*पहाड़ी के नीचे अज्ञात युवक का मिला शव, सनसनी*

मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेसगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सिद्धनाथ दरी चढ़ाई पर गोलंबर हनुमान मंदिर पहाड़ी के नीचे शुक्रवार को एक (25) वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

 शुक्रवार सुबह करीब दस बजे एक चरवाहा पहाड़ी के नीचे जा रहा था, तभी चरवाहे की नजर झाड़ियां में पड़े शव की तरफ गया। अज्ञात युवक का शव देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे शक्तेसगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने आसपास जांच-पड़ताल कर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। 

 सूचना पर पुलिस उच्च अधिकारी एवं थाना चुनार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल किया। युवक काले रंग का शर्ट व जींस का पैंट पहना है। चुनार प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

*ट्रक में पीछे से घुसी बोलेरो,चार घायल,जिसमे दो रेफर*

राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे बोलेरो सवार ट्रक में टक्कर मार दिए।

जिससे बोलेरो सवार चार लोग जख्मी हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां दो घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए।अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी।जिसका चुनार घाट पर अंतिम संस्कार करने के बाद बोलेरो सवार अपने घर वापस जा रहे थे।जैसे ही ददरा पहाड़ी गांव के पास पहुचे। कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्यमार्ग पर जा रहा ट्रक चालक अचानक ट्रक का ब्रेक लगा दिया।जिससे पीछे से आ रही बोलेरो ट्रक के पीछे घुस गई।

ट्रक में टक्कर लगने से बोलेरो सवार ग्राम प्रधान बाबुनन्दन यादव 34 वर्ष,बब्बू पटेल 35 वर्ष,डॉक्टर कोल 37 वर्ष,रमेश 36 वर्ष,सभी निवासीगण ददरा पहाड़ी घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।

जहां हालत गंभीर देख बब्बू पटेल तथा डॉक्टर कोल को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।अन्य दो घायलों को हल्की छोटे आयी थी।जिनको इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

*कंबोडिया में सर्वोच्च क्लब कारपोरेट के कन्वेंशन में रघुबर मौर्या किए प्रतिभाग*

राजगढ़, मिर्जापुर। भारतीय जीवन बीमा निगम में सर्वोच्च क्लब के कन्वेंशन समारोह कंबोडिया में शैक्षणिक प्रशिक्षण के दौरान विकास खण्ड राजगढ़ के रघुबर प्रसाद मौर्य को प्रतिभाग करने का मौका मिला। जिससे जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।

बताते चलें कि श्री मौर्या भारतीय जीवन बीमा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने पर महामहिम राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं। इतना ही नहीं सबसे काबिले तारीफ़ बात यह है कि आठ जनपदों के वाराणसी मण्डल में मात्र अकेले कारपोरेट क्लब की अर्हता पूर्ण करने पर भारत के बाहर कंबोडिया में 6 से 9 जनवरी को शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था।

जहां चार दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण एव भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया जो पुरे जनपद के लिए गर्व की बात है। श्री मौर्या से फोन पर हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने का मेरा सपना था, यह एलआईसी में सबसे बड़ा क्लब मेंबर है जिसमें हमें वर्ष 2022-23 के कन्वेंशन में प्रतिभाग करने का सौभाग्य मिला। इसके लिए हम अपने पूर्वांचल के समस्त पॉलिसी धारकों एव सहयोगी मित्रों का आभार प्रकट करता हूं।

उन्होने बताया कि एलआईसी में हम 2013 से निरंतर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर MDRT - USA का टारगेट पूर्ण करते हुए अपने शुभचिंतकों के सहयोग से MDRT से तीन गुना कार्य करके पीछले चार वर्षों से निरन्तर आगे बढ़ते हुए कोर्ट ऑफ द टेबल (COT) मेंबर बने। उन्होंने कड़ी मेहनत और लोगों का अपने साथ सहानुभूति पूर्वक पॉलिसी जोड़ने के लिए धन्यवाद देते हुए इस उपलब्धियों के लिए अपने समस्त पॉलिसी धारकों को आभार प्रकट किया।

बताया गया कि 10 जनवरी को रघुबर मौर्य को जनपद में पहुंचते ही उनके विकास अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह अपने टीम के साथ सर्व प्रथम बधाई देने पहुंचे। पर देखते ही देखते बधाई देने वालों का ताता लग गया। कोई फोन से तो कोई मिलकर उनके संघर्ष भरी सफलता के लिए बधाई देने में कोताही नहीं कर रहे थे।

*आनंद मार्ग की स्थापना दिवस 9 जनवरी पर विशेष*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। आनंद मार्ग का स्थापना दिवस पर आनंद मार्ग के आचार्य संजीवानंद अवधूत जी ने कि कहा श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था।

परिवार का दायित्व निभाते हुए वे सामाजिक समस्याओं के कारण का विश्लेषण उनके निदान ढूंढने एवं लोगों को योग, साधना आदि की शिक्षा देने में अपना समय देने लगे। 9 जनवरी सन 1955 में उन्होंने आनंद मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना की। श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने समझा कि जिस जीवन मूल्य (भौतिकवाद) को वर्तमान मानव अपना रहे हैं वह उनके न शारीरिक व मानसिक और न ही आत्मिक विकास के लिए उपयुक्त है।

अतः उन्होंने ऐसे समाज की स्थापना का संकल्प लिया, जिसमें हर व्यक्ति को अपना सर्वांगीण विकास करते हुए अपने मानवीय मूल्य को ऊपर उठने का सुयोग प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि हर एक मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है और समाज का कर्तव्य है कि इस अधिकार को ठीक से स्वीकृति दें।

वे कहते थे कि कोई भी घृणा योग्य नहीं, किसी को शैतान नहीं कह सकते। मनुष्य तब शैतान या पापी बनता है जब उपयुक्त परिचालन पथ निर्देशन का अभाव होता है और वह अपनी कुप्रवृतियों के कारण बुरा काम कर बैठता है। यदि उनकी इन कुप्रवृतियों को सप्रवृतियों की ओर ले जाया जाए तो वह शैतान नहीं रह जाएगा।

हर एक–मनुष्य देव शिशु है इस तत्व को मन में रखकर समाज की हर कर्म पद्धति पर विचार करना उचित होगा। अपराध संहिता या दंड संहिता के विषय में उन्होंने कहा कि मनुष्य को दंड नहीं बल्कि उनका संशोधन करना होगा। उनका कहना था कि सबको एक साथ लेकर चलने में ही समाज की सार्थकता है।

यदि कोई यात्रा पथ में पिछड जाये, गंभीर रात की अंधियारी में जब तेज हवा का झोंका उसकी दीप को बुझा दे तो उसे अंधेरे में अकेले छोड़ देने से तो नहीं चलेगा। उसे हाथ पकड कर उठाना होगा अपने प्रदीप की रोशनी से उसे दीप शिखा को ज्योति करना होगा। अगर कोई अति घृणित कार्य किया है तो उसका दंड उसे अवश्य मिलेगा पर उससे घृणा करके उसे भूखे रख कर मार डालना मानवता विरोधी कार्य होगा।

उनके विचारानुसार हर व्यक्ति का लक्ष्य एक ही है, सभी एक ही लक्ष्य पर पहुंचना चाहते हैं अपनी सूझ एवं समझदारी एवं परिस्थिति के अनुसार अलग-अलग रास्ता अपनाते हैं। कोई धनोपार्जन, कोई सेवा का पथ अपनाते हैं, लेकिन हर प्रयास के पीछे मौलिक प्रेरणा एक ही रहती है,शाश्वत शांति की प्राप्ति, पूर्णत्व की प्राप्ति ।

अगर व्यक्ति का लक्ष्य समान है तो उनके बीच एकता लाना संभव है। आध्यात्मिक भावधारा का सृजन कर विश्व बंधुत्व के आधार पर एक मानव समाज की स्थापना को वास्तविक रूप दिया जाना संभव है।

नव्यमानवता :

उन्होंने देखा मानव भिन्न-भिन्न प्रकार कुठांओं ग्रसित है। जिस कारण वह अपना तथा जगत के भिन्न जीवों के बीच सही संबंध को समझ पाने में सफल नहीं हो रहा है। इस तरह की कुंठा मानव समाज को भिन्न-भिन्न प्रकार परस्पर विरोधी गुटों में विभाजित कर रही है।

विरोध के कारण समाज को काफी नुकसान हो रहा है। यद्यपि एक और वृहद मानवधारा है, जिसे मानवतावाद कहते हैं, लेकिन मानवता नाम पर जो कुछ हो रहा है, वहां भी भू-भाव एवं जाति, मजहब भाव प्रवणता ही छुपे रूप में प्रबल है। मानवता की इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने समाज संबंधी वर्तमान धारणा को वृहत कर पशु-पक्षी, पेड-पौधे को भी भाई-बहन के रूप में समान समाज

के रूप में देखा। जिसे नव्य मानवता वाद कहते हैं। मानवता वाद ही चरम आर्दश नहीं है। मनुष्य के अलावा पृथ्वी पर अन्य जीव भी हैं।

प्रउत :

श्री श्री आनंदमूर्ति जी अपने आर्थिक एवं सामाजिक सिद्धांत का प्रतिपादन करते समय मानव जाति की उन तमाम आवश्यकताओं पर जोर दिये जिस पर मनुष्य का अस्तित्व एवं मूल्य दोनों निर्भर करता है एवं उसके मनोवैज्ञानिक पक्ष पर भी विचार किया।

उनका सामाजिक लाभ जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। प्रउत ' आर्थिक संचालन का विकेंद्रीकरण चाहता है कारण आम जनता को आर्थिक लाभ तभी मिल सकता है जब हर स्तर पर उसकी भागीदारी हो जनता की आर्थिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए को-ऑपरेटिव उपयुक्त है।

अतः प्रउत में सहकारिता को अहमियत दिया गया है इस तरह आर्थिक प्रगति को दुरूस्त करने के साथ-साथ उसमें शोषण के सभी द्वारों को बंद करने का प्रयास किया गया है। श्री श्री आनंदमूर्ति जी के अनुसार हर प्रकार की अभिव्यक्ति मानव मात्र को अपने-अपने तरह से प्रभावित करती है।

यौगिक चिकित्सा पद्धति : श्री श्री आनंदमूर्ति जी के अनुसार जितनी भी प्रचलित चिकित्सा प्रणाली है, उनमें कुछ खासियत है। खास-खास बीमारी का इलाज खास-खास पद्धति में है एवं रोग के अनुरूप उसका इलाज उपयुक्त प्रणाली से होता है। इस दिशा में उन्होंने यौगिक चिकित्सा एवं द्रव्य गुण नामक पुस्तक लिख बहुत से असाध्य रोगों के इलाज के लिए नुस्खा दिया. उन्होंने माइक्रोवाइटा नाम सूक्ष्म जैविक सत्ता के बारे में बताकर चिकित्सा प्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया.

प्रभात संगीत : संस्कृति समाज की रीढ़ होती है श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने पांच हजार अठारह की संख्या में प्रभात संगीत लोरी सुनाकर संतप्त मानवता को सांत्वना प्रदान कर आत्मबल से उद्वेलित कर उसे उल्लासित और उत्साहित किया है।

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम : सन् 1970 में श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने एमट की स्थापना की ताकि दुनिया में पीड़ित मानवता की सेवा हो सके. एमट के कार्यकर्ता पूरे विश्व में सेवा मूलक कार्यों के बल पर अपनी पहचान बना पाए। सोमालिया

में राहत कार्य को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने एमट को मान्यता दी।

आनंद मार्ग के संस्थापक भगवान श्री श्री आनंद मूर्ति जी ने मानव समाज के कल्याण के लिए विशाल दर्शन एवं विशाल संस्था और इसमें व्यवहारिक रूप देने के लिए हजारों जीवन दानी संन्यासियों को तैयार किया।

*डा. काशी प्रसाद जायसवाल की स्मृति में भव्य द्वार निर्माण की मांग, डा. काशी प्रसाद की स्मृति को संजोए जाने का होगा कार्य: अरूण जायसवाल*

मीरजापुर। राज राजेश्वर कार्त्यवीर सहस्त्रबाह भगवान श्री अर्जुन को कुल आराध्य रूप में पूजने वाले जायसवाल समाज के प्रतिष्ठित संगठन जायसवाल क्लब मिर्जापुर के सदस्यों ने हाड़ कपाती ठण्ड में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए, दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के अगुवाई में निर्धन वंचित शहर वासियों को शहर भ्रमण करते हुए कम्बल वितरण किया।

नारघाट स्थित मां काली मंदिर के वार्षिक श्रृंगार और सामूहिक भोज में अपने क्लब की सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, जायसवाल क्लब महिला मिर्जापुर की जिलाध्यक्षा मधु जायसवाल ने बताया की जायसवाल समाज के गौरव डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जन्मभूमि मिर्जापुर है, वाराणसी के क्वींस कॉलेज में उनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा हुई तत्पश्चात इलाहाबाद विश्व विद्यालय तथा कैम्ब्रिज विश्वविध्यालय से शिक्षा पूरी करते हुए वह महान मुद्राशास्त्री इतिहासज्ञ और विधिवेता बने।

जिलाध्यक्षा ने मांग रखी कि मिर्जापुर-वाराणसी राजमार्ग पर मिर्जापुर में प्रवेश से पहले एक भव्य नगर द्वार डा काशी प्रसाद जायसवाल के स्मृति में बनाया जाय और उन्हें भारत रत्न देने की दिशा में सक्रियता से विचार किया जाय।

अंत में सभी स्वजातीय बन्धुओं और बहनों को नव वर्ष की शुभ बेला में बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाये और बधाई देते हुए समाजहित से जुड़े कार्य बढ़ाने पर जोर दिया। कहा हमारा समाज निरंतर संगठित हो और अपने सुन्दर सामाजिक कार्यों से समाज के लोगो का उत्थान करता रहे। इस मौके पर रमेश कुमार जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे हैं।

*सोनभद्र: विश्व हिंदू महासंघ की बैठक में गौ रक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर/सोनभद्र। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ की हुई बैठक में राम मंदिर मुद्दा की चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह हम सबके लिए ही नहीं समूचे देशवासियों के लिए गर्व, उत्साह और उमंग का अवसर है कि जिस राम के मंदिर की परिकल्पना को लेकर हम लंबे समय से आस लगाए बैठे थे, वह आने वाले कुछ ही दिनों में साकार होने जा रहा है। बैठक में राम मंदिर निर्माण के साथ ही साथ गौ रक्षा को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में आसपास के जितने भी गौशालाएं बनाएं गए हैं उनमें गायों के चारा-पानी से लेकर गौशालाओं में संरक्षण न मिलने के कारण ठंड के दिनों में खुले में सड़कों पर गोवंशों के चलते होने वाली दुर्घटनाओं तथा इनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। कहां गया कि विश्व हिंदू महासंघ गायों की दुर्दशा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए संगठन के पदाधिकारी गौशालाओं की हकीकत पर भी नजर रखते हुए गोवंशों को सुरक्षा और संरक्षण दिलाने का कार्य करेंगे। बैठक में जिले के विभिन्न खनन क्षेत्रों में होने वाले हादसे और श्रमिकों के उत्पीड़न पर भी चर्चा की गई। आए दिन खनन इलाकों में मजदूरों के साथ घटना-दुर्घटनाएं हो रही है तो दूसरी और प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है।

जिस पर ठोस कार्रवाई के बजाय केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है इसको लेकर भी संगठन के पदाधिकारी ने गहन मंत्रणा करने के साथ-साथ शासन प्रशासन से त्वरित कार्रवाई एवं बढ़ते प्रदूषण, श्रमिकों के साथ होने वाले घटना-दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जाने के लिए रणनीति तय की गई। इस मौके पर विश्व हिन्दु महासंघ

सोनभद्र जनपद के इकाई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री गौ रक्षक प्रकोष्ठ मनोज कुमार प्रजापति, प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश पांडे, गौ रक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी विजय सिंह राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमनाथ दुबे, आनंद मोहन मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, रुद्र प्रकाश मिश्रा, प्रदेश गिरी, अनिकेत सिंह, मनोज चौहान, ममता सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

*मीरजापुर के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में रायबरेली में रेलवे लाईन पर मिली लाश, मचा कोहराम*

प्रभाशंकर दुबे

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गंगहरा कला निवासी 56 वर्षीय नीलेश दुबे का संदिग्ध परिस्थितियों में रायबरेली में शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मंगलवार को सुबह सभी रोते बिलखते घटनास्थल रायबरेली के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार लहंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गंगहरा कला गांव निवासी कृष्ण माधव दुबे के बड़े पुत्र निलेश कुमार दुबे अपने घर से रविवार को लखनऊ किसी काम से गए हुए थे।

 मंगलवार को सुबह 9 बजे रायबरेली के जगतपुर थाना पुलिस द्वारा निलेश के घर सूचना मिली कि निलेश कुमार दुबे का शव रेलवे पटरी के किनारे बेनी कोपा गांव के पास मिला है। निलेश दुबे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद नीलेश के पिता लोगों के साथ रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। 

बता दें कि कृष्ण माधव दुबे को दो पुत्रों में निलेश कुमार दुबे बड़े थे। छोटे पुत्र कमलेश दुबे की मौत एक साल पहले बीमारी से हो गई थी। अब बड़े पुत्र की मौत के बाद कृष्ण माधव दुबे पर दुख का पहाड़ टूट गया और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है। निलेश की मौत के बाद घर सहित पूरे गांव में मातम फैल गया है। इस संबंध में रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव बेनी कोपा गांव के पास रेलवे पटरी के पास मिला है। मौके पर जांच पड़ताल के दौरान मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर जीआरपी पुलिस फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर विकासपरक योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी*

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, सचिव सहित सभी जनपदीय अधिकारियों की बैठक कर विभिन्न विभागो द्वारा कराये जा रहे विकासपरक योजनाओं के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड सीखड़, कोन व नरायनपुर में सबसे कम प्रगति लाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अ धिकारियों, सचिव को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि आगामी 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित मानक के अनुसार अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि इस कार्य में आशा एएनएम व पंचायत सहायक को ग्रामवार लाभार्थियो की सूची आवंटित करते हुये घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया, तो वही जिलाधिकारी ने मझवा व पहाड़ी क्रमशः 82 व 83 प्रतिशत सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने पर दोनो खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को विशाल कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुये कम से कम 82 प्रतिशत से ऊपर आयुष्मान बनाना सुनिश्चित करायें इसके लिये गांवों में लगने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में ही प्रयास करे कि छूटे हुये लाभार्थियो को बुलाकर वहीं पर उनका कार्ड बना दिया जाय। बैठक में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में पंजीकृत श्रमिको की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि योजनान्तर्गत विभिन्न 18 विधाओं में प्रत्येक गांव में अभियान चलाकर लाभार्थियों को पंजीकृत कराये।

उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारो का भी पंजीकरण कराते हुये उन्हे लाभान्वित किया जाय। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि स्टार रैकिंग में कार्योपरान्त समयान्तर्गत तत्काल जियो टैगिंग सुनिश्चित करा दी जाय, कई योजनाओं में जियो टैगिंग समय से न होने कारण रैकिंग खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने 2022-23 में निर्माणाधीन शवदाह गृहो के प्रगति की समीक्षा करते हुये 2023-24 में नये स्वीकृत 14 शवदाह गृह के प्रारम्भ व प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में स्वीकृत बहुउद्देशीय पंचायत भवन की समीक्षा के दौरान कहा कि जहां पर प्रारम्भ न हुआ हो वहां दो दिवस के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करे और यदि कही जमीन विवाद प्रकरण हो तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी से समन्चय स्थापित कर 15 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में निस्तारण करा लें। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पंचायती राज विभाग, शौचालय सत्यापन, पंचायत सहायक द्वारा किये जा रहे रेट्रोफिटिंग सर्वेक्षण कार्य, स्टार रैकिंग आदि की समीक्षा की गयी। स्टार रैकिंग की समीक्षा के दौरान एडीओ पहाड़ी, हलिया, नरायनपुर, राजगढ़, जमालपुर में जियो टैगिंग कम होेने पर चेतावनी देते हुये दो दिवस के अन्दर जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया।

माॅडल गांव, जिला योजना अन्तर्गत निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति यथा शवदाह के प्लेटफार्म, राड कनेक्टिविटी, इण्टरलाकिंग, ग्राम सचिवालय में जन सेवा केन्द्र स्थापना की प्रगति, जीर्ण-शीर्ण, जर्जर, जोखिमपूर्ण पंचायत भवन, अन्य सार्वजनिक भवनो के ध्वस्तीकरण, जीपीडीपी 2024-25, मनरेगा, पीएमएवाईजी के अवशेष पूर्णता की प्रगति, 2022-23 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो के प्रगति की स्थिति, पोषण मिशन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आन्तरिक एवं बाह्य विद्युत संयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन मशीन, हाटकुक फूड योजना, हाटकुक योजनान्तर्गत क्रय किये गये बर्तन की स्थिति, पोषाहार वितरण आदि की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 298910 कनेक्शन निशुल्क निर्गत किये गये है।

उज्जवला लाभार्थियो को दीपावली के अवसर अब तक आधार प्रमाणीकरण कराते हुये 80940 लाभार्थियो को निशुल्क गैस भी वितरित कराया गया हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित 454080 में 69665 अन्त्योदय कार्ड धारको हेतु 9753.10 कुन्तल गेहूॅ, 14629.65 कुन्तल चावल तथा पात्र गृहस्थी परिवारो हेतु कुल 384415 कार्डो के 1684734 यूनिट हेतु 33695.68 कुन्तल गेहूॅ तथा 50542.02 कुन्तल चावल कुल 84236.70 कुन्तल आवंटित किया गया हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में यदि कही जमीन विवाद हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से एक तिथि निर्धारित कर सभी स्थलों पर राजस्व व ब्लाक के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के साथ उपस्थित होकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी विकास योजनाओं में गति प्रदान करे तथा नये छूटे हुये लाभार्थियो को शत प्रतिशत आवेदन कराते हुये योजनाओं से संतृप्त करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगान्तर त्रिपाठी, लालगंज भरत ला सरोज, चुनार चन्द्रभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*नैनो यूरिया का करें उपयोग, फ़सल की पैदावार होगी बेहतर:अनुप्रिया पटेल*

मीरजापुर ।केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हें लाभांवित कराने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज पटेहरा ब्लॉक के ग्राम सभा ककरद में वृहद जन चौपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ने आपके लिए सुनहरा मौका है, आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता वगैरह संबंधित स्टॉल पर दर्ज करा लीजिये ताकि आपकी पात्रता की जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं जा रहा है तो आज सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी यहां बैठे हैं, स्टॉल पर जाएं आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गाड़ी आई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित है जो भी बीमारियां हैं उनका भी निशुल्क उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सारी सुविधाएं चलकर आपके द्वारा आई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इस स्पॉन्सरशिप योजना के माध्यम से अपना आवेदन करें, आपको योजनाओं का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने नैनो यूरिया की चर्चा करते हुए कहा कि यह तरल है इसका छिलका भी कर सकते हैं यह पौधों और पत्तियों के ऊपर गिरती है अधिक से अधिक पौधों का इसका लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ड्रोन भी भेजा है।

इसके माध्यम से कम समय व कम मेहनत में बोतल बंद खाद आई है इसका उपयोग करे, जिससे कि फसल की पैदावार अच्छी होगी, खाद का अधिक से अधिक उपयोग पौधों के ऊपर करने से मिट्टी की सेहत भी बचेगी उन्होंने कहा कि जो भी सुविधा सरकार प्रदान कर रही है उसका आप सभी लाभ उठाएं। इस दौरान

पटेहरा विकास खण्ड ग्राम ककरद में जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, ग्राम प्रधान पवन कुमार सरोज, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नरायन सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सुनील सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कोल, सत्येंद्र कोल, मुसाफिर मौर्य, जय सिंह वैसवार, मनोज कुमार पांडे, संदीप कुमार, विजय पाल, राजकुमार दुबे, जितेंद्र सिंह, रामायण मौर्य, हिंच्छ लाल मौर्य, नंदकिशोर, संतोष विश्वकर्मा, राम सकल, धर्मेंद्र मौर्य, अजीत कुमार, देवीलाल गुप्ता, राम मनी यादव, मुरली कोल, रामआज्ञा पटेल, सुनील मौर्या जितेंद्र कोल, विजय पटेल राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

उधर, राजगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बनइमलिया में भी एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघना सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ग्राम प्रधान नंदलाल भारतीय आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।

इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव किसान मंच राम समझ पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच कैलाश सोनकर, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, मंडल महामंत्री हरिकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह लुकलुक, मनीष पटेल, संजय सिंह, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*डा. काशी प्रसाद जायसवाल की स्मृति में भव्य द्वार निर्माण की मांग*

मीरजापुर। राज राजेश्वर कार्त्यवीर सहस्त्रबाह भगवान श्री अर्जुन को कुल आराध्य रूप में पूजने वाले जायसवाल समाज के प्रतिष्ठित संगठन जायसवाल क्लब मिर्जापुर के सदस्यों ने हाड़ कपाती ठण्ड में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए, दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के अगुवाई में निर्धन वंचित शहर वासियों को शहर भ्रमण करते हुए कम्बल वितरण किया।

नारघाट स्थित मां काली मंदिर के वार्षिक श्रृंगार और सामूहिक भोज में अपने क्लब की सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, जायसवाल क्लब महिला मिर्जापुर की जिलाध्यक्षा मधु जायसवाल ने बताया की जायसवाल समाज के गौरव डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जन्मभूमि मिर्जापुर है, वाराणसी के क्वींस कॉलेज में उनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा हुई तत्पश्चात इलाहाबाद विश्व विद्यालय तथा कैम्ब्रिज विश्वविध्यालय से शिक्षा पूरी करते हुए वह महान मुद्राशास्त्री इतिहासज्ञ और विधिवेता बने।

जिलाध्यक्षा ने मांग रखी कि मिर्जापुर-वाराणसी राजमार्ग पर मिर्जापुर में प्रवेश से पहले एक भव्य नगर द्वार डा काशी प्रसाद जायसवाल के स्मृति में बनाया जाय और उन्हें भारत रत्न देने की दिशा में सक्रियता से विचार किया जाय।

अंत में सभी स्वजातीय बन्धुओं और बहनों को नव वर्ष की शुभ बेला में बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाये और बधाई देते हुए समाजहित से जुड़े कार्य बढ़ाने पर जोर दिया। कहा हमारा समाज निरंतर संगठित हो और अपने सुन्दर सामाजिक कार्यों से समाज के लोगो का उत्थान करता रहे। इस मौके पर रमेश कुमार जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे हैं।