*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।  विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकनपुर व गनेशपुर नेवादा में देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 मकनपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा एवं ग्राम गणेशपुर में जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वर रस्तोगी थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों से लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। 

ग्राम मकनपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के सभी वर्गों को समान रूप से लाभ दिया जा रहा है, सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। इस मौके पर ग्राम नेवादा में मुख्य अतिथि राजेश्वर स्तोगी ने सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। ग्राम प्रधान मोहम्मद सिद्दीक द्वारा ग्रामीणों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत मकनपुर में आयोजक शुभम श्रीवास्तव प्रधान ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी,

प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा,प्रधान जयद्रथ वर्मा,प्रधान विवेक शुक्ला, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नोटिस के बाद सरकारी आवास खाली नहीं कर रहा टीए

शिवकुमार जायसवाल*

सकरन (सीतापुर) बीडीओ द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी सरकारी आवास नही खाली कर रहा टीए मामले को लेकर ग्रामीण ने डीएम से की शिकायत |

विकास खंड सकरन में तैनात तकनीकी सहायक मनरेगा (टीए) प्रदीप चौधरी को विगत आठ वर्ष पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर टाइप (1) आवास आवंटित किया गया था जिसका उपयोग टीए आफिस व आवास के रूप में करता था नियमानुशार संविदा कर्मचारी को सरकारी आवास का आवंटन नही होता है जिसको लेकर सांडा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर सरकारी आवास खाली करवाये जाने की मांग की थी।

जिसमें सीडीओ ने तत्कालीन बीडीओ को टीए से सरकारी आवास खाली करवाये जाने का आदेश दिया था जिस पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी ने विगत वर्ष 17 जनवरी 2023 को टीए प्रदीप चौधरी को सरकारी आवास खाली किए जाने की नोटिस दी थी उसके बाद एक साल बीत जाने के बावजूद भी टीए द्वारा सरकारी आवास खाली नही किया जा रहा है।

जिस सम्बंध में राजकुमार मिश्र ने डीएम व सीडीओ को पत्र देकर टीए से सरकारी आवास खाली करवाये जाने की मांग की है |

मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि आवास खाली करने के लिए टीए को नोटिस दी गयी है जल्द ही सरकारी आवास खाली करवा लिया जायेगा |

*चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न*

नैमिषारण्य सीतापुर

सीतापुर।बुधवार को नैमिष तीर्थ स्थित पहला आश्रम में चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में समिति में दायित्वों की भी घोषणा की गई । पहला महंत नारायण दास को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया ।

आगामी फाल्गुन परिक्रमा की तैयारियों के दृष्टिगत इस बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महंत नारायण दास ने की । बैठक का संचालन विमल मिश्र ने किया । इस बैठक में सन्त-महंत व पुरोहितों ने अपने विचार रखे ।

सन्त आत्मप्रकाश मिश्र ने परिक्रमा के दसवें पड़ाव कोल्हुआ बरेठी पर अव्यवस्थाओं को दूर करने व परिक्रमार्थियों के रुकने की परंपरा फिर से शुरू करने की बात कही । इसी कड़ी में विभिन्न पड़ावों पर व्याप्त समस्याओं को सन्त-महंतों ने मजबूती से उठाया ।

इस अवसर पर पुरोहित प्रह्लाद दीक्षित ने पड़ावों पर अव्यवस्था का मुद्दा उठाया वहीं । बैठक के अंत मे 84 कोसीय की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें पदेन अध्यक्ष नारायणदास, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश दास एवं प्रहलाद दास, मंत्री रामकुमारदास, उपमंत्री राघवदास, कोषाध्यक्ष बनगढ़ महंत सन्तोषदास खाकी, सचेतक विमल मिश्र व बालकदास को कार्यालय प्रभारी का पदभार सोपा गया।

वहीं सदस्य के रूप में सरोजनी देवी, सुरेश दास, चरण दास, सचिन दास का नाम रखा गया । इसी कड़ी में कोरोना पड़ाव का प्रभारी महेंद्र पांडेय, कोथावां का सन्तोष मिश्र, हरैया का शुभम सिंह, उमरारी पड़ाव का प्रभारी दुर्गा शंकर वर्मा को चुना गया।

आज सम्पन्न हुई सभा मे अंजनी दास, प्रीतम दास, प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय, पंडित आत्म प्रकाश जी, महंत राजू दास, महंत बालक दास, प्रहलाद दीक्षित,  बट्टू शाहाबादी, पालूराम तिवारी, लवकुश आदि लोग मौजूद रहे।

*प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंदेश नगर एवं पूरनपुर पांडे सराय में देश एव प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की।

कहा कि, सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार का परचम लहराने में अपना सक्रिय योगदान करें।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री उज्जवलाा योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 6000 सालाना सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया। इस मौके पर एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख, रामनरेश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, उत्तम वर्मा, प्रधान उमा देवी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याणओमेंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य, सचिव अविनाश रस्तोगी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*जयप्रकाश पटेल को एक बार पुनः जिलाध्यज्ञ मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपना दल सोनेलाल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संस्जयप्रकाश पटेल को एक बार पुनः जिलाध्यज्ञ मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहरतुति के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन पर अपना दल एस सीतापुर के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल को एक बार पुनः जिलाध्यज्ञ मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर।

जयप्रकाश पटेल को जिला अध्यक्ष पुनः मनोनीत किए जाने पर अपना दल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, करुणा शंकर पटेल, सुनील वर्मा, दुर्गेश वर्मा, सर्वेश वर्मा, जहीर अंसारी, मनोज मौर्य, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, राजू राजवंशी, पूजा सिंह, अमर सिंह पटेल, ताराचंद पटेल ओपी वर्मा, आरती गौतम सहित भारी संख्या में अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

*कटे होंठ व तालू वाले बच्चों के पंजीकरण का शिविर 11 को*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिन बच्चों के होंठ व तालू जन्म से कटे हुए है। ऐसे बच्चों को जल्द ही मुस्कुराने का मौका मिलने जा रहा है। इन सभी बच्चों का जल्द ही निःशुल्क ऑपरेशन और प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इनके इसके पंजीकरण के लिए सीएमओ कार्यालय में आगामी गुरुवार को 11 जनवरी को एक शिविर का आयोजन किया गया है। स्माइल

ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा । शिविर में चिन्हित बच्चों को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किया जाएगा। यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है तथा प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षक एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में पांच साल तक की आयु के जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चों को 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कैंप में लेकर आएं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखऱ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व उनके परिजन के चेहरों पर मुस्कान लाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन बच्चों को ऑपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा,

उनके वापस घर आने तक आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम चार माह व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र एक वर्ष व वजन सात किलोग्राम होना चाहिए।

आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने बताया कि आरबीएसके के तहत ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में शून्य से 19 साल के बच्चों में कटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, मुड़े हुए पैर जैसे जन्मजात विकारों सहित 38 का बीमारियों का इलाज किया जाता है। कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एवं अन्य नवजात बच्चों का गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों में कटे-फटे होंठ या तालू की जन्मजात दोषों का सुनियोजित एवं सम्पूर्ण उपचार हेतु राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के मध्य 31 मई 2018 को करार किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो. आमीन खान द्वारा किया जा रहा है।

*प्राचीन उदासीन आश्रम संगत के महंत बाबा गोविंद दास का बीमारी के चलते हुआ निधन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।नगर के मोहल्ला अंबरसराय स्थित स्थित प्राचीन उदासीन आश्रम संगत के महंत बाबा गोविंद दास का बीमारी के चलते हुआ निधन, नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अंबर सराय स्थित प्रसिद्ध उदासीन आश्रम संगत के महंत बाबा गोविंद दास 75 वर्ष का बीमारी के चलते इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया।

गोविंद दास के निधन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में उनके अनुयायियों ने संगत पहुंचकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य है कि इस प्राचीन संगत का क्षेत्र में बहुत ही महत्व है और भारी संख्या में लोग प्रतिदिन संगत जाकर पूजा अर्चना करते हैं । महंत बाबा गोविंद दास का अंतिम संस्कार संगत आश्रम में ही उनके गुरु महंत धर्म प्रकाश एवं अनुयाई पंकज यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने अश्रपूर्ण नेत्रों से उन्हें विदाई दी।

*आगामी 22 जनवरी के पावन अवसर पर घर-घर दीपावली त्यौहार मनाने का आवाहन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम के श्री राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों ने भारी उत्साह के साथ घर घर जाकर पूजित अक्षत वितरित करते हुए, आगामी 22 जनवरी के पावन अवसर पर घर-घर दीपावली त्यौहार मनाने का आवाहन किया।

राम भक्तों ने सभी हिंदू धर्मावलंबियों से रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ विशेष पूजा अर्चना और रात्रि बेला में दीपावली मनाने का आवाहन किया। आगामी 22 जनवरी को लेकर नगर के लोगों में भारी उत्साह व्याप्त है और इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए नगर क्षेत्र में विशेष रामधुन शोभा यात्रा, श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव एवं घर-घर दीपावली मनाए जाने व विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम किए जाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में राम भक्तों के द्वारा पूजित अक्षत का वितरण किया गया।

*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की लहरपुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की लहरपुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को तहसील सभागार में चुनाव अधिकारी ललितेश सिंह वह चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।

जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अवध यादव एवं सत्येंद्र वर्मा के मध्य हुए चुनाव में अवध यादव ने 52 मत और सत्येंद्र वर्मा ने 8 मत प्राप्त किए अवध यादव 44 मतो से विजय घोषित किए गए। सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें कांटे के संघर्ष में बलराम सिंह एक मत से विजई हुए, बलराम सिंह को 26 मत, घनश्याम को 25 मत व श्रीओम ने 9 मत प्राप्त किए।

बलराम सिंह को एक मत से विजयी घोषित किया गया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार, उप सचिव अंकुत कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, लेखा परीक्षक राहुल यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता लेखपालों के हितों के लिए संघर्ष करना होगा, विजय प्रत्याशियों का लेखपाल साथियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

*सकरन पुलिस ने दो वारंटियों को जेल भेजा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की है सकरन थाने पर तैनात एसआई अंसार हुसैन रिजवी,एसआई देवेंद्र सिंह, आरक्षी रवि प्रकाश,सुमित,कुलदीप ने दविश देकर अरविंद लोध निवासी ग्राम व थाना सकरन तथा मतलूम अली निवासी गडौसा थाना सकरन को गिरफ्तार किया है।

पकडे गये दोनो अभियुक्तों के बिरूद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था पुलिस ने पकडे गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।