*जिले की तीनों विधानसभा के धार्मिक स्थलों का होगा सुंदरीरकरण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की तीनों विधानसभाओं में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले स्थलों को संरक्षित किया जाएगा।
ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभा की पांच धार्मिक स्थलों को विंध्याचल मंडल नवीन कार्ययोजना से सुंदरीकरण कार्य होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से डीपीआर तैयार की जा रही है।
शासन ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले स्थानों को संरक्षित करने को लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में ज्ञानपुर विधानसभा की धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटनस्थल सीतामढ़ी के साथ ही लवकुश वाल्मीकि आश्रम, भदोही विधानसभा में श्रीराम जानकी मंदिर और औराई विधानसभा में संत शिरोमणि रविदास मंदिर, त्रिलोकपुर और चकवा महावीर मंदिर का चयन नवीन कार्ययोजना में किया गया है।
इन धार्मिक स्थलाें पर आकर्षक लाइटिंग, भव्य गेट, बैठने के बेंच के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद इसे जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।
पर्यटन अधिकारी डॉ. राजेश भारती ने बताया कि ज्ञानपुर व औराई में विधायक और भदोही एमएलसी के प्रस्ताव में इन मंदिरों का चयन नवीन कार्ययोजना में किया गया है। तीनों विधानसभा में होने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।
Jan 10 2024, 13:26