Bhadohi

Jan 11 2024, 11:59

*एक करोड़ से बदलेगी वीएनजीआई की तस्वीर,काॅलेज में मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी और आधुनिक प्रयोगशाला का किया जा रहा है निमार्ण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज की तस्वीर जल्द ही बदल नजर आएगी। प्रोजेक्ट अलंकार वृहद निर्माण योजना से एक करोड़ एक लाख खर्च कर मल्टीपरपज हाॅल, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ का चयन किया गया है। परिसर में भूमि पूजन के बाद मल्टीपरपज हाॅल बनाना शुरू हो चुका है।

आजादी के बाद करीब 1950 में महाराजा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया। शिक्षा और अनुशासन के लिए अपनी पहचान रखने वाले उक्त काॅलेज में जिले भर के लोग माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने लिए आते। दो से ढाई दशक में स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई। काॅलेज में तीन से चार दशक पूर्व बने भवन जर्जर हो चुके हैं। इस दौरान कई भवनों का निर्माण हुआ, लेकिन जरुरत के हिसाब से वह नाकाफी हो रहे हैं।

2023 में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत काॅलेज का चयन किया गया। जिससे यहां क‌ई महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। अब वृहद निर्माण के तहत विद्यालय में एक मल्टीपरपज हाॅल आधुनिक लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और समूह शौचालय का निर्माण होगा। प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार में विद्यालय का चयन हुआ है। बताया कि मल्टीपरपज हाॅल का काम शुरू हो गया है। मार्च 2024 तक सभी कार्य को पूर्ण करना है।

सुविधा बढ़ने से छात्र - छात्राओं को मिलेगी सहूलियत

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित प्रयोगशाला का भवन जर्जर हो चुका है। लाइब्रेरी भी नहीं है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत होती है। न‌ए प्रयोगशाला और लाइब्रेरी के बनने से पठन - पाठन में सुधार होगा। मल्टीपरपज हाल के बनने से सरकारी आयोजन से छात्रों से संवाद के आयोजनों में भी सहूलियत मिलेगी।

पीएम श्री में भी मिले 51 हजार

विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का चयन पीएम श्री योजना में भी हुआ है। जिसमें अब तक 51 हजार रुपए मिले हैं। जिसका काॅलेज के भवनों का रंग-रोगन एवं साफ - सफाई पर खर्च किया जाना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शेष पैसा मिलने पर अन्य कार्य कराए जाएंगे।

Bhadohi

Jan 10 2024, 20:59

*खिड़की को न देखें टिकट भीतर मिलेगा,डाकघर की रेल टिकट खिड़की नहीं खुलती*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रधान डाकघर से ट्रेनों के टिकट मिलते हैं। बुकिंग विंडो पर यह लिखा भी लेकिन लोग खिड़की खुलने के इंतजार में दिन बिता देते हैं टिकट नहीं मिलता। डाकघर की रेल टिकट खिड़की कभी नहीं खुलती।

वहां डाक विभाग के कर्मचारी पार्किंग करते हैं। ऐसा नहीं कि डाकघर से टिकट नहीं मिलता। जानते हैं वे भीतर जाकर टिकट ले आते हैं जबकि नया आदमी खिड़की खुलने के इंतजार में ट्रेन नहीं पकड़ पाता है। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए डाकघर से टिकट बनाने की सुविधा दी गई है।

जिले में 103 डाकखाने है, जिसमें प्रधान डाकघर ज्ञानपुर में ही रेलवे आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है। वहां से योजना पांच - छह लोग टिकट खरीदते हैं। यहां जब लोग टिकट कटवाने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें आरक्षण काउंटर की खिड़की बंद मिलती है। लोग इधर-उधर ढूंढने के बाद वापस लौट जाते हैं।

Bhadohi

Jan 10 2024, 19:15

*युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मोदी योगी की सरकार सदैव प्रयत्नशील- जिला पंचायत अध्यक्ष*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सत्यदेव दुबे जिला समन्वयक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, ज्ञानपुर,भदोही द्वारा अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद-भदोही के विकास खण्ड-ज्ञानपुर अर्न्तगत केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर रमेश चन्द बिंद सांसद एवं विशिष्ट अतिथि अनिरूद्ध त्रिपाठी अध्यक्ष जिला पंचायत भदोही व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया।

सांसद ने कहा कि "हर हुनरमंद हाथों को मिले काम,के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मोदी योगी की सरकार सदैव प्रयत्नशील है।मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया के जनपद के सभी विकास खंडवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में आज ज्ञानपुर के केएनपीजी में रोजगार मेले से शुभारंभ किया जा रहा है।

आज के रोजगार मेले मे 27 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया और 2864 अभ्यर्थियो ने पंजीकरण कराया जिसमें 1269 अभ्यर्थियो जिसमे 229 अभ्यर्थियो को रोजगार प्रदान किया गया। उक्त मौके पर शैलेन्द्र कुमार यादव, आदर्श सिंह, लव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Bhadohi

Jan 10 2024, 17:10

*तमंचे के बल पर वाहन लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अंतर्राज्यीय अभियुक्त*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई थाना पुलिस एवं स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान कुरौना हवाई पट्टी के पास कार में सवार चार अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा पुलिस को देख भागने लगे । जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर कार में सवार तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के बाद उनके पास से देसी रिवाल्वर ,6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर भदोही पुलिस द्वारा 25 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। औराई पुलिस को स्वाट टीम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने औराई थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।बता दें की औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ के पास खड़ी ट्रक को 11 दिसंबर की रात लुटेरों ने लूट लिया था । जिसकी शिकायत जगदीशपुर जफराबाद जौनपुर निवासी चित्रसेन सिंह ने औराई थाने में तहरीर देकर की थी।

मामले के गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्याय तत्काल मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित किया। और अभियुक्तों के ऊपर 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । औराई थाना पुलिस व स्वाट प्रभारी बीती रात कुरौना हवाई पट्टी के पास चेकिंग के दौरान हुंडई कर में सवार व्यक्ति की पुलिस चेकिंग करने का प्रयास किया तो कार सवार भागने लगे । जिसे पुलिस दौड़ा कर पकड़ लिया और उनके पास से तलाशी के दौरान एक देसी रिवाल्वर 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभिक्तों के निशानदेही पर दो ट्रक बड़ी, 2 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 10 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रईस, सुफियान, अब्दुल प्रतापगढ़ के निवासी बताए गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर रायबरेली ,अमेठी, प्रतापगढ़ ,कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बाराबंकी सुल्तानपुर में गैंगस्टर चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्यवाही में जुट गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का वाहन लूट एवं चोरी करने का एक गैंग है। जिसका सरगना शकील उर्फ वकील निवासी आसव प्रतापगढ़ के कहने पर ही हम सभी लोग सुनसान जगह पर खड़ी 14 टयरा व 16 टयरा ट्रक को लूटने का कार्य करते हैं । और उससे जो धन अर्जित होता है उसका बटवारा कर दुनियाबी कार्य में इस्तेमाल करते हैं।

Bhadohi

Jan 10 2024, 13:29

*नेताओं की फोटोयुक्त पतंगों से आसमान में लड़ेंगे पेंच, मकर संक्रांति पर्व के चलते बाजार में सजी पतंग की दुकानें*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का पुराना साथ है। त्योहार के मद्देनजर बाजार में रंग बिरंगी पतंगों की दुकानें सज गई हैं। सबसे अधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर वाली तथा सीएम योगी आदित्यनाथ तथा पूर्व सीएम अखिलेश की फोटोयुक्त पतंग की देखी जा रही है। उधर, पुलिस की उदासीनता के चलते बाजार में धड़ल्ले से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे हो रही है। क्या बच्चे और क्या जवान, जिसे देखे वह इन दिनों पतंगबाजी में मशगूल नजर आ रहा है।

मकर संक्रांति पर्व का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों में सबसे अधिक क्रेज पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ तथा सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर लगी पतंग की है। दूर गगन हवा में पीएम व सीएम एक दूसरे को काटते देखे जा रहे हैं। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में आकाश की तरफ निगाहें उठाने पर चारों तरफ पतंगें ही पतंगें नजर आ रही है।

उधर, प्रतिबंध के बावजूद कालीन नगरी में चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। समय रहते पुलिस ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। पतंग बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में पतंग की डिमांड अधिक देखी जा रही है। खासकर बच्चे व युवा दुकानों पर भारी तादाद में पहुंच रहें हैं।

Bhadohi

Jan 10 2024, 13:27

*गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमांड*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड में बढ़ोतरी होते ही हर तरफ गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। जरुरत के हिसाब से लोग ऊनी कपड़े, जैकेट,साल, कंबल व रजाई - गद्दा खरीद रहे हैं। ज्ञानपुर स्थित राजा पार्क किराने पटरी पर लगने वाली दुकानों के सामने ग्राहकों की भीड़ लगी है। व्यापारी भी लुधियाना, दिल्ली, जम्मू व कानपुर से थोक में गर्म कपड़ा मंगवा रहें हैं।

Bhadohi

Jan 10 2024, 13:26

*मौसम से रहें सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि बढ़ी ठंड में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती हैं। ऐसे में बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बुजुर्गों को हमेशा गर्म पानी पीने को दें। सुबह - शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Bhadohi

Jan 10 2024, 13:26

*15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 14 जनवरी को रात में भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में पर्व रविवार की बजाय 15 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा।

बाबा बड़े शिव धाम गोपीगंज के आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि 14 के बाद खरमास भी समाप्त हो रहा है। भगवान उत्तर दिशा की ओर हो जाएंगे। जिले के लोगों से आह्वान किया कि 14 की बजाय 15 को संक्रांति मनाए।

Bhadohi

Jan 09 2024, 18:11

*जिले की तीनों विधानसभा के धार्मिक स्थलों का होगा सुंदरीरकरण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की तीनों विधानसभाओं में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले स्थलों को संरक्षित किया जाएगा।

ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभा की पांच धार्मिक स्थलों को विंध्याचल मंडल नवीन कार्ययोजना से सुंदरीकरण कार्य होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से डीपीआर तैयार की जा रही है।

शासन ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले स्थानों को संरक्षित करने को लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में ज्ञानपुर विधानसभा की धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटनस्थल सीतामढ़ी के साथ ही लवकुश वाल्मीकि आश्रम, भदोही विधानसभा में श्रीराम जानकी मंदिर और औराई विधानसभा में संत शिरोमणि रविदास मंदिर, त्रिलोकपुर और चकवा महावीर मंदिर का चयन नवीन कार्ययोजना में किया गया है।

इन धार्मिक स्थलाें पर आकर्षक लाइटिंग, भव्य गेट, बैठने के बेंच के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद इसे जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

पर्यटन अधिकारी डॉ. राजेश भारती ने बताया कि ज्ञानपुर व औराई में विधायक और भदोही एमएलसी के प्रस्ताव में इन मंदिरों का चयन नवीन कार्ययोजना में किया गया है। तीनों विधानसभा में होने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।

Bhadohi

Jan 09 2024, 15:01

*65.66 लाख से तीन राजकीय स्कूलों की सुधरेगी सेहत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समेत तीन राजकीय विद्यालयों का प्रोजेक्ट अलंकार से कायाकल्प किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल, भवन मरम्मत एवं मूलभूत समस्याओं को दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए 65 लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत हो गया है।

कार्यदायी संस्था का चयन कर शिक्षा विभाग काम को पूर्ण कराने में जुट गया है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने लिए लगातार प्रयासरत है।माध्यमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना लागू की गई है। जिससे सरकारी स्कूलों की दशा तो सुधरेगी इसके अलावा शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता आएगी।

सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं न होने से बच्चों के पेरेंट्स का मोह भंग होने लगा है, लेकिन शासन इस प्रोजेक्ट से अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

इस योजना के तहत जहां स्कूलों की मरम्मत के कार्य कराए जा सकते हैं। वहीं स्कूलों में जो सुविधाएं उपल्ब्ध नहीं हैं। उनको योजना के माध्यम से कराया जाएगा। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव और राजकीय बालिका हाईस्कूल सदौपुर को शामिल किया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को 29 लाख, मॉडल इंटर कॉलेज को 32 लाख और राजकीय सदौपुर को चार लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।

तीनों स्कूलों में भवन मरम्मत, मूलभूत सुविधाओं, रंगरोगन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी।

वित्तपोषित स्कूलों का नहीं हो सका चयन

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के माध्यम से वित्तपोषित विद्यालयों का भी कायाकल्प होना है, लेकिन प्रबंधकों के दावपेंच के कारण अब तक उनका चयन नहीं हो सका। पूर्व में शासन ने 50 प्रतिशत अनुदान और शेष खर्च स्कूल से खर्च करने का प्राविधान किया था, लेकिन बाद में उसे घटाकर 75 फीसदी तक अनुदान कर दिया, लेकिन प्रबंधक सिर्फ 10 से 15 फीसदी तक अनुदान देने की बात कह रहे हैं, जिससे वित्तपोषित विद्यालय अब तक योजना में चयनित नहीं हो सके।

प्राेजेक्ट अलंकार के तहत तीन स्कूलों का चयन हुआ है। जिसमें काम कराने के लिए 65.66 लाख रूपये अवमुक्त हो चुके हैं। कार्यदायी संस्था का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा।- विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक।