मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान : 16 सीटों पर जदयू लड़ेगी चुनाव, बिहार में बीजेपी का नहीं खोलने देंगे खाता

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पहुंचे जदयू कोटे से बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा जदयू 16 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी आरजेडी, जदयू में दरार पैदा करना चाहती है। बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार साथ आ जाए। बीजेपी आपस में लड़ाने और भड़काने का काम कर रही है। चुनाव में इंडिया गठबंधन 40 का 40 सीट जीतेगी। बीजेपी को बिहार में एक भी खाता नहीं खोलने देंगे। 

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। जदयू की भाजपा के एनडीए गठबंधन में जाने की बात अफवाह है। भाजपा बेवजह एनडीए में आने की बात हो हवा दे रही है। 

मदन सहनी ने कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर राजकीय अतिथिशाला में जदयू कार्यकर्ता संग बैठक की। मंत्री ने कहा कि लोकसभा को लेकर इस माह के अंत तक सीट शेयरिंग का काम पूरा हो जाएगा।

बताया कि जदयू अपनी जीती हुई सभी 16 सीट पर लड़ेगी इंडिया गठबंधन में एकजुटता अभी कायम है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेंगे। जदयू आरजेडी का जोड़ कोई तोड़ नही सकता है। बीजेपी जीरो पर आउट होंगी। मदन सहनी ने कहा जबसे बीजेपी जेडीयू से अलग हुई है वह कमजोर पड़ रही है। जदयू के साथ लाने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बेचैन है।लेकिन वैसा कुछ नही होने वाला है।सीएम नीतीश कुमार ने जो फैसला कर लिया है उसके साथ जेडीयू कार्यकर्ता व बिहार की जनता एकजुट है।

राम मंदिर पर मंत्री मदन सहनी ने कहा राम सभी के हैं किसी पार्टी के नही है।हमलोग विरोधी नहीं है।बीजेपी और राम चंद्र जी का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल की पहल से कई रेलकर्मी की लंबित समस्याओं का हुआ निराकरण, रेलकर्मियों में हर्ष

हाजीपुर - महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय, हाजीपुर में अपने कक्ष में आज 08 रेलकर्मी/उनके आश्रित से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

महाप्रबंधक ने विस्तारपूर्वक उनकी समयाओं को सुना तथा संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा में केस निष्पादन के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

विदित हो कि रेल से जुड़े स्टेक होल्डर की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित किया गया है। इसके लिए रेलकर्मी अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में रजिस्टर्ड करवाकर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं।

महाप्रबंधक के इस पहल से रेलकर्मियों में काफी हर्ष है। कर्मचारी कल्याण के प्रति महाप्रबंधक की यह पहल रेलकर्मियों को और अधिक निष्ठा के साथ कार्य निष्पादन हेतु प्रेरक का काम करेगा।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पुलिस गस्ती के तमाम दावों को चोरो ने किया फेल, एनएच किनारे खड़े ट्रक से उड़ाए लाखो के रिफाइन

मुजफ्फरपुर : जिले मे पुलिस गस्ती के तमाम दावों को चोरो ने फेल कर दिया है। चोरो एनएच पर खड़े एक ट्रक से लाखों रुपये के रिफाइन की चोरी कर ली। मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप की है। 

जहां बीते सोमवार की संध्या एक ट्रक नारायणपुर रैक प्वाइंट से दरभंगा के लिए रिफाइन तेल लोड किया. वही कोहरे के कारण उक्त ट्रक को सदर थाना क्षेत्र के रंजीत कोल्ड स्टोरेज चौक के पास एनएच 28 के किनारे खड़ा कर ट्रक चालाक कोहरा कम होने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच देर रात चोरों ने ट्रक के पीछे से ट्रक पर लगे तिरपाल को काट तक़रीबन पांच से छह लाख रुपए मूल्य के रिफाइन तेल की चोरी उक्त ट्रक से करके फरार हो गए।  

वही जब सुबह अपने गंतव्य को जानें के लिए ट्रक चालाक उठा तो देख कर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पुरे मामले की सूचना ट्रक चालाक ने ट्रक मालिक को दिया। सूचना पर पहुंचे ट्रक मालिक ने पुरे मामले की जानकारी सदर थाना के पुलिस को दी। वही सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने पुरे मामले की जांच कर मामले की लिखित आवेदन थाने पर देने को कहा है। जिसके बाद अब ट्रक मालिक पुरे मामले को लेकर लिखित आवेदन सदर थाना पुलिस को दिया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पति के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से निराश महिला पहुंची आईजी कार्यालय, अहियापुर थाने पर लगाई बड़ा आरोप

मुजफ्फरपुर : पति की हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने तथा हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने से क्षुब्ध होकर आज मृतक की पत्नी आशा देवी आई जी कार्यालय पहुंची।

जहां उन्होंने तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे से उचित कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई। वहीं मुलाकात के दौरान आईजी शिवदीप लांडे ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि तीन चार दिनों में गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

वही पत्रकारों से बातचीत में मृतक की पत्नी ने अहियापुर थाने पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताई कि नामजद आरोपी को भी गिरफ्तार कर छोड़ दिया जाता है। इन सब बातों से वो काफी परेशान है। इसलिए आज पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे से मुलाकात की है। उन्होंने कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गायघाट विधानसभा क्षेत्र में सड़क,पुल-पुलियों,नदी तटबन्ध, स्कूल एवं बिजली आपूर्ति को सुदृढ करने को लेकर कार्य कराए जा रहे काम

मुजफ्फरपुर : बिहार में राजद की सरकार है और मुजफ्फरपुर जिले का गायघाट विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक रूप से जिले का तीसरा विधानसभा क्षेत्र है और बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के बीच में स्थित है। 

लिहाजा विकास को लेकर विभिन्न स्तरों पर पिछड़ा हुआ था। जिस पर नीतीश-तेजस्वी सरकार की सीधी नजर है और क्षेत्र में सड़क- पुल-पुलियों फुल,नदी बांध,निर्बाध विद्युत आपूर्ति आदि को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य जा रहे हैं। 

वहीं क्षेत्र में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने को लेकर विभिन्न हाई स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का सपना है और इसके लिए भी कार्य जा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विधायक निरंजन राय ने स्कूल के जीर्णोद्धारित भवन का किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा प्रखंड के श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय तेपरी में गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय ने विद्यालय में विद्यालय के जिर्णोद्धारित भवन का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जीर्ण-शीर्ण भवनों के वजह से विद्यालय की बदतर स्थिति थी। छात्र-शिक्षक को बैठने के लिए भवन एवं बरामदों का अभाव था।धूप-बरसात में परेशानी बढ़ जाती थी। जर्जर भवन में पढ़ना मुश्किल था। मजबूरन यहां के बच्चे दूसरे विद्यालयों में नामांकन कराने लगे थे।

कहा कि लोगों के पहल पर जब उन्होंने विद्यालय की हालात देखी तो वे खुद भी अवाक रह गए थे। तत्काल जर्जर भवनों को उपयोगी बनवाया गया है। जीर्णोद्धारीत भवनों का उद्घाटन आज उन्होंने किया है। वहीं जल्द ही विद्यालय में नए भवनों के निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है। 

उन्होंने दुहराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी हाईस्कूल है। उसको मॉडल स्कूल बनाने का उनका सपना है और इस दिशा में विकासकार्य कर रहे हैं। 

कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण, आतिथ्य स्वागत जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि विनय यादव, अध्यक्षता चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर कुशवाहा द्वारा किया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विधायक निरंजन राय ने स्कूल के जीर्णोद्धारित भवन का किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा प्रखंड के श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय तेपरी में गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय ने विद्यालय में विद्यालय के जिर्णोद्धारित भवन का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जीर्ण-शीर्ण भवनों के वजह से विद्यालय की बदतर स्थिति थी। छात्र-शिक्षक को बैठने के लिए भवन एवं बरामदों का अभाव था।धूप-बरसात में परेशानी बढ़ जाती थी। जर्जर भवन में पढ़ना मुश्किल था। मजबूरन यहां के बच्चे दूसरे विद्यालयों में नामांकन कराने लगे थे।

कहा कि लोगों के पहल पर जब उन्होंने विद्यालय की हालात देखी तो वे खुद भी अवाक रह गए थे। तत्काल जर्जर भवनों को उपयोगी बनवाया गया है। जीर्णोद्धारीत भवनों का उद्घाटन आज उन्होंने किया है। वहीं जल्द ही विद्यालय में नए भवनों के निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है। 

उन्होंने दुहराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी हाईस्कूल है। उसको मॉडल स्कूल बनाने का उनका सपना है और इस दिशा में विकासकार्य कर रहे हैं। 

कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण, आतिथ्य स्वागत जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि विनय यादव, अध्यक्षता चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर कुशवाहा द्वारा किया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के सफल आयोजन लेकर डीएम बैठक की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के सफल आयोजन हेतु इसके तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

हमेशा की तरह इस वर्ष भी सभी निर्धारित कार्यक्रम यथा परेड, झांकी, ध्वजारोहन, राष्ट्रगाण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी खेल का आयोजन किया जायेगा। शहीद खुदी राम बोस स्टेडियम में मुख्य झंडातोलन कार्य किया जाएगा। मैदान के साफ-सफाई साथ ही मंच के निर्माण, रंगरोगन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

महादलित टोलों में भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा झंडातोलन कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। अपराह्न 01ः00 बजे पुलिस केन्द्र मुजफ्फरपुर के मैदान में फैंसी क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर, डी.आर.डी.ए., उत्पाद, आई.सी.डी.एस., स्मार्ट सिटी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जीविका एवं पुलिस विभाग द्वारा अपने विभागों की उपलब्धियों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुती दी जाएगी। संध्याकाल में आर.डी.एस. काॅलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर सभी सरकारी भवनों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों के स्मारकों, भारत माता नमन पार्क तथा अन्य पार्कों को नीली लाईट से सजावट करने का निदेश दिया गया। पुनः 22 जनवरी को दूसरी बार तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में, ए.डी.एम. राजस्व, संजीव कुमार, ए.डी.एम. आपदा अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता विजय कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/पश्चिम तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे,जिले के अपराध की समीक्षा की ।

तिरहुत रेंज आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी शिवदीप लांडे सभी चार जिलों का अपराध समीक्षा कर रहे हैं । 

अपने समीक्षा के लिए लांडे संबंधित जिलों में जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फाइलों को देखते हैं और अपराध के साथ अपराधियों के कार्यशैली पर जानकारी लेते हैं । 

इसी समीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर एस एस पी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे ने जिले के अपराध की समीक्षा की । 

रूटीन अपराध , साईबर अपराध और भू माफिया द्वारा संगठित अपराध को अलग अलग नजरिए से वर्गीकृत किया ।पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा की पुलिस महानिरीक्षक लांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध फिलहाल नहीं चल रहे।

 अलबत्ता भू- माफियाओं का एक रैकेट है जो यहां क्रियाशील है इसको लेकर सीडीपीओ स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भूमाफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा । 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी पहुंच पैरवी भी काम नहीं आने वाली है वह खुद आगे बढ़कर इस पर कार्रवाई करेंगे । 

श्री लांडे ने कहा कि आज जिले में अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक की थी जिसमें यहां के वरीय पुलिस कप्तान राकेश कुमार सीटी एसपी सहायक एसपी के साथ अपराध के कल्चर और चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि यहां इस क्षेत्र में पुलिस ने बेहतर काम नहीं किया है

 उन्होंने पुलिस कप्तान के नेतृत्व में बेहतर कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी चुनौतियों का यूं ही बढ़ चढ़कर सामना किया जाएगा। उन्होंने ड्रग्स को लेकर स्पष्ट किया कि स्मोकिंग से शुरू ड्रग्स का कारोबार युवाओं को गलत रहा की ओर बढ़ा रहा है इसमें आवश्यक है 

कि उनके परिजन भी जागरूक करें और उन्हें समझा बूझकर सही राह पर ले चलने की कोशिश करें अन्यथा पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ अपराधिक मामले के हिसाब से ही बर्ताव करेगी।

मुजफ्फरपुर में सनातन का विरोध करने वालो पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना

मुजफ्फरपुर – बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज भारत विकसित यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर के सरैया पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पुर जमकर निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो उनके मंत्री बोलेंगे ही। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आएगा तो ये सनातन हिन्दू तेजस्वी यादव का बटन दबाकर जुबान बंद कर देगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में अस्पताल बनाएंगे मंदिर काहे के बनाएंगे। उनके मंत्री कह रहे हैं गुलामी का प्रतीक है। छी-छी डूबकर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा एक सुनियोजित साजिश के तहत देश मे कुछ नेता माहौल को बिगाड़ने के लिए लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।

कहा कि हिंदूओ और सनातन को अपमानित करना इंडिया गठबंधन का मुख्य एजेंडा बन गया है। उसने सोच लिया है कि हिंदूओ को अपमानित करना सनातन को अपमानित करना है। देश की जनता सब देख रही है। सभी गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।

देश की जनता ऐसी ताकतों को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जबाब देगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी