*युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मोदी योगी की सरकार सदैव प्रयत्नशील- जिला पंचायत अध्यक्ष*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सत्यदेव दुबे जिला समन्वयक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, ज्ञानपुर,भदोही द्वारा अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद-भदोही के विकास खण्ड-ज्ञानपुर अर्न्तगत केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर रमेश चन्द बिंद सांसद एवं विशिष्ट अतिथि अनिरूद्ध त्रिपाठी अध्यक्ष जिला पंचायत भदोही व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया।
सांसद ने कहा कि "हर हुनरमंद हाथों को मिले काम,के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मोदी योगी की सरकार सदैव प्रयत्नशील है।मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया के जनपद के सभी विकास खंडवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में आज ज्ञानपुर के केएनपीजी में रोजगार मेले से शुभारंभ किया जा रहा है।
आज के रोजगार मेले मे 27 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया और 2864 अभ्यर्थियो ने पंजीकरण कराया जिसमें 1269 अभ्यर्थियो जिसमे 229 अभ्यर्थियो को रोजगार प्रदान किया गया। उक्त मौके पर शैलेन्द्र कुमार यादव, आदर्श सिंह, लव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



Jan 10 2024, 20:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k