*एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने प्रदर्शित की अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की संस्कृति की झलक*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।शहर के कटघर स्थित लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर कालेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने फैशन शो के माध्यम से अपने देश की संस्कृति को प्रदर्शित किया,छात्राओं ने अरुणाचल प्रदेश के साथ मेघालय की संस्कृति को दर्शाने के वहां की वेशभूषा को धारण किया, साथ फैशन शो के जरिए देश की कई संस्कृति को उजागर किया।

कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वालीं प्रतिभागी छात्राओं को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की वेशभूषा पर आधारित फैशन शो का आयोजन लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर कॉलेज में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की वेशभूषा व संस्कृति पर आधारित अन्तविद्यालयीय फैशन शो का आयोजन किया गया गया, जिसमे विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से आई हुई छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या विमलेश कुमारी ने की।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना व दीप प्रज्वलनत के साथ किया गया। छात्राओं ने मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के आकर्षक पारम्परिक परिधान पहनकर सुन्दर झाँकियाँ प्रस्तुत की। निर्णयक मण्डल में मधु सक्सैना, रुबी रस्तौगी और शशि शुक्ला रहीं।

कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संयोजन नीलम रस्तौगी व संचालन अनुराधा ने किया। अन्त में प्रधानाचार्या ने आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम को देश की एकता तथा विविध प्रादेशिक संस्कृतियों के समन्वय हेतु एक सशक्त प्रयास बताया।

*कथक नृत्य के माध्यम से मुरादाबाद शहर का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा अनन्या अग्रवाल को किया गया सम्मानित*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। कथक नृत्य के माध्यम से अपने शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली छात्रा अनन्या अग्रवाल को स्कूल प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया, अपने शहर और स्कूल का नाम रोशन करने वाली छात्रा अन्यया अग्रवाल ने कथक नृत्य के माध्यम से अपने शहर मुरादाबाद और अपने स्कूल का गौरव कई कंपटीशन में प्रतिभाग कर बढ़ाया है।इसी कड़ी में शहर के रामगंगा विहार स्थित आरएसडी अकैडमी के "फार्मेसी विभाग "की छात्रा अन्यया अग्रवाल को सम्मानित किया गया।छात्रा अन्यया अग्रवाल ने कथक नृत्य (डांस) के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल आरएसडी अकेडमी का नाम रोशन किया है।

अन्यया कथक नृत्य के माध्यम से प्रदेश व देश में अपनी प्रतिभा बिखेर रही हैं। उन्होंने कथक नृत्य की प्रस्तुति सर्वप्रथम जिगर मंच मुरादाबाद में की, उसके बाद उन्होंने लखनऊ, पंजाब, नेपाल आदि जगहों पर अपने कथक नृत्य का हुनर दिखाया है। मुरादाबाद शहर के रहने वाले पवन अग्रवाल की पुत्री अनन्या अग्रवाल कहती है कि उनकी गुरु सर्वप्रथम उनकी माता सुभद्रा अग्रवाल व प्रिया व्यास एवं शुभम शर्मा के निर्देशन में उन्होंने अपने कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त की है। कथक नृत्यांगना अनन्या अग्रवाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप बडोला, चीफ फार्मासिस्ट ऑफ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार डॉक्टर,जी. कुमार एवं डॉ गौरव कुमार, समाज सेवी सरदार गुरविंदर् सिंह, डॉ. मयंक शर्मा, वाधवा, नीरज गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा मैत्री व संचालन डॉक्टर मयंक शर्मा के द्वारा किया गया, साथ ही प्राचार्य ने अन्यया अग्रवाल की प्रतिभा को उजागर करते हुए कहा की यह हमारे फार्मेसी विभाग की होनहार छात्रा है, जितनी अच्छी पढ़ाई में है उतनी ही अच्छी कथक डांस में भी है,जो अपनी इस प्रतिभा को देश व प्रदेश में बिखेर रही है, हमें गर्व है छात्रा अनन्या पर। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वी कृपाल, डॉक्टर संजय मल्होत्रा, डॉ पंकज शर्मा, डॉ अमित सक्सेना ,अभिषेक शर्मा ज्योति पाठक ,अंजू सुखीजा, अनिकेत, लेफ्टिनेंट सुखरानी, मानसी कौशिक, ओवैद्, जतिन ,आदि उपस्थित रहे।

*नारायण सेवा संस्थान सेवा भारती की ओर से दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंगों का किया गया वितरण*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।महानगर के गांधी नगर स्थित ओम भवन में नारायण सेवा संस्थान, सेवा भारती की ओर से दिव्यांगजनों के लिए कैंप लगाकर निशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण किये गए।आर.एस.एस मुरादाबाद के कार्यालय ओम भवन गांधी नगर में,नारायण सेवा संस्थान द्वारा, सेवा भारती एवं सेवा विभाग के सहयोग से दिव्यांग बंधुओं की सेवार्थ कृत्रिम अंग प्रत्यांग के वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 दिव्यांग बंधुओं को आधुनिक तकनीकि से निर्मित टांग, हाथ आदि वितरित कर उनके जीवन को सुविधापूर्ण बनाने का सफल प्रयास किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया । इस आयोजन में मुख्य नगर आयुक्त,पुलिस अधीक्षक नगर ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आर.टी.ओ मुरादाबाद, नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा नेत्री प्रिया अग्रवाल, ठाकुर रामवीर सिंह, हरिओम शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, रामेश्वर लोधी आदि ने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया।

संघ के विभाग प्रचारक वतन कुमार,नगर प्रचारक रोहित ,ओम प्रकाश शास्त्री, अजय सुगंध, कमल कांत,अनिल रस्तौगी,नवल वार्षणेय एवं सेवा भारती के अशोक सिंघल,विपिन अग्रवाल,हरिगोपाल , आलोक अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*दिल्ली रामपुर मुरादाबाद आदि जगहों से बाइक चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम पुलिस ने किया गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। दिल्ली रामपुर मुरादाबाद सहित आदि जगहों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को मूढापांडे थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है,बरामद मोटरसाईकलों को पकड़े गए इन वाहन चोरों ने रामपुर दिल्ली आदि जगहों से चोरी किया था।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता का वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।मूढापांडे थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य मूढापांडे थाना क्षेत्र के गांव गणेश घाट के रहने वाले विशाल पुत्र प्रमोद और रवि पुत्र कृष्ण पाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होंने इन मोटरसाइकिलों को रामपुर मुरादाबाद और दिल्ली से चोरी किया था,वह मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और चेसिस नंबर मिटा दिया करते हैं और मुनासिब दामों में चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर अपना गुजारा करते हैं।

पुलिस टीम पकड़े गए इस वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है और पकड़े गए इन वाहन चोरों का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है।

*महानगर में भव्य रूप से आयोजित हुआ अक्षत वितरण कार्यक्रम, अयोध्या धाम से आए अक्षत किए गए वितरित*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।पूरे देश में रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत देश में पहली बार 22 जनवरी को भी दीपावली मनेगी। रंगोली से घर के दरवाजे सजेंगे और दिन में एक साथ मंदिरों में बैठकर करोड़ों लोग रामजन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठ समारोह देखेंगे। इसके लिए श्रीराम तीर्थ क्षेत्र का कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रत्येक बस्ती और उपबस्तिओं तक घर-घर जाकर लोगों को जोडऩा शुरू कर दिया गया है।

महानगर में भी इसी योजना के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज महानगर के मुख्य मार्गों पर सामूहिक रूप से अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों का अति उत्साह के साथ समर्थन मिल रहा है, यात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया, पूरा वातावरण राममय हो गया है और हर हिन्दू परिवार से यह आवाज आ रही है कि हमारे पूर्वजों एवं वर्तमान पीढ़ी की संघर्ष और बलिदानों का परिणाम आज हमारे सामने आया है, देश पर से एक बड़ा सांस्कृतिक कलंक मिट गया है।

इस अवसर पर राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकर्ता अजय गोयल, वतन कुमार, पवन कुमार जैन, रोहित कुमार, मनुदेवराज, अर्पित मिश्रा, मीनू महरोत्रा, नीनू गुप्ता, अनुराधा, बबीता रस्तोगी, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता,

के साथ-साथ अनेक संगठनों सराफा कमेटी, वर्तन बाजार एसोशियेशन, कपड़ा व्यापार एसोशियेशन, उद्योग व्यापार मण्डल, अग्रवाल सभा, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा आदि अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता की।

*पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित तीन गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- थाना मुगलपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुगलपुरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि मुगलपुरा थाना पुलिस ने कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंहमन हजारी के रहने वाले फैजान पुत्र नासिर, मोहम्मद कैफ पुत्र खलील अहमद और मुगलपुरा थाना क्षेत्र के चामुंडा वाली गली के रहने वाले बाबू पुत्र मकबूल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।

पकड़े गए वाहन चोरों ने पुलिस टीम को बताया कि उनके पास से बरामद हुई एक मोटरसाइकिल को उन्होंने मुगलपुरा क्षेत्र के ही मिलन शादी हॉल के अंदर से पार्किंग से चोरी की थी, जिससे वह लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में घूम रहे थे, साथ ही पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि अन्य मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की है और चोरी की मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर अपने परिवार को चलाते हैं।

वाहन चोर गिरोह के इन सदस्यों की गिरफ्तारी से मुरादाबाद जनपद में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा, साथ ही पुलिस टीम इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है, और पकड़े गए और इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है।

*नए कानून के विरोध में मुरादाबाद में भी सड़कों पर उतरे प्राइवेट और रोडवेज बस चालक*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- नए कानून के विरोध में मुरादाबाद जनपद में भी चालकों का आंदोलन तेज हो गया है, चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग उठाई है,अपनी मांग पूरी न होने तक चालकों ने हड़ताल का भी ऐलान कर दिया है, प्राइवेट चालकों के साथ ही रोडवेज चालक भी इस नए कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। रोडवेज चालकों ने भी हड़ताल कर अपना विरोध जताया है।

नववर्ष के पहले दिन रोडवेज और प्राइवेट बस चालको की हड़ताल के चलते यात्री परेशान रहे, रोडवेज विभाग के अधिकारियों के द्वारा चालकों से वार्ता भी की गई, मगर कोई भी नतीजा नहीं निकला। वही मुरादाबाद में प्राइवेट बस चालको ने भी हड़ताल कर इस नए कानून का विरोध जताया है। प्राइवेट और सरकारी बसों की हड़ताल के चलते नव वर्ष के पहले दिन यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ा।

शहर के रामपुर रोड स्थित काशीपुर बस अड्डे पर बसों को रोकने के उपरांत ड्राइवर संगठन द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया, और कहा गया की सरकार द्वारा एक काला कानून लाया जा रहा है, इस कानून के द्वारा सभी ड्राइवर लोग परेशान हो जाएंगे। कानून बनाते समय सरकार द्वारा ड्राइवर के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया है, जबकि दुर्घटना कोई जान बूझ कर नहीं होती, सड़क हादसों की वजह कुछ और ही होती है, अगर उसकी सजा सिर्फ ड्राइवर को मिलेगी तो फिर ड्राइवर का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा । ट्रक ड्राइवर और बस ड्राइवर संगठन द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया है, और इस काले कानून को वापस लेने की मांग भी उनके द्वारा उठाई गई है।

बता दें कि नए कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को दस साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।इसलिए चालक नए कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं।

*फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष 2024 के आगमन का किया स्वागत*

मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने नव वर्ष के आगमन का स्वागत और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक किया।

नव वर्ष के उपलक्ष में चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्रों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष के आगमन को हर्षोल्लास से मनाया,वहीं

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से मतदान 2024 के लिए भी समाज को अपने मतदान का सही उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

छात्रों ने अपने चित्रों का प्रदर्शन विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ० नवनीत गोस्वामी (कला प्रभारी) के निर्देशन में किया। छात्रों ने अपने चेहरों पर अलविदा 2023 वेलकम 2024 और मतदान के प्रति फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया, तो वहीं आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के प्रति मतदाताओं को जागरूकता का भी संदेश दिया।

इस दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ध्रुव यादव, वंश वर्मा, केशव यादव, अभिषेक श्रोत्रिय, केशव सैनी, अंश सैनी, हितेश व आनन्द दीप सुनेजा आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में पंकज शर्मा, मौहम्मद शारिब, अनिल कुमार, तारा चन्द्र पवन पाल, आदि का सहयोग रहा।

*एटीएम कार्ड धारकों के उड़ा लेते थे पैसे,ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, एटीएम कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। एटीएम कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे उड़ाने वाले दो आरोपियों को बिलारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से फर्जी एटीएम, आधार कार्ड, अवैध तमंचा, कार व 9000 रुपये की नगदी भी बरामद की है, पकड़े गए आरोपी कई जनपदों में इस तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर एटीएम कार्ड धारकों से धोखाधड़ी किए जाने की घटनाओं का खुलासा किया है।

बिलारी थाना पुलिस ने संभल जनपद के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बारीपुर भमरौआ के रहने वाले रिजवान पुत्र मुशर्रफ खान और फैजान पुत्र शाहिद हुसैन को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से फर्जी एटीएम,आधार कार्ड,तमंचा,कार व 9 हजार रुपये की नगदी बरामद की है, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह दोनो पहले से ही एटीएम पर पहुचँकर एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह पर फैवीक्विक लगा देते है,जिससे एटीएम कार्ड धारक जब अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगाता है तो एटीएम चिपक जाता है, तथा पीछे खड़े होकर ये लोग उसके एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं।

एटीएम धारक से उसके एटीएम को मशीन में फसे होने के संबंध में अन्दर बैंक शाखा मे भेज देते हैं । उसके बाद उसके एटीएम को निकालकर दूसरा एटीएम फंसाकर वहा से चले जाते है और अन्य एटीएम से जाकर पैसे निकल लेते है।इस प्रकार की घटना इनके द्वारा मुरादाबाद शहर तथा जनपद नोएडा मे कई बार की गयी है । ये लोग कस्बा बिलारी मे घटना करने आये थे,जहाँ पर थाना बिलारी पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया। अवैध तमंचा के बारे मे बताया कि यदि कोई जनता का व्यक्ति इनका पीछा करता है तो यह लोग उसे तमंचा दिखाकर डराकर वापस कर देते है और रूपये लेकर भाग जाते है ।

मुरादाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को किया सम्मानित

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर वर्ल्ड कप में छाए रहने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में जहां शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, तो वही उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अमरोहा जनपद में एक मिनी स्टेडियम बनाने का भी आदेश पारित किया है, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद शमी ने अपने शहर ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, जिसके चलते उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। 

इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को मुरादाबाद मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया, कमिश्नर और डीआईजी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया। 

कमिश्नर कार्यालय पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया गया।मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि आप मेरी खुशी का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह सम्मान पाकर मुझे और मेरे परिवार को कितनी खुशी हो रही है, क्योंकि मेरी फैमिली कहीं भी नहीं जाती है किसी भी फंक्शंस में, आज मेरी फैमिली यहां आई है तो मैं भी काफी खुश हूं मेरी माता जी बहुत कम जाती है, और जहां तक सम्मान की बात है सीना चौड़ा हो जाता है अपने डिस्ट्रिक्ट में जब सम्मान मिलता है ।