*प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना,जिला चिकित्सालय में जल्द ही ब्लड कपोनेंट यूनिट की जाएगी स्थापना*
भदोही। जिले में अब डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़वाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में जल्द ही ब्लड कपोनेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी। यूनिट का संचालन होने से डेंगू पीड़ित मरीजों को सीधे प्लेटलेट्स मिल सकेगा।
जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के ठीक सामने ब्लड कपोनेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। जिले में इस साल रिकार्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। जनपद का सृजन होने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डेंगू मरीज मिले थे। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में सभी डेंगू मरीजों की स्थिति सामान्य रही।
चिकित्सकों का मानना है कि लगातार प्लेटलेटस कम होना डेंगू का लक्षण माना जाता है। जिले में डेंगू केस मिलने के दौरान तमाम लोगों को प्लेटलेट्स गिरने के बाद निजी अस्पताल या फिर दूसरे जिलों का रूख किया। ऐसे में विभाग की ओर से अब जिले में ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा शुरू करने जा रहा है।जिला अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग को नया स्वरुप दिया जा रहा है। उसी में यूनिट बनाया जा रहा है।
यूनिट तैयार होने के बाद प्लेटलेटस को सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर मरीजों को किसी तरह चढ़ाया जाए। इसके प्रशिक्षण के लिए चिकित्सालय के कुछ स्वास्थ्यकर्मी को लखनऊ भेजा जाएगा। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि फरवरी अंत तक यूनिट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन दिनों फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।
Jan 11 2024, 13:19