*नैनो यूरिया का करें उपयोग, फ़सल की पैदावार होगी बेहतर:अनुप्रिया पटेल*
मीरजापुर ।केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हें लाभांवित कराने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज पटेहरा ब्लॉक के ग्राम सभा ककरद में वृहद जन चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ने आपके लिए सुनहरा मौका है, आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता वगैरह संबंधित स्टॉल पर दर्ज करा लीजिये ताकि आपकी पात्रता की जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं जा रहा है तो आज सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी यहां बैठे हैं, स्टॉल पर जाएं आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गाड़ी आई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित है जो भी बीमारियां हैं उनका भी निशुल्क उपचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सारी सुविधाएं चलकर आपके द्वारा आई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इस स्पॉन्सरशिप योजना के माध्यम से अपना आवेदन करें, आपको योजनाओं का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने नैनो यूरिया की चर्चा करते हुए कहा कि यह तरल है इसका छिलका भी कर सकते हैं यह पौधों और पत्तियों के ऊपर गिरती है अधिक से अधिक पौधों का इसका लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ड्रोन भी भेजा है।
इसके माध्यम से कम समय व कम मेहनत में बोतल बंद खाद आई है इसका उपयोग करे, जिससे कि फसल की पैदावार अच्छी होगी, खाद का अधिक से अधिक उपयोग पौधों के ऊपर करने से मिट्टी की सेहत भी बचेगी उन्होंने कहा कि जो भी सुविधा सरकार प्रदान कर रही है उसका आप सभी लाभ उठाएं। इस दौरान
पटेहरा विकास खण्ड ग्राम ककरद में जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, ग्राम प्रधान पवन कुमार सरोज, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नरायन सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सुनील सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कोल, सत्येंद्र कोल, मुसाफिर मौर्य, जय सिंह वैसवार, मनोज कुमार पांडे, संदीप कुमार, विजय पाल, राजकुमार दुबे, जितेंद्र सिंह, रामायण मौर्य, हिंच्छ लाल मौर्य, नंदकिशोर, संतोष विश्वकर्मा, राम सकल, धर्मेंद्र मौर्य, अजीत कुमार, देवीलाल गुप्ता, राम मनी यादव, मुरली कोल, रामआज्ञा पटेल, सुनील मौर्या जितेंद्र कोल, विजय पटेल राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
उधर, राजगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बनइमलिया में भी एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघना सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ग्राम प्रधान नंदलाल भारतीय आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।
इस दौरान प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव किसान मंच राम समझ पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच कैलाश सोनकर, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, मंडल महामंत्री हरिकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह लुकलुक, मनीष पटेल, संजय सिंह, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Jan 12 2024, 15:01