*नगर पालिका परिषद बहराइच के कांधों पर सजा स्वच्छता का स्टार,डीएम ने नगरवासियों को दी बधाई*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के दिशा निर्देशन में नगरपालिका परिषद, बहराइच को खुले में शौच मुक्त करने, डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, कचरे का पृथककरण, ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबन्धन, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक और वायु प्रदूषण में कमी लाने, गुल्लावीर स्थित पुराने कचरे के डम्प साइट का बायोरेमेडीएशन करने, घरों, सामुदायिक व सार्वजनिक शौंचालयों से निकलने वाले फीकल स्लज को चफरिया ग्राम में निर्मित फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लांट पर ले जाकर शोधित कर खाद बनानें, कूड़े के ढेरों को पार्क में तब्दील करने तथा गार्वेज फ्री सिटी सहित सभी 16 घटकों के मानों को पूरा करने पर नगर पालिका परिषद बहराइच को जी.एफ.सी.-1 स्टार तथा ओ.डी.एफ.$$ का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत संचालित किये गये स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद, बहराइच ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेते हुए जी.एफ.सी. में 1 स्टार के लिए आवेदन किया था तथा ओ.डी.एफ. में ओ.डी.एफ.$$ के लिए आवेदन किया था। विगत 05 जनवरी, 2024 को घोषित हुए परिणाम नगर पालिका परिषद के लिए अत्यन्त सकारात्मक रहे हैं।

देवीपाटन मण्डल में एक मात्र नगर पालिका परिषद, बहराइच को जी.एफ.सी.-1 स्टार तथा ओ.डी.एफ.$$ का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। जबकि इससे पूर्व भी नगर पालिका परिषद, बहराइच ओ.डी.एफ.$ थी।

यह जानकारी देते हुए अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइव प्रमिता सिंह ने बताया कि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच श्रीमती सुधा देवी के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरेश गोविन्द मिश्रा, सहायक अभियन्ता (सिविल) देवेन्द्र धीमान, जिला कार्यकम प्रबन्धक गौतम मिश्रा, परियोजना विश्लेषक सन्दीप कुमार, स्वच्छ भारत मिशन तथा नगरपालिका परिषद, बहराइच के समस्त कर्मचारियों के प्रयास से जिले को यह मुकाम हासिल हुआ है।

श्रीमती प्रमिता सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि नगर स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

*जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही शासनादेश के अनुरूप समिति के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिले में शस्त्र लाइसेन्स तथा आबकारी लाइसेन्स प्राप्त करने वालों से प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग लिया जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मानक के अनुसार प्रत्येक जिम/तरणताल संचालन के वार्षिक रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क सहित एकमुश्त धनराशि भी जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा करायी जाय।

बैठक में चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जिला ओलम्पिक दिव्यांग संघ व बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में बालक व बालिका वर्ग हेतु लोकप्रिय खेलों एथलेटिक्स एवं तीरन्दाज़ी की प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेडियम की सुरक्षा हेतु सी.पी. नाईट विज़न के कैमरे लगवाये जाये तथा लीड बैंक मैनेजर तथा अन्य बैंकों से समन्वय कर स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों, दर्शकों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाय।

प्रोत्साहन समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खेल एवं खिलाड़ियों के हित में स्टेडियम में खराब व अक्रियाशील खेल उपकरणों की मरम्मत करायी जाय तथा बैडमिन्टन एवं वालीबाल खेल प्रशिक्षक रखे जाने हेतु क्रीड़ाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीओ लाइन मो. इरफान, ईओ प्रमिता सिंह, सहित उप क्रीडाधिकारी, अभिषेक धानुक, अनुपमा धानुक, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

*बहराइच: जिला अग्निशमन अधिकारी ने आरटीआई का नहीं दिया जवाब, सूचना आयुक्त ने लगाया 25 हजार का जुर्माना*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के अग्निशमन अधिकारी ने तीन बिंदुओं पर सूचना नहीं उपलब्ध कराई। जिस पर सूचना आयुक्त ने प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पर हजार का जुर्माना लगाते हुए वेतन से कटौती के निर्देश दिए हैं।

शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला घंटाघर कमल पैलेस निवासी रोशन लाल नाविक आरटीआई कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल को पत्र भेजकर तीन बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। जिसमें जिला अग्निशमन अधिकारी वेतन से जिले के गैर सरकारी स्कूल, सरकारी स्कूल और कोचिंग संस्थान को जारी किए प्रमाण पत्र की सूचना मांगी। लेकिन अग्निशमन अधिकारी द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर आरटीआई कार्यकर्ता ने आयुक्त के समक्ष पेश होकर सूचना उपलब्ध न कराने की शिकायत दर्ज कराई।

सूचना आयुक्त ने पेश होने और सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लेकिन अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने सूचना नहीं उपलब्ध कराई न ही वह आयुक्त के सामने पेश हुए। जिस पर सूचना आयुक्त सुभाष सिंह सूचना न देने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया। पांच जुलाई को वसूली का आदेश दिया है। 25 हजार रूपये वेतन से कटौती के आदेश की कॉपी शनिवार को मिली।

*बहराइच: महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं लैलतुन बेगम, रोजाना चलाती हैं 28 किमी. साइकिल, पढ़ाई छोड़ चुकी बच्चियों को फिर स्कूल से जोड़ा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सशक्त नारी के लिए सम्मान व समाज में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए एक मिसाल बन चुकी लैलतुन बेगम के जज्बे को सलाम है।

जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मियाना में अनुदेशक के पद पर कार्यरत लैलतुन शिक्षा के क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए समर्पित है। शिक्षिका प्रतिदिन 28 किलोमीटर की दूरी तय कर बच्चों को पढ़ाने के लिए जाती है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के गोपिया निवासी लैलतुन बेगम अनुदेशक-शिक्षिका है।

लैलतुन बेगम अपने निज निवास स्थान गोपिया से प्रतिदिन 28 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने विद्यालय साइकिल से पहुंचती है। वह साइकिल चलाकर सरयू नहर पार करते हुए अपने कार्य स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मियांना पहुंचती है, जहां वह वर्तमान में शिक्षण कार्य कर रही हैं।

लैलतुन का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उनके पिता अब्दुल अलीम चुन्ना कुरैशी के अथक प्रयासों से उन्होंने परास्नातक तक शिक्षा प्राप्त किया है तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण भी लिया है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने में लैलतुन बेगम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

इसलिए वह अपने घर व विद्यालय के आसपास की स्कूली शिक्षा छोड़ने वाली तमाम बालिकाओं को पुनः प्रेरित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य निरंतर कर रही है, इनके प्रयास से विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि हुई है।

ग्रामीण क्षेत्र में दबी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत गोपिया निवासिनी लैलतुन बेगम मिहींपुरवा ब्लॉक के भगवानपुर कुर्मियाना स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अंशकालिक अनुदेशक पद पर कार्यरत हैं जहां वह शिक्षण कार्य के साथ साथ बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष बल दे रही हैं।

बालिका शिक्षा को दे रही बढ़ावा

गोपिया गांव निवासी अनुदेशक वह पिछले 10 वर्षों से परिषदीय विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रही हैं और बेटियों में शिक्षा की अलख जगा रही हैं।

अनुदेशक ने बताया कि गांव के लोग बालिकाओं को घर बैठाने के बजाए शिक्षा जरूर ग्रहण कराएं। मालूम हो कि इस समय अवकाश होने के चलते अनुदेशक अपने ससुराल में हैं।

*बहराइच: पैदल जा रहे सफाई कर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ गोंडा मार्ग जरवल रोड बस स्टॉप पर ट्रक की टक्कर से जरवल टाउन में तैनात एक सफाई कर्मी की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जरवल रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभौरा निवासी राजू वाल्मीकि (50) पुत्र कासिम निवासी जरवल नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। रविवार सुबह वह ड्यूटी के लिए बस स्टैंड पैदल जा रहे थे। लखनऊ गोंडा मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास ट्रक ने सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक सुबह 5:30 बजे पप्पू सिंह के मकान के पास चाय का ठेला लगता है। वहां चाय पीकर जरवल टाउन ड्यूटी जा रहा था। सड़क पार करते समय गोंडा से लखनऊ की तरफ ट्रक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से राजू की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर जरवल रोड थाने के उप निरीक्षक राणा राज सिंह, उपनीरक्षक लव कुमार, कांस्टेबल दिग्विजय यादव और अंकित पाल सिंह ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*बहराइच के लाल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के द्वारा मिला सम्मान*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के नईबस्ती बक्शीपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड लंदन के कार्यालय में सम्मानित किया गया है।

सम्मान मिलने पर लोगों में खुशी है।शहर के मोहल्ला नईबस्ती निवासी सर्वेश पाठक समाजसेवा का कार्य करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में मंडल से लेकर विभाग प्रमुख के पदों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य करते हुए कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन ने बड़ी जिम्मेदारियां देते हुए बजरंग दल के कमिश्नरी पद के लिए चयन किया।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में जिला मंत्री से लेकर राष्ट्रीय मंत्री स्टडी सर्किल युवा मोर्चा भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ में राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिल गई। जनहित विषयों को उठाना राज्य से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच कर उनको न्याय दिलाने के साथ युवाओं को टोली बनाकर हर मुसीबत से निपटने के लिए नई-नई योजनाओं पर चर्चा करके कार्य करने का फल मिला है।

बेहतर कार्य और श्रमिकों के लिए किए गए अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें शनिवार को वर्ड बुक ऑफ लंदन के कार्यालय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि आज मैं सबसे कम उम्र के व्यक्ति को सम्मानित कर रहा हूं। उनके सम्मान मिलने पर जिले के साथ गोंडा और लखनऊ के लोगों ने हर्ष जताया है।

तहसील दिवस को लेकर जनपद पहुंची कमिश्नर देवीपाटन योगेश्वर नाथ मिश्र

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में शनिवार को तहसील दिवस को लेकर देवीपाटन मंडल के कमिश्नर योगेश्वर नाथ मिश्र का आगमन हुआ। डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में पयागपुर तहसील में आयोजित हो रही रही तहसील दिवस का उन्होंने निरीक्षण किया उन्हे बाद बहराइच सदर में एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हो रही तहसील दिवस में पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं का निदान किया जाए। ताकि उन्हें जिला मुख्यालय, मंडल मुख्यालय, व प्रदेश मुख्यालय तक न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि यहां पर जितनी भी समस्याएं आई है उसमे से ज्यादातर छोटे-छोटे भूमि विवाद से जुड़ी हुई हैं। कुछ समस्या बिजली को लेकर तो कुछ समस्या राशन कार्ड को लेकर थी सभी को सुना गया है और जल्द इनका निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू विभाग को पुलिस को मिलकर काम करना चाहिए और थाने स्तर पर टॉप 10 भूमि विवाद का चिन्हीकरण करके वहा पर वरिष्ठ अधिकारी जाए वहा पर CO व SDM जाए अगर कही कोई दिक्कत आती है तो वह पर तहसीलदार व थाना अध्यक्ष जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका हर जगह अहम मानी जाती है फिर चाहे वही यातायात व्यवस्था हो स्वास्थ्य व्यवस्था हो विवाद निस्तारण की व्यवस्था हो डायल 112 हो 1090 हो हर जगह पुलिस की भूमिका अहम है इसलिए रेवेन्यू विभाग और पुलिस एकजुट होकर कार्य करें।

*जनपद में चिन्हित हुए 1990 संभावित कुष्ठ रोगी, जांच में पुष्टि होने पर सम्पूर्ण इलाज से होंगे कुष्ठ से मुक्त*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक अभियान चलाकर कुष्ठ रोग से मिलते-जुलते लक्षण वाले 1990 संभावित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। अभियान में 4102 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम ने गृह भ्रमण कर चिन्हित व्यक्तियों की सूची विभाग को सौंप दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित सभी संभावित व्यक्तियों की जांच की जायेगी और कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर मरीजों को सम्पूर्ण इलाज कर रोगमुक्त कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टीरियम लेपरे नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है। यह मुख्यतः त्वचा, आँख, नाक और बाहरी तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। इलाज न किए जाने पर यह रोग स्थायी दिव्याङ्ग्ता का कारण बन सकता है। शारीरिक विकृति के अलावा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को कलंक और भेदभाव का भी सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कुष्ठ रोग का इलाज संभव है और बीमारी की शुरुआत में ही इलाज कराने से इससे होने वाली दिव्याङ्ग्ता को रोका जा सकता है।

जिला कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि कुष्ठ की जांच व इलाज की सुविधा सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध है। समय से कुष्ठ रोग की पहचान होने पर उसका सम्पूर्ण इलाज संभव है। एक बार जब कुष्ठ रोगी दवा का सेवन शुरू कर देता है तो उससे दूसरों को यह बीमारी नहीं फैल सकती। समय से कुष्ठ का इलाज न करवाने पर यह विकृति या स्थायी दिव्यांगता का रूप ले सकता है।

कुष्ठ रोग के संभावित लक्षण में पाया जाता है त्वचा पर लाल या फीके धब्बे के साथ ही उसमें पूर्ण रूप से सुन्नपन या सुन्नपन का एहसास होना, चमकीली या तैलीय त्वचा होना, कर्ण पल्लव ( कान के नीचे लटक रहा हिस्सा )का मोटा होना या उसमें गांठ होना, त्वचा पर कहीं भी गांठ होना, आँखों को बंद करने में दिक्कत, या आँखों से पानी आना, भौहों का खत्म होना, हाथ पैर में घाव या दर्द रहित छाले, कमीज या जैकेट के बटन बंद करने में असमर्थ होना, हाथ या पैर की उँगलियों का मुड़ जाना, चलते समय पैर का घिसट जाना, इनमें से कोई भी लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर जांच व इलाज कराया जा सकता है।

*बहराइच: 21 साल पुराने मामले में भाजपा विधायक सुरेश्वर को 2 साल की सजा, 2500 रुपए का अर्थदंड*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के एमपी एमएलए कोर्ट/न्यायालय अपर सिविल जज ने 21 वर्ष पुराने मामले में सुनवाई करते हुए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह को दो साल की सजा के साथ ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसको लेकर जिले के राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया है।हालांकि विधायक के वकील की तरफ से जिला न्यायालय में अंतरिम जमानत याचिका भी दाखिल गई है।

जिले के महसी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के खिलाफ दो सितंबर 2002 को थाना हरदी में तत्कालीन एसडीएम महसी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन पर एसडीएम कार्यालय में एक बयान के दौरान घुसकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए दुर्व्यवहार करने व एसडीएम को बाहर निकलने पर निपटने की धमकी देने का आरोप था।

अपर सिविल जज प्रवर खंड/एसीजेएम एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अनुपम दीक्षित के न्यायालय पर मामला चला। गुरुवार को अभियोजन व बचाव पक्ष के तर्कों को सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया। एमपी एमएलए कोर्ट/न्यायालय अपर सिविल जज अनुपम दीक्षित ने मामले की सुनवाई करते हुए दो साल की सजा सुनाई है। साथ ढाई हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।

*सर्किल दर निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वर्ष 2024 का सर्किल दर निर्धारण के सम्बंध में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि हाईवे, सड़कों, चक मार्गो के किनारे वाली भूमि तथा विकसित हो रहे क्षेत्रों के भूमि का विशेष रूप से सर्वे कर लिया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एआईजी स्टाम्प शील भ्रद चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी राकेश चन्द्र मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, उप निबन्धक सदर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कैसरगंज जहांगीर, महसी प्रमोद कुमार सिंह, पयागपुर राकेश प्रसाद तिवारी, नानपारा राधा मोहन सिंह, मोतीपुर सुशील कुमार पासवान, तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, महसी पियूष श्रीवास्तव, तहसीलदार न्यायिक वशिष्ट वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।