*हत्या के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर।सत्र न्यायाधीश अभिषेक श्रीवास्तव ने हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।हत्या के इस मामले में बीते 2009 में तीन नवंबर की रात जैतपुर के गयापुर के मिंटू सिंह व बेगीकोल के विनय कुमार सिंह उर्फ बिन्नू ने अकबरपुर के लोदीपुर निवासी सल्तनत तिवारी उर्फ रानू तिवारी से किराये पर जीप लेकर मालीपुर चलने को कहा। सल्तनत तिवारी दोनों के साथ जीप लेकर गए, लेकिन वापस नहीं आए।

14 नवंबर को हैरान परेशान पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।चार नवंबर को एक लाश आजमगढ़ के पवई के सुम्माडीह में मिली थी। पिता पवई थाने पर पहुंचे तो फोटो व कपड़े से पहचान की।पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। न्यायाधीश ने मिंटू सिंह व विनय कुमार बिन्नू की दोषसिद्धि के साथ आजीवन कारावास के और 40 -40 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*औचक निरीक्षण के दौरानखरीद में मिली अनियमितता,एडीएम ने दिए आदेश*

अंबेडकरनगर।जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ नवीन मंडी परिसर सिझौली का औचक निरीक्षण किया जहां मंडी समिति, पीसीएफ,मार्केटिंग,एफसीआई,एफपीओ के कुल 14 केंद्र चलते हुए मिले।

एफपीओ नीरज एग्रो बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अभिलेखों में दर्ज धान खरीद और निरीक्षण में मिली खरीद के बीच अंतर को देखते हुए एडीएम ने तत्काल खरीद रोकने और सत्यापन के निर्देश दिए।

वही अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा धान खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान किए जाने धन को संबंधित राइस मिलर्स को समय रहते डिस्पैच किए जाने, भीगने से बचाने के आवश्यक उपाय किए जाने और तौल के लिए आए किसानों के लिए आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,अन्यथा की दशा में कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।इस दौरान एसडीएम सदर पवन जायसवाल, अपर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

*जिलाध्यक्ष के तेवर देख पंडाल में मची खलबली,जानिए मामला*

अंबेडकर नगर।जलालपुर तहसील के रामलीला मैदान में नगर पालिका के संयोजन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष के तेवर देख पंडाल में मौजूद सरकारी नुमाइंदों में खलबली मच गई।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने लचर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जमकर आईना दिखाया।

जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं समेत नगर पालिका अध्यक्ष तथा विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी,अधिकारियों की मौजूदगी में जनता जनार्दन के वंदन के साथ हुई शुरुआत के ठीक बाद जिलाध्यक्ष ने सप्लाई इंस्पेक्टर की जगह कोटेदार को बैठाये जाने को लेकर कहा कि पूरी वीडियोग्राफी कराकर मामला शासन के संज्ञान में लाएंगे।

इसके बाद जिला अध्यक्ष के कार्यक्रम के नोडल की उपस्थिति के बारे में सवाल पूछते ही पंडाल में सन्नाटा छा गया, कई बार प्रश्न दोहराने के बाद उन्होंने नगर पालिका ईओ से नोडल की बाबत जवाब मांगा, जवाब न मिलने से खफा जिलाध्यक्ष ने ईओ को एडीएम से पूछकर नोडल की बाबत बताने को कहा। साथ ही लापरवाही पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है,जिसे धर्मशाला बना दिया गया है।

इसके बाद नगर पालिका की मेजबानी में हुए इस कार्यक्रम में लोगों की कम संख्या को लेकर आयोजन की सूचना के बारे जनता से पूछताछ की।लोगों के नकारात्मक उत्तर सुन उन्होंने ईओ यदुनाथ को माइक थमा कर जनता के रूबरू कर दिया साथ ही होश में रहकर बात करने की नसीहत दी, कहा कि सरकार के पैसे के दुरुपयोग का किसी को अधिकार नहीं है।

इसी बीच नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पूर्व पालिका अध्यक्ष अबुल बशर अंसारी को नगर पालिका द्वारा सूचित किए जाने के सवाल के जवाब के संबंध में ईओ और चेयर मैन को आमने सामने कर दिया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों की कम संख्या को लेकर खासे खफा दिखे और सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बाबत लापरवाही को लेकर हिदायत दी।

इन सब के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी वन के बारे में बताया और कहा की केंद्र और प्रदेश की सरकारों के लिए जाति-पाति और धर्म कोई सीमा नहीं है बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है।मोदी और योगी के लिए केवल चार जातियां हैं वह है युवा, बुजुर्ग,महिला और किसान। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आगे आने और अधिक से अधिक संख्या में पात्रों द्वारा उनका लाभ उठाने तथा अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के क्रियान्वयन में प्राण पर से काम करने की अपील की, साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि हर आवश्यकता के समय वह उनके साथ खड़े हैं।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता केके मिश्रा,शिवपूजन वर्मा,राम किशोर राजभर,संजीव मिश्र,अंशुमान सिंह,संजय सिंह,विकास तिवारी,समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

अंबेडकर नगर।पिकअप की टक्कर से बाइक सवारों की जलकर हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

बता दें कि बीते रविवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के भिसवा चितौना गांव में रिश्तेदारी वापस आते समय गुवावा जमालपुर के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी थी।जबरदस्त टक्कर से बाइक में आग लग गई थी जिसकी चपेट में आए मोटरसाइकिल सवारों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

दाह संस्कार के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप नंबर और अज्ञात चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*घूसखोरी के आरोप में सिपाही पर गिरी गाज,हुआ निलंबन*

अंबेडकर नगर ।घूसखोरी की शिकायत पर सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच बैठे हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली का है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की शिकायत पर सिपाही रानू यादव के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोप था कि जलालपुर थाना इलाके के जगदीशपुर कपलेश्वर निवासी धर्मेंद्र यादव ने चोरी का मोटर पंप खरीदा था। बताया जाता है कि मामले में थाने में तैनात सिपाही रानू यादव आरोपी धर्मेंद्र को थाने लाए और फिर छोड़ने के आरोप में 20 हजार रुपए ले लिया।

सिपाही द्वारा पैसे लेने की बात संज्ञान में आने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बीते मंगलवार देर शाम थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष के थाने पहुंचने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। करीब पांच घंटे तक चली गहमा गहमी के बाद घूस लेने के आरोप में सिपाही को एसपी ने निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।

*नेशनल स्कूल गेम्स में छात्र ने जीता कांस्य पदक,क्षेत्र का बढ़ाया मान*

अंबेडकर नगर।जलालपुर स्थित रेडिएंट अकादमी के छात्र ने नेशनल स्कूली गेम्स प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 5 जनवरी से 11 जनवरी तक लुधियाना में हो रही सत्र 2023-24 की राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में हाई स्कूल के छात्र आनंद यादव ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विरोधियों को पटखनी देते हुए काँस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।

जूडो कोच तथा व्यायाम शिक्षक अमित शुक्ला ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्व में भी स्टेट, नेशनल, व एसजीएफआई स्तर पर उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की गई हैं। छात्र की सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी, कक्षाचार्य ठाकुरदीन यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

*अंबेडकर नगर : अलग अलग दुर्घटनाओं में गई दो जानें, परिवारों में कोहराम*

अंबेडकरनगर।अलग अलग दो दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार की वजह से मौत ने दो जिंदगियां को अपने आगोश में समेत लिया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई दुर्घटना करके भाग रहे वाहन को पुलिस ने मिझौड़ा चौराहे पर कब्जे में ले लिया।

अहिरौली के गांव रुखमंगलपुर के अजय तिवारी अकबरपुर से घर वापसी के समय रैमलपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी दुर्घटना में टांडा के अलीबाग मोहल्ले के विक्रम कन्नौजिया भी देर रात ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए टांडा सीएचसी ले जाया गया इसी बीच ट्रक चालक मौके से भाग निकला। गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां मौत हो गई।

निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*माघ मेले को लेकर रोडवेज कर रही तैयारियां,जिले से बसों का होगा संचालन*

अंबेडकर नगर ।प्रयागराज के माघ मेले में आवागमन की सहूलियत को लेकर रोडवेज ने कमर कस ली है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जनपद के पांच स्थानों से रोजाना 100 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है।15 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए 14 जनवरी से ही बसों का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।

एआरएम सीवी राम ने बताया कि

इसके लिए रूट प्लान भी तैयार है।राजेसुल्तानपुर से 20 बसें जाएंगी, जिसमें अकबरपुर डिपो की 5 अयोध्या की 10 व सुल्तानपुर की5 बसें शामिल है।टांडा से कुल 15 बसें जायेंगी जिनमे अकबरपुर डिपो की 10 जबकि सुल्तानपुर की 5 बसें शामिल हैं। रामनगर से अकबरपुर डिपो की 5बसें प्रयागराज जाएंगी।अकबरपुर से श्रद्धालु 10 बसों से,कम्हरियाघाट से 25 अकबरपुर की 5सुल्तानपुर की 5 एवं अयोध्या की 15 बसों की सेवा का लाभ प्रयागराज जानेंके लिए उठा सकते हैं।

*पुलिस के रुकवाने पर भागा कार सवार,पुलिस ने की कार्रवाई*

अम्बेडकर नगर।वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रुकवाए जाने पर भाग रही कार एक्सप्रेस वे अंडरपास की दीवार से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस द्वारा चालक की जमा तलाशी में अवैध असलहा भी बरामद किया गया।

प्रकरण जैतपुर थाने का है,जहां एसआई उमेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने गति बढ़ा दी।एक्सप्रेस वे अंडरपास की ओर मुड़ी कार अनियंत्रित हो देवर से टकरा गई।पुलिस ने चौतरफा घेर कर कारचालक मो राशिद निवासी नसीरपुर,बिलरियागंज को हिरासत में लेकर तलाशी ली।उसके पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया, वहीं गिरफ्तार किए गए मो राशिद के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है।

*सनातन के लिए नही भुलाया जा सकता कारसेवकों का योगदान-राम प्रकाश यादव*

अंबेडकर नगर । जिले के रफीगंज में श्री राम मंदिर निर्माण में कारसेवकों के योगदान को याद करते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष एवम किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने राम मंदिर के लिए संघर्ष की याद दिलाते हुए कहा कि पांच सौ वर्षो से हमारे पूर्वजों ने 176 बार चढ़ाई करके श्री राम मंदिर निर्माण की जिस घड़ी के लिए संघर्ष किया, लड़ाइयां लड़ी,वह शुभ घड़ी आगामी 22 जनवरी को आने जा रही है ।

जब पीएम मोदी जी द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात आमजन के लिए शुभारंभ किया जाएगा।व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में अंगवस्त्र भेंट कर कारसेवकों को सम्मानित किया गया।राम दरश उपाध्याय,डॉ अशोक कुमार उपाध्याय,राम लखन विश्वकर्मा,सुनील गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।सम्मान समारोह का संचालन कर रहे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह ने बताया कि राम लखन विश्वकर्मा ,रामदरस उपाध्याय, गुलाब सिंह, अनिल कुमार सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर ध्रुव सिंह ,गिरधारी निषाद, शीतला प्रसाद पाण्डेय ,शिवसागर उपाध्याय, संतोष पाण्डेय ,मूलचंद गुप्ता ,रवि पाण्डेय,रामप्रीत पासवान ,रामचरन पासवान, छोटकुन निषाद ,श्रीमती चम्पा देवी पत्नी अमरनाथ, इंद्रजीत सिंह ,राममिलन विश्वकर्मा ,राकेश शुक्ला सहित दर्जनों कारसेवकों को सम्मानित किया गया।