*घूसखोरी के आरोप में सिपाही पर गिरी गाज,हुआ निलंबन*
अंबेडकर नगर ।घूसखोरी की शिकायत पर सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच बैठे हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली का है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की शिकायत पर सिपाही रानू यादव के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोप था कि जलालपुर थाना इलाके के जगदीशपुर कपलेश्वर निवासी धर्मेंद्र यादव ने चोरी का मोटर पंप खरीदा था। बताया जाता है कि मामले में थाने में तैनात सिपाही रानू यादव आरोपी धर्मेंद्र को थाने लाए और फिर छोड़ने के आरोप में 20 हजार रुपए ले लिया।
सिपाही द्वारा पैसे लेने की बात संज्ञान में आने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बीते मंगलवार देर शाम थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष के थाने पहुंचने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। करीब पांच घंटे तक चली गहमा गहमी के बाद घूस लेने के आरोप में सिपाही को एसपी ने निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।
Jan 10 2024, 17:38