*नेताओं की फोटोयुक्त पतंगों से आसमान में लड़ेंगे पेंच, मकर संक्रांति पर्व के चलते बाजार में सजी पतंग की दुकानें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का पुराना साथ है। त्योहार के मद्देनजर बाजार में रंग बिरंगी पतंगों की दुकानें सज गई हैं। सबसे अधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर वाली तथा सीएम योगी आदित्यनाथ तथा पूर्व सीएम अखिलेश की फोटोयुक्त पतंग की देखी जा रही है। उधर, पुलिस की उदासीनता के चलते बाजार में धड़ल्ले से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे हो रही है। क्या बच्चे और क्या जवान, जिसे देखे वह इन दिनों पतंगबाजी में मशगूल नजर आ रहा है।
मकर संक्रांति पर्व का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों में सबसे अधिक क्रेज पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ तथा सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर लगी पतंग की है। दूर गगन हवा में पीएम व सीएम एक दूसरे को काटते देखे जा रहे हैं। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में आकाश की तरफ निगाहें उठाने पर चारों तरफ पतंगें ही पतंगें नजर आ रही है।
उधर, प्रतिबंध के बावजूद कालीन नगरी में चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। समय रहते पुलिस ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। पतंग बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में पतंग की डिमांड अधिक देखी जा रही है। खासकर बच्चे व युवा दुकानों पर भारी तादाद में पहुंच रहें हैं।
Jan 10 2024, 17:10