*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर विकासपरक योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी*
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, सचिव सहित सभी जनपदीय अधिकारियों की बैठक कर विभिन्न विभागो द्वारा कराये जा रहे विकासपरक योजनाओं के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड सीखड़, कोन व नरायनपुर में सबसे कम प्रगति लाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अ धिकारियों, सचिव को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि आगामी 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित मानक के अनुसार अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि इस कार्य में आशा एएनएम व पंचायत सहायक को ग्रामवार लाभार्थियो की सूची आवंटित करते हुये घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया, तो वही जिलाधिकारी ने मझवा व पहाड़ी क्रमशः 82 व 83 प्रतिशत सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने पर दोनो खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को विशाल कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुये कम से कम 82 प्रतिशत से ऊपर आयुष्मान बनाना सुनिश्चित करायें इसके लिये गांवों में लगने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में ही प्रयास करे कि छूटे हुये लाभार्थियो को बुलाकर वहीं पर उनका कार्ड बना दिया जाय। बैठक में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में पंजीकृत श्रमिको की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि योजनान्तर्गत विभिन्न 18 विधाओं में प्रत्येक गांव में अभियान चलाकर लाभार्थियों को पंजीकृत कराये।
उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारो का भी पंजीकरण कराते हुये उन्हे लाभान्वित किया जाय। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि स्टार रैकिंग में कार्योपरान्त समयान्तर्गत तत्काल जियो टैगिंग सुनिश्चित करा दी जाय, कई योजनाओं में जियो टैगिंग समय से न होने कारण रैकिंग खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने 2022-23 में निर्माणाधीन शवदाह गृहो के प्रगति की समीक्षा करते हुये 2023-24 में नये स्वीकृत 14 शवदाह गृह के प्रारम्भ व प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में स्वीकृत बहुउद्देशीय पंचायत भवन की समीक्षा के दौरान कहा कि जहां पर प्रारम्भ न हुआ हो वहां दो दिवस के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करे और यदि कही जमीन विवाद प्रकरण हो तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी से समन्चय स्थापित कर 15 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में निस्तारण करा लें। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पंचायती राज विभाग, शौचालय सत्यापन, पंचायत सहायक द्वारा किये जा रहे रेट्रोफिटिंग सर्वेक्षण कार्य, स्टार रैकिंग आदि की समीक्षा की गयी। स्टार रैकिंग की समीक्षा के दौरान एडीओ पहाड़ी, हलिया, नरायनपुर, राजगढ़, जमालपुर में जियो टैगिंग कम होेने पर चेतावनी देते हुये दो दिवस के अन्दर जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया।
माॅडल गांव, जिला योजना अन्तर्गत निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति यथा शवदाह के प्लेटफार्म, राड कनेक्टिविटी, इण्टरलाकिंग, ग्राम सचिवालय में जन सेवा केन्द्र स्थापना की प्रगति, जीर्ण-शीर्ण, जर्जर, जोखिमपूर्ण पंचायत भवन, अन्य सार्वजनिक भवनो के ध्वस्तीकरण, जीपीडीपी 2024-25, मनरेगा, पीएमएवाईजी के अवशेष पूर्णता की प्रगति, 2022-23 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो के प्रगति की स्थिति, पोषण मिशन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आन्तरिक एवं बाह्य विद्युत संयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन मशीन, हाटकुक फूड योजना, हाटकुक योजनान्तर्गत क्रय किये गये बर्तन की स्थिति, पोषाहार वितरण आदि की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 298910 कनेक्शन निशुल्क निर्गत किये गये है।
उज्जवला लाभार्थियो को दीपावली के अवसर अब तक आधार प्रमाणीकरण कराते हुये 80940 लाभार्थियो को निशुल्क गैस भी वितरित कराया गया हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित 454080 में 69665 अन्त्योदय कार्ड धारको हेतु 9753.10 कुन्तल गेहूॅ, 14629.65 कुन्तल चावल तथा पात्र गृहस्थी परिवारो हेतु कुल 384415 कार्डो के 1684734 यूनिट हेतु 33695.68 कुन्तल गेहूॅ तथा 50542.02 कुन्तल चावल कुल 84236.70 कुन्तल आवंटित किया गया हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में यदि कही जमीन विवाद हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से एक तिथि निर्धारित कर सभी स्थलों पर राजस्व व ब्लाक के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के साथ उपस्थित होकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी विकास योजनाओं में गति प्रदान करे तथा नये छूटे हुये लाभार्थियो को शत प्रतिशत आवेदन कराते हुये योजनाओं से संतृप्त करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगान्तर त्रिपाठी, लालगंज भरत ला सरोज, चुनार चन्द्रभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Jan 09 2024, 16:39