गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के सफल आयोजन लेकर डीएम बैठक की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के सफल आयोजन हेतु इसके तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

हमेशा की तरह इस वर्ष भी सभी निर्धारित कार्यक्रम यथा परेड, झांकी, ध्वजारोहन, राष्ट्रगाण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी खेल का आयोजन किया जायेगा। शहीद खुदी राम बोस स्टेडियम में मुख्य झंडातोलन कार्य किया जाएगा। मैदान के साफ-सफाई साथ ही मंच के निर्माण, रंगरोगन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

महादलित टोलों में भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा झंडातोलन कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। अपराह्न 01ः00 बजे पुलिस केन्द्र मुजफ्फरपुर के मैदान में फैंसी क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर, डी.आर.डी.ए., उत्पाद, आई.सी.डी.एस., स्मार्ट सिटी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जीविका एवं पुलिस विभाग द्वारा अपने विभागों की उपलब्धियों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुती दी जाएगी। संध्याकाल में आर.डी.एस. काॅलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर सभी सरकारी भवनों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों के स्मारकों, भारत माता नमन पार्क तथा अन्य पार्कों को नीली लाईट से सजावट करने का निदेश दिया गया। पुनः 22 जनवरी को दूसरी बार तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में, ए.डी.एम. राजस्व, संजीव कुमार, ए.डी.एम. आपदा अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता विजय कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/पश्चिम तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे,जिले के अपराध की समीक्षा की ।

तिरहुत रेंज आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी शिवदीप लांडे सभी चार जिलों का अपराध समीक्षा कर रहे हैं । 

अपने समीक्षा के लिए लांडे संबंधित जिलों में जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फाइलों को देखते हैं और अपराध के साथ अपराधियों के कार्यशैली पर जानकारी लेते हैं । 

इसी समीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर एस एस पी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे ने जिले के अपराध की समीक्षा की । 

रूटीन अपराध , साईबर अपराध और भू माफिया द्वारा संगठित अपराध को अलग अलग नजरिए से वर्गीकृत किया ।पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा की पुलिस महानिरीक्षक लांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध फिलहाल नहीं चल रहे।

 अलबत्ता भू- माफियाओं का एक रैकेट है जो यहां क्रियाशील है इसको लेकर सीडीपीओ स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भूमाफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा । 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी पहुंच पैरवी भी काम नहीं आने वाली है वह खुद आगे बढ़कर इस पर कार्रवाई करेंगे । 

श्री लांडे ने कहा कि आज जिले में अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक की थी जिसमें यहां के वरीय पुलिस कप्तान राकेश कुमार सीटी एसपी सहायक एसपी के साथ अपराध के कल्चर और चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि यहां इस क्षेत्र में पुलिस ने बेहतर काम नहीं किया है

 उन्होंने पुलिस कप्तान के नेतृत्व में बेहतर कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी चुनौतियों का यूं ही बढ़ चढ़कर सामना किया जाएगा। उन्होंने ड्रग्स को लेकर स्पष्ट किया कि स्मोकिंग से शुरू ड्रग्स का कारोबार युवाओं को गलत रहा की ओर बढ़ा रहा है इसमें आवश्यक है 

कि उनके परिजन भी जागरूक करें और उन्हें समझा बूझकर सही राह पर ले चलने की कोशिश करें अन्यथा पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ अपराधिक मामले के हिसाब से ही बर्ताव करेगी।

मुजफ्फरपुर में सनातन का विरोध करने वालो पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना

मुजफ्फरपुर – बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज भारत विकसित यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर के सरैया पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पुर जमकर निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो उनके मंत्री बोलेंगे ही। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आएगा तो ये सनातन हिन्दू तेजस्वी यादव का बटन दबाकर जुबान बंद कर देगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में अस्पताल बनाएंगे मंदिर काहे के बनाएंगे। उनके मंत्री कह रहे हैं गुलामी का प्रतीक है। छी-छी डूबकर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा एक सुनियोजित साजिश के तहत देश मे कुछ नेता माहौल को बिगाड़ने के लिए लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।

कहा कि हिंदूओ और सनातन को अपमानित करना इंडिया गठबंधन का मुख्य एजेंडा बन गया है। उसने सोच लिया है कि हिंदूओ को अपमानित करना सनातन को अपमानित करना है। देश की जनता सब देख रही है। सभी गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।

देश की जनता ऐसी ताकतों को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जबाब देगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में सनातन का विरोध करने वालो पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश, और लालू के साथ-साथ कांग्रस पर साधा जमकर निशाना

मुजफ्फरपुर – बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज भारत विकसित यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर के सरैया पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की सत्ताधारी जदयू-राजद के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री BJP नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी सहित उनके मंत्री सहित पूरे बिहार के महागठबंधन और अखिलेश यादव से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्तालिन तक पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि ये सब गाली देते है और इंडी गठबंधन के लोग चाहे कॉंग्रेस हो या नीतीश सब चुप रहते है।

कहा कि हिंदूओ और सनातन को अपमानित करना इंडिया गठबंधन का मुख्य एजेंडा बन गया है। उसने सोच लिया है कि हिंदूओ को अपमानित करना सनातन को अपमानित करना है। देश की जनता सब देख रही है। सभी गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।

कहा कि ऐसी गलतियों का खामियाजा देश की जनता ईवीएम के बटन को दबाकर जबाब देगी। इतना ही नही उन्होंने 22 तारीख पर जो विरोध कर रहे है। यह सनातन के पुनर्जागरण का समय है। पाँच सौ हजार साल बाद ऐसा हुआ है।

देश की जनता ऐसी ताकतों को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जबाब देगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मृतक सकिंद्र के परिजनो से मिले लोजपा (आर) जिला प्रभारी संजय सिंह, दी सांत्वना

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज प्रखंड के हलिमपुर पंचायत के ईसाछपरा गाँव के वार्ड संख्या-07 निवासी भदय पासवान के 23 वर्षीय पुत्र साकिंद्र कुमार की निर्मम हत्या बीते 26 को कर दी गयी थी। 

आज रविवार 7 जनवरी को लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी।

वहीं उन्होंने उनके पिता से घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद साहेबगंज के थानाध्यक्ष राजेश रंजन एवं SDPO चंदन कुमार से मुलाकात की।

इस दौरान संजय कुमार सिंह ने दोनो पुलिस पदाधिकारियों से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर मे 21 जनवरी को लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान की अध्यक्षता मे जनसभा एवं मिलन समारोह का होगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी में आगामी 21 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जनसभा सह मिलन समारोह का आयोजन जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जहां बैठक में मुख्य अतिथि विनीता विजय का स्वागत फूलों की माला पहनकर किया गया। वहीं उनको शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर चुलबुल शाही, विनीता विजय, अमर पांडे, आमिर पांडे, सुशील पांडे, डॉक्टर रजनीश, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: बीजेपी ऑफिस से निकला लव-कुश यात्रा रथ

बिहार के मुजफ्फरपुर बीजेपी ऑफिस से निकला लव-कुश यात्रा रथ। यह लवकुश यात्रा रथ बिहार के छपरा , सिवान ,गोपालगंज चंपारण ,शिवहर , सीतामढ़ी जनकपुर घूमते हुए पहुंची मुजफ्फरपुर जिला में जहां पर किया गया जोरदार स्वागत।

 इसके स्वागत के लिये पूर्व मंत्री BJP नेता सुरेश शर्मा कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों स्वागत किया। आपको बता दें यह रथ 22 जनवरी को पहुंचेगा अयोध्या नगरी में। लव-कुश समाज बिहार के द्वारा लव कुश रथ यात्रा के अपने अगले पड़ाव में पटना के भाजपा कार्यालय से रथ अब मुजफ्फरपुर जिलें के अंदर में किया प्रवेश जहां जगह जगह पर की गई जोरदार प्रदर्शन तो देखने के लिए उमड़ी भीड़।

श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर: श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया . 

श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान पुरानी गुदरी बस्ती प्रमुख संजय रजक ने कहा की आज पुरानी गुदरी बस्ती साहू रोड, पुरानी गुदरी भवानी सिंह मार्ग, बहलखाना स्लम बस्ती, अलोकपुरी, पुरानी गुदरी रोड, अमर सिनेमा, बीबी जान लेन, अम्बेडकर नगर,मे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु निमित्त पूजित अक्षत, राम मंदिर चित्र, राम मंदिर विवरण, वितरण किया गया.

 लोगो को ये कहा गया 22 जनवरी के दिन अपने घर को सजाये पूजा पाठ करे, अपने आस पास मन्दिर को सजाये और अपने घर पर श्री राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाये. 

सभी लोग ने प्रभु श्री राम के इस पूजित अक्षत को स्वीकार करते हुए अपने अगले दिन के लिए घर-घर और जन-जन के राम विचारधारा से जोड़ते हुए पहुंचने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम मे रमन मिश्रा धीरज , विपुल,अर्जुन, गौतम,रिशु चौहान, संजय गुप्ता, प्रकाश कुमार, आदर्श चौहान, विशाल चौहान, परवीन पांडेय, मुकुल, मुकेश पटेल,अन्य लोग उपस्थित थे.

*बढ़ते ठंड के बीच चोरों का तांडव: आभूषण दुकान को बनाया निशाना, लाखो का हांथ साफ कर हुआ फरार

मुजफ्फरपुर: बढ़ते ठंड के प्रकोप के साथ साथ मुजफ्फरपुर में चोरों का तांडव भी बढ़ रहा है - ताजा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का है जहा एक ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना - लाखो की ज्वेलरी लेकर हुआ फरार- मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के मनिका चौक के मनोकामना ज्वेलर्स नामक दुकान का बताया जा रहा है, जहा चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी फुटेज का डिस्क भी ले भागा.

जानकारी के अनुसार सुबह सुबह स्थानीय लोगों के दुकानदार को सूचना दी गई की दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद से दुकानदार पहुंचे तो उनके होश उड़ गए चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान से लगभग 8से 10लाख रुपए का ज्वेलरी समेत दुकान में रखें नगद चोरी कर फरार हो गए हैं. 

वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालाकि चोरी कितने की हुई है इसका आंकलन किया जा रहा है.

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा पिछ्ले वर्ष माह जनवरी-2023 से दिसम्बर-2023 में की गई कार्रवाई के संबंध में उपलब्धियों का ब्यौरा

मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत वर्ष-2023 में कुल-2140 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके आलोक में पूर्व से लंबित एवं प्रतिवेदित काण्डो में कुल -2206 काण्डों का निष्पादन कराया गया। वर्तमान में इस रेल जिलान्तर्गत मात्र 106-काण्ड अनुसंधान अन्तर्गत लंबित है। 

 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के सफल क्रियान्वयन हेतु इस रेल जिला के 10 रेल थाना एवं 07 रेल पी0पी0 द्वारा लगातार अभियान चलाकर देशी शराब-4968.738 लीटर एवं विदेशी शराब-19876.785 लीटर, कुल-24845.523 लीटर शराब एवं स्प्रीट-22.600 ली0 बरामद करते हुये कुल-642 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्व 1176-काण्ड दर्ज किया गया तथा शराब पीने के आरोप में 97-व्यक्तियों को जुर्माना कराया गया एवं मद्यनिषेध के 03 काण्ड में 03 व्यक्ति को माननीय न्यायालय से सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा करायी गयी है। 

सथ ही, विभिन्न रेल थानों में जब्त देशी शराब- 4649.21 लीटर एवं विदेशी शराब- 21162.84 लीटर कुल-25812.05 लीटर शराब का विधिसम्मत विनष्टीकरण कराया गया।  

वर्ष-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत दर्ज कांडो में 1406 एवं भारतीय रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत 83 कुल-1489 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

वर्ष-2023 में अपहृत बच्चा- 04 को बरामद तथा नाबालिग बच्चों- 66 को मुक्त कराया गया है। सम्बंधित दर्जन भर तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा बच्चों के पुनर्वासन के लिये child line का सहयोग लिया जा रहा है।

वर्ष- 2023 में न्यायिक विचारण के दौरान गंभीर शीर्ष यथा- लूट, अपहरण, जालसाजी, एन0डी0पी0एस0, पाॅक्सो, आर्म्‍स एक्ट, फेक करेंसी एवं अन्य शीर्षो के 80 काण्डो में 110 अपराधकर्मियों को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई।

वर्ष-2023 में अभियान चलाकर कुल-780 वारंट तथा 229-कुर्की जब्ती का निष्पादन कराया गया। 

अवैध पार्किग के आरोप में 980-वाहनों के स्वामित्व से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल- 5,37,500/-रू0 एवं कोटपा अधिनियम के तहत 151 व्यक्तियों से 31,900/-रू0 शमन स्वरूप वसुल किया गया है।

विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में चरस- 4.330 कि0ग्रा0, गाॅजा- 142.281 कि0ग्रा0, नशीली दवा टेबलेट-244 पीस, सिरप-64 लीटर, भारतीय मुद्रा- 94,80,835/-रू0, नेपाली मुद्रा-1070/-, अमेरीकन डाॅलर-1071/-, यूरो-60/-, रूपया गिनने वाला मशीन-04, अवैध आर्म्‍स यथा अर्द्धनिर्मित फ्रेम/आटो पिस्टल/देशी रिवाल्वर-24, गोली-02, विस्फोटक पदार्थ- बारूद/चारकोल- 29.016 कि0ग्रा0, आभूषण यथा- चाॅदी-14 कि0ग्राम, सोना-110 ग्राम लगभग जिसका मूल्य करीब 15,00,000/-रू0 का, चार पहिया वाहन (टोयेटा क्रुजर)-01, मोटरसाईकिल- 18, मोबाईल- 869* के साथ अन्य समानों की बरामदगी की गई है।

आगामी वर्ष 2024 में रेल जिला मुज़फ्फ़रपुर के सभी रेल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा के लगातार अभियान चलाया जा रहा है।