*एक करोड़ से बदलेगी वीएनजीआई की तस्वीर,काॅलेज में मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी और आधुनिक प्रयोगशाला का किया जा रहा है निमार्ण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज की तस्वीर जल्द ही बदल नजर आएगी। प्रोजेक्ट अलंकार वृहद निर्माण योजना से एक करोड़ एक लाख खर्च कर मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ का चयन किया गया है। परिसर में भूमि पूजन के बाद मल्टीपरपज हाॅल बनाना शुरू हो चुका है।
आजादी के बाद करीब 1950 में महाराजा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया। शिक्षा और अनुशासन के लिए अपनी पहचान रखने वाले उक्त काॅलेज में जिले भर के लोग माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने लिए आते। दो से ढाई दशक में स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई। काॅलेज में तीन से चार दशक पूर्व बने भवन जर्जर हो चुके हैं। इस दौरान कई भवनों का निर्माण हुआ, लेकिन जरुरत के हिसाब से वह नाकाफी हो रहे हैं।
2023 में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत काॅलेज का चयन किया गया। जिससे यहां कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। अब वृहद निर्माण के तहत विद्यालय में एक मल्टीपरपज हाॅल आधुनिक लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण होगा। प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार में विद्यालय का चयन हुआ है। बताया कि मल्टीपरपज हाॅल का काम शुरू हो गया है। मार्च 2024 तक सभी कार्य को पूर्ण करना है।
सुविधा बढ़ने से छात्र - छात्राओं को मिलेगी सहूलियत
विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित प्रयोगशाला का भवन जर्जर हो चुका है। लाइब्रेरी भी नहीं है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत होती है। नए प्रयोगशाला और लाइब्रेरी के बनने से पठन - पाठन में सुधार होगा। मल्टीपरपज हाल के बनने से सरकारी आयोजन से छात्रों से संवाद के आयोजनों में भी सहूलियत मिलेगी।
पीएम श्री में भी मिले 51 हजार
विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का चयन पीएम श्री योजना में भी हुआ है। जिसमें अब तक 51 हजार रुपए मिले हैं। जिसका काॅलेज के भवनों का रंग-रोगन एवं साफ - सफाई पर खर्च किया जाना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शेष पैसा मिलने पर अन्य कार्य कराए जाएंगे।
Jan 11 2024, 13:17