*ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से लगातार तीसरे दिन की पूछताछ, रायपुर जेल में हैं निरुद्ध…*

रायपुर-  कोयला लेवी घोटाले में ईडी की टीम ने आज लगातार तीसरे दिन लगभग तीन घंटे तक आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया से पूछताछ की. दोनों आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं.

बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने एक जनवरी को कोयला घोटाले की सुनवाई के दौरान ईडी को 10 से 16 जनवरी तक जेल में जाकर आरोपियों से पूछताछ की अनुमति प्रदान की थी. इसके बाद ईडी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन आरोपियों से पूछताछ की. यह पूछताछ 16 जनवरी तक जारी रहेगी.

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था. इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था.

इस मामले में रानू साहू के अलावा सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, एसएस नाग, सूर्यकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा कुछ कांग्रेसी नेता भी जांच के दायरे में आए थे. यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. वहीं, कोयला घोटाले में उन पर लगे गंभीर आरोप की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

स्वामी विवेकानंद ने रायपुर के जिस घर ‘डे भवन’ में बचपन गुजारा, वो बनेगा स्मृति भवन,

रायपुर-  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा स्थित ’डे भवन’ को स्वामी विवेकानंद की स्मृति भवन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी खास बातों को युवाओं को बताई. साथ ही देश के विकास में युवाओं की भागीदारी की अहमियत बताई और उन्होंने युवाओं को उनके लिए बनाई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में सनातन और भारत का झंडा बुलंद किया. वे युवाओं के साथ ही सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. वे हमारी गौरवशाली परंपरा के अमूल्य विरासत हैं. युवा देश की विरासत से जुड़कर अपने अंदर गौरव और स्वाभिमान की भावना जगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर ही विकसित भारत का निर्माण होगा.

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द 14 वर्ष की आयु में रायपुर आए थे. यहां उन्होंने 2 साल से ज्यादा का समय बिताया. इस दौरान वो बूढ़ापारा के पास डे भवन में रहते थे और बूढ़ा तालाब में स्नान करते थे. इस धरोहर को हम संजोकर रखना चाहते हैं.

दिल्ली से लौटे सीएम साय ने स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने पर जनता को दिया धन्यवाद, पायलट के इतिहास बदलने वाले बयान पर कहा – वक्त बताएगा,

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा गौरव की बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है. जो राज्य अच्छा काम करता है उन्हें यह अवार्ड मिलता है. इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा.

सीएम साय ने कहा, स्वच्छता मित्र, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता दीदी सबकी परिश्रम है, जिनके कारण हमारा प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आया है. रायपुर, पाटन, महासमुंद, कुम्हारी और आरंग पांच नगरीय निकाय को स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है.

सचिन पायलट के इतिहास बदल देंगे वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, अब वक्त बताएगा, कितना इतिहास बदलते हैं. कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इवेंट बताए जाने पर सीएम ने कहा, अब उनकी समझ में उतना ही आता है. जितने समझ में आता है, उतनी बात करते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर स्थित विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब) उद्यान परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद सरोवर(बूढ़ा तालाब) टापू पर स्थित आदिशक्ति बूढ़ादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू इस अवसर पर उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के बड़े अफसरों से मिले राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के CMD आरके शर्मा, कहा –

रायपुर-   राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर में हैं. उन्होंने आज राजस्थान सरकार की सरगुजा जिले में स्थित परसा ईस्ट कांता बासन कोयला खदान के लिए चाही गईं जमीन के लिए नवा रायपुर महानदी भवन में उच्च अधिकारीयों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि जो पेड़ की बार-बार कटाई हो रही है, आपके यहाँ पेड़ काटे जा रहे हैं, मुझे यह बताइए कि क्या कोई भी जगह ऐसी है, जहां आप पेड़ काटे बिना कोयला निकाल सकते हो? कहीं निकल सकता है क्या? आज इतने सारे स्टेट हाइवेज़ निकले हैं, कितने पेड़ कटे होंगे? वहां तो कोई मुद्दा नहीं बना. आज यहां क्यों यह मुद्दा बन रहा है? या ऐसीसीएल या एनसीएल की जो माइंस हैं, कोल इंडिया लिमिटेड की जो माइंस हैं, या और भी जो माइंस हैं, ये जब माइंस बनी होंगी या इन जगहों से जब कोयला निकला होगा, तब वहां भी तो पेड़ कटे होंगे.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने कहा, यहां पर राजस्थान राज्य विद्युत मंडल का जो खुद का कैपिटल कोल माइन है, जो उन्हें अलॉट हुआ है. यह राजस्थान सरकार का है. ये राजस्थान राज्य उत्पादन निगम की माइंस है. उन माइंस में से हम अपना कोयला नहीं निकाल पा रहे हैं, जिनका कि अलॉटमेंट भी 2007 में हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने डिसीजन्स दे दिए हैं.

उन्होंने कहा, पेड़ काटने की बात करते हो, वैधानिक स्वीकृतियां जो मिलती हैं, उनमें जो डेफॉरेस्ट्रेशन होता है, उसके अगेंस्ट में रिफॉरेस्ट्रेशन कैसे करना है, उसके लिए बहुत सारे प्रावधान दिए हुए हैं. एक पेड़ काटने के अगेंस्ट में दस पेड़ लगाने पड़ते हैं. 4 लाख पौधे तो यहां पर उत्पादन निगम लगवा चुका है. वो सारे के सारे पौधे बड़े पेड़ों में डेवलप हो गए हैं. कोई भी मीडिया वाला वहां जाकर देख सकता है. कम से कम 39 लाख पेड़ हम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वालों के साथ में मिलकर लगवा चुके हैं और भी हमें जो आदेश मिलेगा, हम कहीं भी पीछे नहीं हैं.

उन्होंने कहा, फॉरेस्ट्रेशन और इकोलॉजिकल बैलेंस देश की आवश्यकता है, वह हमें मैंटेन करना चाहिए. इसके लिए हर संभव प्रयास उत्पादन निगम करेगा, लेकिन उत्पादन निगम की जो आवश्यकताएं हैं अपनी बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए, उसके लिए कोयला मुझे मेरी माइंस से मिलना चाहिए. इसके लिए मैं अपने लेवल पर पुरजोर कोशिश कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के साथ में भी हमारे पुराने मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने बहुत बार विज़िट भी की थी. मैं भी उनके साथ में आया था और अभी जो हमारे मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने भी मुख्यमंत्री साहब छत्तीसगढ़ को लेटर लिखा है, बात भी की है. समस्या बहुत गंभीर है और राजस्थान और इसकी जनता को कैसे हम बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर सकते हैं, वह भी सस्ती बिजली. इसके लिए मेरे प्लांट्स अपनी पूरी कैपिसिटी पर चल रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया, जो हमें पहले कोयला मिला कोल इंडिया से, उसके तहत हमारे प्लांट्स इस तरह डिज़ाइन हो रहे हैं कि उन प्लांट्स को चलाने के लिए विशेष जीसीवी का कोयला चाहिए होता है. अब उस जीसीवी का कोयला नहीं मिलेगा, तो ज्यादा कोयला जलाकर भी जो उत्पादन मुझे चाहिए, वह मुझे नहीं मिल पाएगा, इसलिए मेरी माइन का चलना बहुत आवश्यक है.

छत्तीसगढ़ सरकार को कितना राजस्व देते हैं?

सर आप छत्तीसगढ़ सरकार को कितना राजस्व देते हैं? इस सवाल पर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने कहा, मुझे एक्जेक्ट तो याद नहीं है, लेकिन जहां तक मुझे याद है, मेरे ख्याल से जब से माइन शुरू हुई है, तब से अब तक जीएसटी या आपका जो फॉरेस्ट टैक्स है या और भी जो निधि है, जैसे- वन निधि मंडल, जो भी इनके टैक्सेस हैं, उनमें हम करीब 7 हजार करोड़ रुपए दे चुके हैं. ये 7 हजार करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ के डेवलपमेंट में काम आए हैं तो हम कहीं भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन हमें कोयला उपलब्ध होना चाहिए, मेरा यही सरकार और प्रशासन से अनुरोध है. आपूर्ति नहीं होती है तो कब तक बिजली राजस्थान में रहेगी और कब तक क्राइसिस चालू हो जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, राजस्थान पिछले दो सालों से लगातार सफर कर रहा है. आज भी स्थितियां बहुत गंभीर हैं, कुछ प्लांट्स में हमारे पास में कोयले की भारी कमी है, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ही यहां मेरी यह छटवीं या सातवीं विज़िट है.

तीन आईएएस अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार: IAS कमलप्रीत सिंह CGRIDC के बनाए गए एमडी, यशवंत कुमार और अबिनाश मिश्रा को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

रायपुर-   राज्य सरकार ने 3 IAS असफरों के प्रभार में बदलाव किया है. आईएएस कमलप्रीत सिंह को PWD सचिव और GAD के एडिशनल चार्ज के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CGRIDC) का प्रबंध संचालक बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस यशवंत कुमार और अबिनाश मिश्रा को भी अलग-अलग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विभाग एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वहीं 2018 बैच के आईएएस अविनाश मिश्रा को रायपुर नगर निगम कमिश्नर के साथ-साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ग्रीनआर्मी सेन्ट्रल कोर कमिटी 2024 घोषित, गुरदीप सिंग टुटेजा बने अध्यक्ष

रायपुर-  ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर में सेन्ट्रल कोर कमिटी 2024 की घोषण की गई। जिसमें वर्ष 2024 हेतु गुरदीप सिंग टुटेजा को अध्यक्ष एवं डॉ हितेश दिवान,ग्रीनविंग प्रभारी रात्रि लहरी, वाईट विंग प्रभारी मोनिका बागरेचा एवं भारती अग्रवाल – ब्लूविंग प्रभारी डॉ मनोज ठाकुर ब्राउनविंग प्रभारी घोषित की गई।

ट्रेनिंग कमिटी मि. टारगेट पर्यावरण विशेषज्ञ कमिटी डॉ विजय जैन अनिल वर्मा एवं एल एन शर्मा मिडिया कमिटी शशीकांत यदु, स्कूल कमिटी हितेन्द्र साहू, महिला विंग डॉ गोपा शर्मा एवं रंजना अग्रवाल समाज, सहभागिता निधि, अग्रवाल सिनियर विंग कमिटी केके वर्मा सनद देवांगन रवि ठाकुर, आध्यात्मिक प्रकोष्ठ पंडित विनीत शर्मा, लीगल कमिटी भारत रत्न तिवारी, सिनियर सेन्ट्रल कोर कमिटी हरदीप कौर, कुलदीप दुबे, आशिष शर्मा, पुरूषोत्तम चन्द्राकर, किशोर बरड़ीया, नवीन शुक्ला, योगेश यदु, दिलीप तिवारी, सेन्ट्रल कोर कमिटी नये सदस्य हेमंत सिंह, ठाकुर, तरूण शर्मा, गावेस साहू ,शामिल हुए।

संस्थापक अमिताभ दुबे द्वारा सेन्ट्रल कोर कमिटी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतू शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्रशिक्षक मि. टारगेट एवं अमिताभ द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मिस्टर टारगेट ने बताया कि अपने कार्यों के द्वारा पहचान बनायें टीम वर्क में ध्यान देवेे किसी कार्य को करने के फिलिंग की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पर्यारवरण संरक्षण हेतु फिलिंग की आवश्यकता है। आप अपने पर्यावरण के प्रति अपनी फिलिंग एक दूसरे को बतायें।

अमिताभ दुबे जी – टीम वर्क से किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त किया जा सकता है किसी भी पदभार में आने के बाद यह अहम त्याग देवे की आपकी अनुसार कार्य होगा मै, मेरा यह बर्बादी का मुख्य कारण है इसे त्यागे। आप कार्य करें लेकिन प्रशंसा की उम्मीद न करे। संगठन में काम करने के लिये सिस्टमेटीक वर्क करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर तरूण शर्मा, मिलींद कवाड़ीसाव, अमिताभ दुबे, सविता, पूजा तिलका साहू भारत रत्न पं विनीत शर्मा द्वारा शानदार गीत-संगित की प्रस्तुती दी गई, डॉ हितेश दिवान जी द्वारा कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त कर किया गया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत, हम सब मिलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनायेंगे : सचिन पायलट

रायपुर-   छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की विस्तारित बैठक संपन्न हो गई है. एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि, मुझे एक नयी जिम्मेदारी दी गयी है. छत्तीसगढ़ के परिणाम आश्चर्यजनक थे। हम चुनाव नही जीत पाये. हार-जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था, जीवन और राजनीति में पिछे नहीं आगे देखना होगा. आप लोगों की मदद करने के लिये मैं पूरा प्रयास, प्रयत्न करूंगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करना है. देश के विपक्ष का एकजुटता का प्रयास हुआ है इंडिया एलांइस अनेको पार्टियों को एक गठबंधन बन गया है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा. कई क्षेत्रीय पार्टी जो मजबूत है वहां वह चुनाव लड़ेंगे, कुछ ऐसे राज्य है जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला होगा. सब मिलकर चुनाव लडेंगे तो ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटे बहुत महत्वपूर्ण है.

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, कांग्रेस एक परिवार की तरह है. हम लोगों को अपना दायित्व निभाना है. आने वाले लोकसभा, नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत, पंचायत सभी चुनाव में हमें जीत हासिल करना है. आप दृढ़ संकल्पि रहेंगे तो परिणाम बहुत बेहतर आ सकते है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के जज्बे को सलाम है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है. हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी की यात्रा को सफल बनायेंगे. हमे अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना है. लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को, जनता को केन्द्र सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है. केन्द्र की सरकार चंद उद्योगपतियों के लिये काम करती है।

इस दौरान पायलट ने कांग्रेस शासन का जिक्र करते हुए कहा कि, केन्द्र में जब कांग्रेस की मनमोहन की सरकार थी तब 14 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये. सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार सारे अधिकार कांग्रेस की सरकार ने दिया. इस सरकार ने सिर्फ अखबार, इस्तिहार, व्हाट्सएप, होर्डिंग, चमक-धमक, लोगो को गुमराह करने का काम किया है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी. आज हर वर्ग परेशान है, आज युवाओं का भविष्य अंधकार में है. पूरे देश में धर्म के नाम पर राजनीति करके वोट बटोरने का काम हो रहा है उसका कांग्रेस विरोध करते है. आज हमारी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने की है. आज से 4 साल 11 महिने के बाद सरकार बनानी है इस दिशा में काम करने की जरूरत है. सबको साथ लेकर काम करना है.

सचिन पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में कहा कि, 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने वाली है. रूट पर ब्लॉक जिले से कार्यकर्ता आयें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कामयाब बनायेंगे. राष्ट्रीय स्तर की कार्यक्रम पर छत्तीसगढ़ की भागीदारी रहती है. कार्यकर्ता लोगों तक जाये, गांव, कस्बे, विचारधारा से सहमत लोगों से जाकर मिले. डोनेट फॉर देश के लिये जिलेवार प्रभारी बनायेंगे. संगठन और मजबूत बनाया जाये.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में सभी वर्ग के लिये काम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके चुनाव लड़े और विधानसभा चुनाव में 35 सीट जीत कर आये. अप्रैल में पूरा देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. नये सिरे से कांग्रेस को मजबूत करना है. नये सिरे से काम करेंगे, मजबूती से काम करेंगे और लोकसभा चुनाव में 2 से अधिक सीटे जीत कर आयेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रभारियों को निदेर्शित कर समीक्षा बैठक हो गयी है.

PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत हो रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलो से होकर गुजरेगी और इस न्याय यात्रा को सफल बनायेंगे. इस न्याय यात्रा से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ेगा. एआईसीसी ने डोनेट फॉर देश जारी किया है. जिसमें पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. एक सप्ताह तक डोनेट फॉर देश के लिये काम करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है. जिला, ब्लॉक, बूथ स्तर के पदाधिकारी 10 लोगों को डोनेट फॉर देश से जोड़ना है. एक सप्ताह के अंदर छत्तीसगढ़ से एआईसीसी को मदद करना है. जिस तरह से आज प्रभारी सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया उससे सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसी उत्साह के साथ हम सब मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही देश फॉर न्याय यात्रा के लिये भी डोनेट करना है.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद जो युवा सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया. इसके पहले कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी रही. सैलजा ने सहयोग और समय पर मार्गदर्शन देने के लिये धन्यवाद. सचिन पायलट दिल्ली के साथ-साथ अमेरिका में शिक्षा ग्रहण किये. देश विदेश की जानकारियां है, सचिन पायलट विधायक, सांसद, केंद्र में मंत्री रहे. इनके पिता राजेश पायलट केंद्र में मंत्री रहे, सांसद रहे, इनके पिता के साथ काम करने का मौका मिला. जिस तरह के इनके पिता ने राजीव जी के साथ निभया. उनके दादा ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की उनको नमन करते है.

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, कांग्रेस शासन आने से पहले भाजपा का शासन था. किसान, नौजवान, महिला हर वर्ग परेशान थे. भूपेश बघेल के अध्यक्ष और टीएस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम किया. इनकी जोड़ी जय-वीरू की रही। हम सब मिलकर खूब काम किया और कांग्रेस की सरकार बनी. युवा प्रभारी होने से छत्तीसगढ़ में नये उत्साह जागृत हो रहा है. युवा साथी बेहतर ढंग से जुड़ेंगे. कांग्रेस परिवार एक है हम सब एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम लायेंगे. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रति विश्वास रखते है.

बता दें कि, की आज कार्यकारणी की बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई, इसी कड़ी में कल 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट इस बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेंड़िया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद फूलोदेवी नेताम, सासंद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंंह टेकाम, राजेश तिवारी, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, नीरज पाण्डेय, मोतीलाल देवांगन समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने पूर्व सीएम से उनके निवास पर की मुलाकात, स्व. नंदकुमार बघेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर-   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कल शाम शोकाकुल बघेल परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल से मुलाकात की और उनके दिवंगत पिता स्व. नंदकुमार बघेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक आपस में चर्चा की.

बता दें कि, कांग्रेस आलाकमान द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नियुक्त नियुक्त किये जाने के बाद पायलट पहली बार दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे आए हुए है. कल उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों और 14 जनवरी से शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की विस्तारित कार्यकरणी की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. अब आज 11 बजे राजीव भवन में सुबह 11 बजे से इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट इस बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण कर सीएम साय ने पुष्पांजलि अर्पित की

रायपुर-   स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण कर सीएम साय ने पुष्पांजलि अर्पित की। और कहा, स्वामी विवेकानंद जी का चरित्र एवं त्याग सभी युवाओं के लिए प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है। आज इस अवसर पर अपने युवा साथियों से अनुग्रह करना चाहता हूं कि वे सभी स्वामी विवेकानंद जी के युग प्रवर्तक विचारों को आत्मसात करें।