौरा विकासखण्ड हरचंदपुर निवासी लक्ष्मण निषाद ने अपने तालाब के सिंघाड़े की टोकरी ससम्मान भेंट किए। अखिलेश यादव ने सहर्ष सिंघाड़े स्वीकार किए और लक्ष्मण निषाद तथा उनके परिवार का हाल चाल पूछा। अखिलेश यादव ने रायबरेली दौरे के दौरान रास्ते में रूककर लक्ष्मण निषाद के तालाब से सिंघाड़े खरीदे थे। श्री यादव ने स्नेहपूर्ण व्यवहार से अभिभूत लक्ष्मण निषाद विगत चार वर्षों से अपने तालाब के सिंघाड़े लेकर लखनऊ आते हैं और अखिलेश यादव को भेंट करते हैं।

निषाद समाज को कोई मदद भाजपा सरकार में नहीं मिली

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का झूठा ढिंढोरा पीटती रहती है जबकि निषाद समाज को कोई मदद भाजपा सरकार में नहीं मिली है। भाजपा को निषाद समाज की कोई चिंता नहीं है। वह उन्हें बस वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। भाजपा की निषादों के हित की कोई योजना या नीति नहीं है। लक्ष्मण निषाद की भेंट के समय राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं रायबरेली के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव भी मौजूद थे। स्मरणीय है, दिसम्बर 2019 में अखिलेश यादव जब भगवंत नगर से लखनऊ लौट रहे थे, रास्ते में सई नदी के किनारें अघौरा गांव में एक सिंघाड़े का तालाब देखकर रूक गए थे।

लक्ष्मण निषाद ने अखिलेश यादव को भेंट की सिंघाड़े की टोकरी

लक्ष्मण निषाद तब तालाब में सिंघाड़े निकाल रहा था। श्री यादव ने जब उसे मिलने बुलाया तो वह पहले तो सुरक्षा कर्मियों को देखकर बहुत डर गया। उसे समझाकर जब लाया गया तो अखिलेश यादव ने उससे बहुत प्रेम पूर्वक उसकी कमाई, घर परिवार के हालात पर बातें की। इससे वह और उसका परिवार बहुत प्रभावित हुआ। वह तबसे अखिलेश यादव के लिए सिंघाड़े लाने लगा है। अखिलेश यादव भी जब उधर से गुजरते हैं उसके परिवार से जरूर मिलते रहे हैं। लक्ष्मण निषाद ही नहीं अब उसके गांव के आसपास के लोग भी अखिलेश यादव के समर्थक हो गए हैं।

*हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है मेला : डा मनोज कुमार पांडेय*

रायबरेली। मेला हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान हैं, इनके आयोजनों में सामाजिक सद्भाव की एक अलग झलक दिखाई पड़ती है। यह बाते डलमऊ तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज में आयोजित मेले में दौड़ प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण करने के दौरान पूर्व मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहीं।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के दूर्गागंज तिराहे पर विगत सात वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्षों कि भांति इस वर्ष भी मेले में मेला कमेटी की तरफ से 800 मीटर बालक वर्ग व 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पूर्व मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन में आज भी हमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता की झलक दिखाई देती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी के सदस्यों विपिन यादव, मणि मिश्रा, सर्वेश, संजय, मो सद्दाम आदि को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर रवींद्र पांडेय, जगदेव यादव, अशोक मिश्रा, बबलू बीडीसी, रामबरन लोधी, जमुना प्रसाद, सुरेश पासी,राजेश तिवारी,पप्पू यादव, अंकित, राजू यादव, मोनू, बद्री प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*कोतवाल की महिला फरियादी से चैट- बहुत सुंदर हो ,सो गई क्या, उठने पर काल करना, सब डिलीट कर दिया करो, महिला के पति ने उच्चाधिकारियों से शिकायत*

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की एक महिला से की गई कथित व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल हो गई है। चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। चैटिंग के अधिकांश मैसेज डिलीट भी किए गए हैं,लेकिन कुछ अश्लील मैसेज मौजूद हैं। हालांकि इस चैटिंग के प्रामाणिकता की पुष्टि स्ट्रीट बज नहीं करता है। उधर महिला के पति ने दोनों के बीच हुई चैटिंग को पकड़ा तो उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि उसको जुबान बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पति ने कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर सभी साक्ष्य के साथ शिकायत की है।

मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के रहने वाले युवक के कहना है कि कुछ माह पहले उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ी कि जिसकी शिकायत की नौबत आ गई और उसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी कोतवाली पहुंच गई थी। जहां पर कोतवाल ने उसकी पत्नी को देखा और महिला को अपना निजी नंबर दे दिया। इसके बाद कोतवाल उसकी पत्नी से चैट करने लगे। इसके बाद उन दोनों में चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग भी शुरू हो गई । जब एक दिन महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर यह चैटिंग देखी तो वह हैरान हो गया।

उसने चैटिंग के कुछ अंश की कॉपी भी कर ली । आरोप है कि जब कोतवाल को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने महिला के पति को दोनों के बीच न आने की धमकी भी दी। पीड़ित पति का कहना है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी। पीड़ित पति ने आपकी पत्नी और कोतवाल की चैटिंग के अंश डीजीपी को भेजकर कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी को कोतवाल ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है। वायरल चैटिंग में कोतवाल महिला को सचेत करते हैं कि सारे मैसेज डिलीट कर दिया करें। इसके बाद भी इश्क छुपाए नही छुपा और इन दिनों की चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लोग मजे ले कर पढ़ रहे हैं।

डीजीपी कार्यालय भेजी गई चैट की पूरी कापी

चैट में सो गई क्या, फोन क्यों नहीं उठाती ? यह सवाल कई बार पूछा गया। वायरल चैटिंग में अधिकांश मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं । चैटिंग के कुछ अंश शेष है । जिसमें अलग अलग दिनो में लिखा गया है कि जल्दी सो गई, सो गई क्या? एक स्थान पर अश्लील मैसेज लिखा गया है। पीड़ित पति ने अलग अलग डेट में महिला के साथ हुई चैटिंग की पूरी कॉपी डीजीपी को भेजी है। कोतवाल की महिला के साथ चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है ।

क्या बोले जिम्मेदार

सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल के आयेंगे उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

*जमीन पर कब्जा करके बनाया पेट्रोल पंप, अब हो गया बेदखली का आदेश,सदर तहसीलदार की कोर्ट ने लगाया 2करोड़ 80 लाख का जुर्माना*

रायबरेली। प्रयागराज हाइवे पर सराय दामू के पास जमीन पर कब्जा करने के बाद पेट्रोल पंप बनाने पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई कर पेट्रोल पंप की बेदखली का निर्देश दिया है। साथ ही 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना लगाया गया है। तहसीलदार सदर ने कोर्ट में सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र कहारों का अड्डा के निवासी हसनैन पुत्र मो. हाफिज का प्रयागराज हाईवे पर सरायदामू जो तहसील सदर में है वहां पेट्रोल पंप संचालित है। यह पेट्रोल पंप गाटा संख्या 421स/0.171 हेक्टेयर व 421 मि/0.266 हेक्टेयर तालाब की जमीन पर बना है।

आरोप है की इस पेट्रोल पंप को जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। जब तहसील प्रशासन ने नोटिस भेजी तो मो. हसनैन ने 6 जनवरी को आपत्ति प्रस्तुत कर बताया कि विवादित भूमि में अपर कलेक्टर वित्त एवं राजस्व के आदेश के विरुद्ध लखनऊ मंडल न्यायिक प्रथम में निगरानी योजित की गई है। जिसका वाद विचाराधीन है। जो नोटिस दी गई है वह त्रुटिपूर्ण है। इस पर सोमवार को सदर तहसीलदार अनिल पाठक ने कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए पेट्रोल पंप को अवैध मानते हुए इसे बेदखल करने का आदेश जारी कर किया। साथ ही 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

17 साल से कब्जे की जमीन पर चल रहा था यह पेट्रोल पंप

सराय दामू में हसनैन का पेट्रोल पंप 17 साल से चल रहा है। वर्ष 2007 में इसका निर्माण कराया गया था। आलम ये है की तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया और पंप भी संचालित करने लगा इतने सालों से पेट्रोल पंप चलता रहा और राजस्व विभाग ने इसकी और देखा तक नही तो जाहिर है की कहीं न कहीं अधिकारी भी इसके जिम्मेदार हैं। यही नहीं जिले में कई ऐसी जमीने भी हैं जिन पर भू -माफियाओं ने कब्जा कर रखा है।पीड़ित लगातार अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटते रहते हैं,नतीजा सिफर ही रहता है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जाए फिर भी इस तरह की अनदेखी जाहिर करती है की किस तरह अधिकारी भ्रष्ट हैं और किस तरह भ्रष्टाचार इन कार्यलयों में फैला हुआ है।

*एनयूजेआई उत्तर प्रदेश की इकाई में प्रदेश मंत्री बने दुर्गेश मिश्र*

रायबरेली। लखनऊ के एस आर कालेज में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के पदाधिकारियों की बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तर प्रदेश की इकाई की घोषणा की जिसमे जिले वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र को उत्तर प्रदेश का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया। उनकी इस नियुक्ति पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ,सिद्धार्थ त्रिवेदी ,आलोक त्रिवेदी,रत्नेश मिश्र, बच्चा दादा,आदि ने खुशी जताई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एनयूजेआई संगठन के विस्तार के लिए सभी प्रदेश इकाइयों को सदस्यता अभियान चलाना है। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों की इकाइयों का चुनाव नहीं हुआ है, वहां चुनाव कराए जाने के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार जीवन भर समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष करते रहते हैं, उनके निजी जीवन में होने वाली उथल-पुथल को कोई महसूस नहीं करता है।

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के परिजनों के लिए देश भर में कहीं भी रोजगार और नौकरी आदि दिलाने जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप बायोडाटा भेजिए और योग्यता के अनुसार नौकरी लीजिये। प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि नवोदित पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था संगठन करने जा रहा है। एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म इसकी रूपरेखा बना रहा है। 

उत्तर प्रदेश की इकाई हुई घोषित : राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तर प्रदेश इकाई की घोषणा की। छह सदस्यों वाले संरक्षक मंडल में लखनऊ के प्रमोद गोस्वामी, सुरेन्द्र कुमार दुबे, अजय कुमार, के बक्स सिंह, वाराणसी से अरविंद सिंह एवं मथुरा से कमलकांत उपमन्यु शामिल हैं।

लखनऊ के वीरेन्द्र सक्सेना को अध्यक्ष, बरेली के निर्भय सक्सेना, फिरोजाबाद के द्विजेंद्र शर्मा, वाराणसी के प्रदीप कुमार सिंह, सीतापुर के हिमांशु सिंह, चंदौली के संतोष यादव एवं आगरा के विवेक जैन को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रतापगढ़ के संतोष भगवन को महामंत्री, लखनऊ के अनुपम चौहान को कोषाध्यक्ष एवं लखनऊ के ही डॉ.अतुल मोहन सिंह को प्रदेश प्रवक्ता घोषित किया गया है।

मिर्जापुर के राकेश श्रीवास्तव, बदायूं के सचिन भारद्वाज, उन्नाव के अरुण अवस्थी, बाराबंकी के मजहर सलीम, रायबरेली के दुर्गेश मिश्रा, महोबा के केजी सिंह एवं प्रयागराज के कमल श्रीवास्तव को मंत्री/सचिव का दायित्व मिला है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में फर्रुखाबाद के प्रदीप गोस्वामी, सुल्तानपुर के मनोज कुमार, लखनऊ के किशन सेठ, अरुण शर्मा टीटू एवं एस.वी. सिंह उजागर एवं कासगंज के विक्रम पाण्डेय शामिल हैं।

*हर व्यक्ति का सपना होगा साकार:राघवेन्द्र पाण्डेय*

रायबरेली।अपने देश को आजादी की सौवीं वर्षगांठ 2047 तक पूरे तौर पर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करवाने का लक्ष्य लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी लोकप्रिय सरकार तेजी से काम कर रही है।

"हमारा संकल्प, विकसित भारत" यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राघवेन्द्र पांडेय ने ग्राम पंचायत तारा पुर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

इसके पूर्व ग्राम प्रधान , मुख्य अतिथि राघवेन्द्र पांडेय तथा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ग्रामपंचायत कोंडरा में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती तारावती और मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कई विभागों के अधिकारियों के गैर हाजिर रहने के बावजूद विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य में सफल रही।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों की सराहना की।

उपस्थित जनसमुदाय ने 2047 तक देश को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करवाने का संकल्प लिया और निर्धारित शपथ ली। जेईएमआई आलोक विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार सहित सभी उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

पेंशन और राशन कार्ड की सबसे अधिक शिकायतें होने के वावजूद ए.डी.ओ.समाज कल्याण और पूर्ति निरीक्षक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।आई.ई.सी.वैन से माननीय प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया भाषण दिखाया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आयुष्मान गोल्डेन कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन यात्रा के मंडल संयोजक चैतन्य सिंह भदौरिया ने किया।

इस अवसर भाजपा अनूसूचित मोर्चा के जिला मंत्री डॉ. शिव बहादुर कोरी, प्र.अ.नफीस हुसैन, अतीक अहमद, बालविकास प्रभारी सुमित्रा देवी, सोशल ऑडिटर दुर्गा सिंह, गिरजेश सिंह,आदित्य नारायण पांडेय,धर्मेंद्र मिश्र, अशफाक अहमद,आनन्द पांडेय

अक्षय मिश्र, रमाकांत तिवारी,सुनील तिवारी, अभय तिवारी अजय कुमार दुबे, अखिलेश पांडेय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजाराम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*आलू से लदा ट्रक ओवरब्रिज से गिरा नीचे क्लीनर की मौत*

बछरावां,रायबरेली।लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक आलू लदा ट्रक नीचे गिर गया । हादसे में क्लीनर की मौत हो गई है । वही चालक गंभीर रूप से घायल है ।

शुक्रवार सुबह 10 बजे इटावा से आलू लादकर अमेठी जा रहा ट्रक लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कस्बा स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया । अनियंत्रित ट्रक ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिर गया । हादसे में ट्रक चालक गयाप्रसाद पुत्र जयपाल उम्र 58 वर्ष निवासी मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व ट्रक क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

गाली मत यह रही की ओवर ब्रिज के नीचे और कोई मौजूद नहीं था। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने ट्रक क्लीनर रंजीत कुमार पुत्र धन बहादुर निवासी गौरीगंज को मृत घोषित कर दिया है ।

थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

*डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों की बिजली गुल, ढूंढे नही मिल रही फाल्ट ,दस घंटे से हजारों उपभोक्ता अंधेरे में*

रायबरेली।महाराजगंज में विभागीय लापरवाही की वजह से करीब 18 गांवों से अधिक की बिजली गुल है। अधिकारी अंधेरे में तीर चला रहे हैं और खबर लिखे जाने तक बिजली की फाल्ट नही ढूंढ पाए हैं।

क्षेत्र के चंदापुर फीडर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत के हजारों उपभोक्ता करीब 10 घंटे से बिन बिजली की परेशान हैं। संबंधित फीडर पर विभागीय अधिकारी 33/11 केवी लाइन की तकनीकी फाल्ट बता रहे हैं।

आखिर आए दिन 33 केवी लाइन पर फॉल्ट क्यों हो रही है यह यक्ष प्रश्न है।समाचार लिखे जाने तक डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत से जुड़े हजारों उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अंधेरे में रहने को विवश है।

चंदापुर फीडर से जुड़े मऊ ताजुद्दीनपुर,जमुलिया,कैंडावा मुरैनी,सिकंदरपुर,ज्योना,डोमापुरसहित 14 ग्राम पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं को शुक्रवार सुबह नौ बजे से विद्युत की आपूर्ति बाधित है।

विद्युत की आपूर्ति बाधित रहने से यहां शुक्रवार पूर्वाहन से संबंधित फ़ीडर के कारखाने ठप हो गए। उपभोक्ता पूरे दिन भीषण बिन किसी उपकरण के ठंड से बचाव नहीं कर पाए।

चांदपुर फीडर पर समाचार लिखे जाने तक विद्युत की आपूर्ति नहीं हो सकी थी उपभोक्ता आक्रोश में थे।

क्या बोले जिम्मेदार

उधर अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया शुक्रवार को 33 केवी लाइन पर तकनीकी फाल्ट आने से विद्युत की आपूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया तकनीकी फाल्ट दूर होते ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

*नगर विकास मंत्री से मिले भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, नगर विकास पर हुई चर्चा*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा से विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष हैसर धनघटा के प्रतिनिधि नीलमणि नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की ।

नगर विकास मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता ने नव सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के विकास पर चर्चा की। विकास संबंधित तमाम योजनाओं पर वार्ता की ।

जानकारी के लिए बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

इसी कड़ी में नगर विकास मंत्री से उनकी मुलाकात को जोड़कर देखा जा रहा है ।

आने वाले दिनों में निश्चित ही इसका लाभ नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा को मिलने जा रहा है।