*65.66 लाख से तीन राजकीय स्कूलों की सुधरेगी सेहत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समेत तीन राजकीय विद्यालयों का प्रोजेक्ट अलंकार से कायाकल्प किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल, भवन मरम्मत एवं मूलभूत समस्याओं को दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए 65 लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत हो गया है।
कार्यदायी संस्था का चयन कर शिक्षा विभाग काम को पूर्ण कराने में जुट गया है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने लिए लगातार प्रयासरत है।माध्यमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना लागू की गई है। जिससे सरकारी स्कूलों की दशा तो सुधरेगी इसके अलावा शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता आएगी।
सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं न होने से बच्चों के पेरेंट्स का मोह भंग होने लगा है, लेकिन शासन इस प्रोजेक्ट से अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
इस योजना के तहत जहां स्कूलों की मरम्मत के कार्य कराए जा सकते हैं। वहीं स्कूलों में जो सुविधाएं उपल्ब्ध नहीं हैं। उनको योजना के माध्यम से कराया जाएगा। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव और राजकीय बालिका हाईस्कूल सदौपुर को शामिल किया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को 29 लाख, मॉडल इंटर कॉलेज को 32 लाख और राजकीय सदौपुर को चार लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।
तीनों स्कूलों में भवन मरम्मत, मूलभूत सुविधाओं, रंगरोगन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी।
वित्तपोषित स्कूलों का नहीं हो सका चयन
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के माध्यम से वित्तपोषित विद्यालयों का भी कायाकल्प होना है, लेकिन प्रबंधकों के दावपेंच के कारण अब तक उनका चयन नहीं हो सका। पूर्व में शासन ने 50 प्रतिशत अनुदान और शेष खर्च स्कूल से खर्च करने का प्राविधान किया था, लेकिन बाद में उसे घटाकर 75 फीसदी तक अनुदान कर दिया, लेकिन प्रबंधक सिर्फ 10 से 15 फीसदी तक अनुदान देने की बात कह रहे हैं, जिससे वित्तपोषित विद्यालय अब तक योजना में चयनित नहीं हो सके।
प्राेजेक्ट अलंकार के तहत तीन स्कूलों का चयन हुआ है। जिसमें काम कराने के लिए 65.66 लाख रूपये अवमुक्त हो चुके हैं। कार्यदायी संस्था का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा।- विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक।
Jan 11 2024, 11:59